यूपीएससी परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस एग्जाम को क्रैक करना बहुत कठिन होता है। हर साल कई सारे स्टूडेंट इस परीक्षा की तैयारी करते हैं और सिर्फ कुछ ही इसे क्लियर कर पाते हैं। IRS ऑफिसर देवयानी सिंह ने कम समय में सफलता हासिल करके सभी के सामने यह मिसाल पेश की है। चलिए जानते हैं की IRS ऑफिसर देवयानी सिंह की सक्सेस स्टोरी।
कहां से पूरी की है देवयानी सिंह ने पढ़ाई?
देवयानी हरियाणा के महेंद्रगढ़ की रहने वाली हैं। देवयानी ने चंडीगढ़ के एसएच सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की। अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद देवयानी ने साल 2014 में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी के गोवा कैंपस के इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग कोर्स में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था। इसके बाद देवयानी ने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।
फाइनल लिस्ट से हुई बाहर
View this post on Instagram
इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद देवयानी ने जब यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी तो उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।(IAS अधिकारियों को मिलती हैं कौन-कौन सी सुविधाएं) लगातार तीन बार साल 2015, 2016 और 2017 के यूपीएससी एग्जाम में फेल होने के बाद चौथे प्रयास में जाकर उन्होंने सफलता हासिल की।
View this post on Instagram
देवयानी शुरुआती दो प्रयासों में यूपीएससी प्रीलिम्स को क्लियर नहीं कर पाई थी। यूपीएससी एग्जाम के तीसरे प्रयास में वह इंटरव्यू राउंड तक तो पहुंच गई, लेकिन फाइनल लिस्ट में उनका नाम नहीं आया। फिर भी उन्होंने अपनी मेहनत और प्रयासों को कम नहीं किया।
इसे भी पढ़ें-सिर्फ 22 साल की उम्र में ऐसे बनी स्वाति मीणा आईएएस अफसर, आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन
मेहनत से मिली देवयानी को 11वीं रैंक
असफलताओं को देखने के बावजूद देवयानी ने हार नहीं मानी और साल 2018 में अपना चौथा अटेंप्ट दिया। इस प्रयास में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर लिया और ऑल इंडिया में 222 वीं रैंक हासिल की। (IAS, IPS और IFS की रैंक कैसे होती है निर्धारित) देवयानी को उनकी रैंक के मुताबिक, सेंट्रल ऑडिट विभाग में नियुक्त किया गया और उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई।
View this post on Instagram
देवयानी अपनी रैंक से खुश नहीं थी, इसलिए उन्होंने एक बार और यूपीएससी की परीक्षा देने का मन बनाया और फिर वह हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही एग्जाम की तैयारी कर पाती थी। इतने कम समय में तैयारी करने के बाद भी उन्हें साल 2019 में यूपीएससी एग्जाम को पास कर लिया और ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल कर ली। इसके बाद उन्हें आईआरएस ऑफिसर का पद हासिल हुआ।
इसे भी पढ़ें-स्कूल के दौरान फेल हुए ये बच्चे बड़े होकर कैसे बन गए IAS?
आपको देवयानी की इंस्पिरेशनल स्टोरी जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों