herzindagi
image

71st National Film Awards: रानी मुखर्जी-विक्रांत मैसी के हाथ लग सकता है नेशनल फिल्म अवॉर्ड, जानें कब होगा ऐलान

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार यानी नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स को लेकर बज बना हुआ है। अवॉर्ड्स का ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं हुआ है। लेकिन, खबरों की मानें तो रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी इस बार इसके प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-01, 15:44 IST

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार यानी नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान कब होगा, इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले कुछ दिनों में 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो सकती है। पिछले साल 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं का ऐलान, 16 अगस्त, 2024 को हुआ था। पिछले साल यानी 2024 में साल 2022 में रिलीज हुई फिल्मों को अवॉर्ड्स दिए गए थे और इस साल, 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए ये अवॉर्ड्स दिए जाएंगे। खबरों की मानें तो रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी इस बार इसके प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं इसे लेकर अभी तक क्या-क्या अपडेट सामने आ रही हैं।

रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी की झोली में जा सकता है नेशनल फिल्म अवॉर्ड

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)


रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो सकती है। इस साल बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस की अवॉर्ड के लिए रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी, नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। रानी मुखर्जी को 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए और विक्रांत को फिल्म '12वीं फेल' के लिए यह अवॉर्ड मिल सकता है। 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में रानी मुखर्जी के परफॉर्मेंस को ऑडियन्स ने खूब पसंद किया था और फिल्म फिल्म '12वीं फेल' के लिए विक्रांत मैसी को भी जमकर तारीफ मिली थी। वहीं, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को साल 2023 में रिलीज हुई बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिल सकता है। हालांकि, अभी अधिकारिक ऐलान का इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें- धड़क 2 रिव्यू: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ने जीता दिल या फेरा उम्मीदों पर पानी? टिकट बुक करने से पहले पढ़े लें सोशल मीडिया पर क्या हैं रिएक्शन्स

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कई कैटेगरीज में दिए जाते हैं अवॉर्ड्स

national film awards 71st details

बता दें कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कई कैटेगरीज में अवॉर्ड्स दिए जाते हैं। यह देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरुस्कारों में से एक है और ऐसे में हर कलाकार को इसे पाने का इंतजार रहता है। बेस्‍ट हिंदी फिल्‍म, बेस्‍ट डायरेक्‍टर, बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर, बेस्‍ट पॉपुलर फिल्‍म अवॉर्ड, बेस्‍ट फीचर फिल्‍म, बेस्‍ट एक्‍टर, बेस्‍ट एक्‍ट्रेस, बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (फीमेल), बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (मेल) और स्पेशल मेंशन समेत कई अवॉर्ड्स दिए जाते हैं।

यह विडियो भी देखें


यह भी पढ़ें- 70th National Film Awards: दिग्‍गज अभ‍िनेता मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, जानें और कौन-कौन हुआ सम्मानित

आपका पसंदीदा एक्टर या फिल्म कौन-सी है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।