कैसे पता करें कि वजाइना हेल्दी है या किसी गंभीर बीमारी की हो चुकी है शुरुआत? डॉक्टर से समझें

क्या आपके वजाइनल डिस्चार्ज से मछली जैसी गंध आती है लेकिन आप इसे नॉर्मल समझकर नजरअंदाज कर रही हैं? क्या आपको पता है कि वजाइना से जुड़े कई ऐसे संकेत हैं, जो बताते हैं कि वजाइना हेल्दी है या किसी गंभीर बीमारी की शुरुआत हो चुकी है, इनके बारे में गायनेकोलॉजिस्ट से जानते हैं।
image

क्या आपके वजाइनल डिस्चार्ज से मछली जैसी गंध आती है लेकिन आप इसे नॉर्मल समझकर नजरअंदाज कर रही हैं? क्या आपको पता है कि वजाइना से जुड़े कई ऐसे संकेत हैं, जो बताते हैं कि वजाइना हेल्दी है या किसी गंभीर बीमारी की शुरुआत हो चुकी है, इन संकेतों को समय रहते पहचानना जरूरी है।

महिलाओं के लिए जितना जरूरी किसी और बॉडी पार्ट की देखभाल करना है, उतना ही जरूरी वजाइनल हेल्थ और इंटिमेट हाइजीन का ध्यान रखना भी है। यह न केवल रिप्रोडक्विट हेल्थ, बल्कि आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए भी अहम है। वजाइना में इंफेक्शन या अन्य लक्षण किसी गंभीर बीमारी की संकेत भी हो सकते हैं। यह महिलाओं के रिप्रोडक्टिव सिस्टम का एक अहम हिस्सा है। ऐसे में इसका खास ध्यान रखना और जरूरी हो जाता है। बहुत सी महिलाएं यह नहीं जान पाती हैं कि उनकी वजाइना हेल्दी है या उसमें कोई संक्रमण या गंभीर बीमारी की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन, कुछ खास लक्षणों को पहचान कर आप आसानी से यह पता कर सकती है और किसी बड़ी मुश्किल से बच सकती हैं। यह जानकारी, डॉक्टर अदिति बेदी दे रही हैं। वह एक कंसल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट और आब्स्टिट्रिशन हैं।

मैं कैसे पता कर सकती हूं कि वजाइना हेल्दी है या नहीं?

How do I make sure my private area is healthy

  • अगर वजाइना से हल्का, सफेद और क्लियर डिस्चार्ज हो रहा है, तो यह बिल्कुल नॉर्मल है और हेल्दी वजाइना का संकेत है। याद रखें कि नॉर्मल डिस्चार्ज वजाइना का खुद को क्लीन रखने का एक तरीका है।
  • अगर आपको पेशाब करते वक्त तेज दर्द, जलन या खुजली महसूस हो रही है, तो यह अनहेल्दी वजाइना का संकेत है। वजाइना या यूरिनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन होने के कारण ऐसा हो सकता है। वहीं, यूरिन का नॉर्मली पास होना हेल्दी वजाइना का संकेत है।
  • हेल्दी वजाइना से किसी भी तरह की स्मैल नहीं आती है। अगर वजाइना या वजाइनल डिस्चार्ज से फिश जैसी बदबू आ रही है, तो यह वजाइनल इंफेक्शन का संकेत हो सकता है।
  • अगर आपको वजाइना में कोई सिस्ट महसूस हो रही है या वजाइना से असमान्य रूप से ब्लड आ रहा है, तो यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।
  • हेल्दी वजाइना में खुजली, जलन या रैशेज नहीं होते हैं। यह फंगल इंफेक्शन या एलर्जी का संकेत हो सकता है।
  • अगर पीरियड्स रेगुलर हो रहे हैं, दर्द या हैवी ब्लीडिंग नहीं हो रही है या ब्लड क्लॉट्स नहीं आ रहे हैं, तो यह हेल्दी यूट्रस और वजाइना का संकेत है।
यह भी पढ़ें- वजाइनल डिस्चार्ज से जुड़ी ये बातें हर महिला को पता होनी चाहिए

Is it healthy for a woman to always be wet

  • वजाइनल डिस्चार्ज का रंग भूरा, पीला या इसका बदबूदार होना इंफेक्शन या एसटीडी का संकेत हो सकता है।
  • अगर आपको पीरियड्स के बीच में अचानक से ब्लीडिंग हो रही है, तो यह सर्वाइकल कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है।
  • वहीं, अगर सेक्शुअल रिलेशन के दौरान आपको वजाइना में तेज दर्द या बहुत दिक्कत महसूस हो रही है, तो यह एंडोमेट्रियोसिस, वजाइनल ड्राईनेस या इंफेक्शन के कारण हो सकता है।

यह भी पढ़ें- क्या आपके वजाइनल डिस्चार्ज से फिश जैसी स्मैल आती है? जानें कारण

वजाइन हेल्थ से जुड़े किसी भी संकेत को नजरअंदाज न करें और इंटिमेट हाइजीन पर भी पूरा ध्यान दें।अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या वजाइना से डिस्चार्ज होना नॉर्मल है?

    वजाइना से क्लियर और बिना स्मैल का डिस्चार्ज होना नॉर्मल है। अगर डिस्चार्ज में तेज गंध आए, दर्द हो और इसका रंग बदले, तो सावधान होने की जरूरत है।