गर्भावस्था का आखिरी महीना किसी भी स्त्री के लिए काफी परेशानीभरा हो सकता है। दरअसल, इस महीने में महिला के गर्भ में बच्चे का साइज काफी बढ़ जाता है और उसे काफी दर्द का भी अहसास होता है। अगर गर्भावस्था के आखिरी महीने में होने वाली समस्याओं की बात की जाए, तो इस माह में महिलाओं को सबसे ज्यादा समस्या नींद को लेकर होती है। आखिरी महीने में प्रसव के तनाव से लेकर गर्भ का साइज बढ़ जाने के कारण महिला को सोने में काफी समस्या होती है।
यूं तो यह समस्या प्रसव के बाद खुद-ब-खुद ठीक हो सकती है, लेकिन आखिरी माह में नींद की कमी स्त्री को काफी परेशान कर सकती है। ऐसे में अपनी और गर्भस्थ शिशु की देखभाल करने और अच्छी नींद लेने के लिए योग का सहारा लिया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में योगा विशेषज्ञ और वुमन हेल्थ रिसर्च फाउंडेशन की प्रेसिडेंट डॉ नेहा वशिष्ट कार्की आपको बता रही हैं कि गर्भावस्था के आखिरी माह में एक अच्छी नींद लेने के लिए आप किन योगासनों का अभ्यास कर सकती हैं-
अगर गर्भावस्था में अच्छी नींद के लिए योग की बात हो तो महिला को योग निद्रा का अभ्यास अवश्य करना चाहिए। यह आपके शरीर से लेक मन-मस्तिष्क को शांति का अहसास करवाएगा।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: अगर चाहती हैं कि रात में आए गहरी नींद तो आजमाएं ये 10 उपाय
गर्भावस्था के आखिरी माह में शंशाकासन महिलाओं को बेहद लाभ पहुंचाता है। हालांकि, इस दौरान महिला को कुछ बदलाव करने होते हैं। मसलन, शंशाकासन के दौरान अपने मुख को आगे की ओर जमीन से टच किया जाता है, लेकिन गर्भावस्था के आखिरी माह में ऐसा नहीं करना चाहिए। बल्कि आगे बहुत सारे तकिए या गद्दे रखकर सिर को वहां पर रखें।(आखिर प्रेगनेंसी में क्यों होती है खुजली)
इसे भी पढ़ें: पीसीओडी से परेशान महिलाएं रोजाना करें ये योगासन, जल्द कंट्रोल होगी समस्या
गर्भावस्था के आखिरी माह में बेहतर नींद के लिए प्राणायाम करना काफी अच्छा माना जाता है। इसके लिए आप शुरूआत ओम् चैंटिंग से करें। इसके बाद आप करीबन 20-30 मिनट तक अनुलोम विलोम का अभ्यास करें। इसके अलावा, आपको भ्रामरी प्राणायामकरना चाहिए। वहीं, अगर डिलीवरी गर्मियों की है तो प्राणायाम करते हुए शीतली और शीतकारी प्राणायाम का अभ्यास करें। वहीं, अगर डिलीवरी सर्दियों की है तो आपको उज्जैयी प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, videohive
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।