
महज 11 साल की लीना रफीक ने ऐसा काम किया है जो बड़े से बड़े लोग को भी करने से पहले सोचना पड़ेगा। ऐसे में 11 साल की इस बच्ची की हौसले पर हम सभी को गर्व करना चाहिए। बता दें कि लीना रफीक ने AI की मदद से एक ऐसा ऐप तैयार किया है जिसकी जरिए आंख के रोगों का पता लगाया जा सकेंगा।
इस ऐप को बनाना इतना आसान नहीं था। लीना रफीक ने आईफोन की सहायता से अनूठी स्कैनिंग विधि वाला एक एप्लिकेशन बनाया है। इसकी मदद से आप आसानी से आंखों में होने वाली दिक्कत का पता लगा सकती हैं। लीना ने एप्लिकेशन को 'ओग्लर आईस्कैन' का नाम दिया है।
यह डिवाइस कैसे काम करेगा इसके बारें में लीना रफीक ने एक वीडियो शेयर करके जानकारी दी हैं। ऐसे में आप भी इस वीडियो को पूरा देखकर सीख सकती हैं कि आखिर कैसे ये डिवाइस काम करता है। उनके इस वीडियों को हमने आपके साथ शेयर किया है। लीना रफीक ने अपने linkedin अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया था। लीना आगे यह भी बताया है कि ये डिवाइस किसी भी प्रकाश विस्फोट के मुद्दों की भी पहचान करता है। (आर्टिस्ट विशाली बावा ने अपने सपने को पूरा करने के लिए नहीं रखें कभी कदम पीछे)
इसे भी पढ़ें :हफ्ते में दो दिन पढ़ाई करके यूपीएससी किया क्रैक, आप भी लीजिए IRS ऑफिसर देवयानी सिंह से इंस्पिरेशन
लीना रफीक ने आगे यह भी कहा हैं कि- उनके इस ऐप को अभी ऐप स्टोर पर अंडर रिव्यू मिला हुआ है। ऐसे में वह उस दिन का इंतजार कर रही हैं जब लोग उनकी इस ऐप का इस्तेमाल करेंगे और उन्हें अच्छी रिव्यू मिलेगा। लीना के लिए इतना कुछ करना इतना भी आसान नहीं था। ऐसे में उन्होंने मेहनत की और हार नहीं माना। यहीं कारण है कि महज 11 साल की उम्र में उन्होंने इस डिवाइस को बनाने में सफलता प्राप्त की हैं।
इसे भी पढ़ें :IAS अंकिता चौधरी के पिता करते हैं चीनी की मिल में काम, जानें कैसे बनीं अफसर
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Photo Credit: HerZindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।