सिरदर्द एक आम समस्या है, इसे लोग बीमारी में काउंट ही नहीं करते हैं। कोई कहता है कि सिर में दर्द है, तो हम हल्के में लेते हैं। अक्सर यह कहते हुए सुना होगा कि गोली ले लो, या चाय पी लो सिर का दर्द छूमंतर हो जाएगा। लेकिन कभी कभी सिर में ऐसा दर्द होता है कि हम इस दर्द से दो चार हो जाते हैं। इसके कई कारण होते हैं, जैसे कभी तनाव, कभी थकान, नींद की कमी वगैरह वगैरह। लेकिन क्या आपने कभी ख्याल में लाया है कि ब्रेन ट्यूमर भी इसका कारण हो सकता है। आइए जानते हैं, कि क्या सच में बार-बार सिरदर्द होना ब्रेन ट्यूमर की निशानी हो सकती है। चलिए जानते हैं इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट से Dr Amit Upadhyay, Senior Consultant - oncology & hemato-oncology, PSRIhospital, इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।
क्या बार-बार सिरदर्द होना ब्रेन ट्यूमर की निशानी है?
एक्सपर्ट बताते हैं कि सिरदर्द के कई कारण होते हैं, लेकिन यह दर्द बार-बार होने लगे, उसकी इंटेंसिटी बढ़ जाए,या साथ में कुछ और लक्षण नजर आए तो, यह ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है । इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। जानते हैं कब इससे सावधान होना चाहिए।
एक्सपर्ट बताते हैं कि लगभग 50 से 60 फीसदी ब्रेन ट्यूमर के मरीजों में सिरदर्द एक लक्षण होता है। ब्रेन ट्यूमर कई तरह के हो सकते हैं, और ट्यूमर का व्यवहार अलग हो सकता है।
अगर ट्यूमर दिमाग के पिछले हिस्से में है,, तो सिरदर्द अक्सर गर्दन के पीछे के हिस्से में महसूस हो सकता है।
अगर ट्यूमर दिमाग के अगले हिस्से में हैं, तो दर्द साइनस के दर्द जैसा महसूस हो सकता है, यानी माथे और चेहरे के आसपास
ब्रेन ट्यूमर के सिरदर्द की खासियत यह है कि यह अक्सर सुबह-सुबह तेज होता है।दर्द इतना तेज हो सकता है कि आपकी नींद भी खुल जाए। यह एक टिपिकल कैरेक्टर है, जो सामान्य सिरदर्द से अलग करता है।
यह भी पढ़ें-वजाइना के लिए हेल्दी डाइट क्यों जरूरी है? एक्सपर्ट से जानें
कब हो सावधान?
सामान्य सिरदर्द आमतौर पर एक दवा लेने से ठीक हो जाता है, लेकिन ट्यूमर से जुड़ा सिरदर्द लगातार बढ़ता जाता है और समय के साथ बदतर हो जाता है। अगर आपको लंबे समय से ऐसा सिरदर्द हो रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ, या समय के साथ गंभीर हो रहा है, तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल न करें।
आगे एक्सपर्ट बताते हैं कि हर ब्रेन ट्यूमर कैंसर नहीं होता है। कई ट्यूमर नॉर्मल लोकल होते हैं, जो अपनी ही जगह पर रहते हैं और पूरे ब्रेन में नहीं फैलते हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि आपको सिरदर्द बना रहता है, तो जितना जल्दी हो डॉक्टर से मिलें। जितनी जल्दी बीमारी पकड़ में आएगी, उतनी ही जल्दी बेहतर और संभव इलाज होगा।
यह भी पढ़ें-गर्मियों में मुंह में छाले क्यों हो जाते हैं? एक्सपर्ट से जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों