herzindagi
natraj aasan benefits for health of women

नटराजासन का अभ्यास करते समय जरूर बरतें ये सावधानियां

बॉडी को बेहतर तरीके से बैलेंस करने में नटराजासन का अभ्यास करना काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, अगर आप इसका अभ्यास कर रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी सावधानियों को अवश्य बरतना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-02-19, 13:00 IST

योग आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का बेहतर तरीके से ख्याल रखने में मदद करता है। ऐसे कई योगासन हैं, जिनका नियमित अभ्यास करके आप खुद को स्वस्थ रख सकते हैं। इन्हीं में से एक है नटराजासन।

इसे भगवान नटराज की विशेष मुद्रा माना जाता हैं। यूं तो नटराजासन का अभ्यास करके आपको कई लाभ मिल सकते हैं, लेकिन इसे बॉडी बैलेंसिंग और मेंटल हेल्थ के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। साथ ही साथ, यह आपकी बॉडी पेन को कम करने में मददगार है। जिन लोगों को बैड बॉडी पोश्चर की शिकायत रहती है, उन्हें भी इस आसन के अभ्यास से फायदा मिल सकता है।

हो सकता है कि आपने भी नटराजासन का अभ्यास करने का मन बनाया हो। लेकिन यह बेहद जरूरी है कि आप इसे सही तरह से परफॉर्म करें। अगर आप नटराजासन का अभ्यास करते हुए गलतियां करते हैं तो इससे आप खुद को चोटिल कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में योगा विशेषज्ञ और वुमन हेल्थ रिसर्च फाउंडेशन की प्रेसिडेंट डॉ नेहा वशिष्ट कार्की आपको नटराजासन से जुड़ी कुछ सावधानियों के बारे में बता रही हैं-

खुद से ना करें प्रैक्टिस

natraj asan benefits

अगर आप योग में एक बिगनर हैं तो कभी भी नटराजासन (नटराजासन के फायदे ) का अभ्यास खुद से करने की कोशिश ना करें। दरअसल, इस आसन के अभ्यास के दौरान आपको एक पैर पर खड़े होकर अपनी बॉडी को बैलेंस करना होता है।

एक बिगनर के लिए ऐसा करना थोड़ा कठिन हो सकता है। इससे आपके गिरने की संभावना भी कई गुना बढ़ जाती है। इसलिए कोशिश करें कि आप नटराजासन का अभ्यास आप हमेशा एक्सपर्ट की देख-रेख में ही करें।

चोट लगने पर करें अवॉयड

natraj aasan health benefits

यूं तो पूरी बॉडी के लिए नटराजासन का अभ्यास करना अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर आपकी कमर में दर्द है या फिर टखने में चोट लगी है। इसके अलावा, अगर आपका कोई ऑपरेशन हुआ है तो ऐसे में आपको इस आसन को अवॉयड करना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

natraj asan is good for health

लो ब्लड प्रेशर होने पर ना करें अभ्यास

अगर आपको लो ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है तो आपको नटराजासन का अभ्यास करने से बचना चाहिए। दरअसल, लो ब्लड प्रेशर होने पर व्यक्ति को चक्कर आते हैं और ऐसे में बॉडी को बैलेंस करना काफी मुश्किल हो जाता है।

इसके अलावा, अगर किसी व्यक्ति को सिर में तेज दर्द हो रहा है, उनके लिए भी नटराजासन का अभ्यास करना काफी कठिन हो सकता है। इस स्थिति में हमेशा पहले एक्सपर्ट से सलाह लें और उसके बाद ही नटराजासन का अभ्यास करें।

इसे जरूर पढ़ें: योग से बढ़ती उम्र में भी जवां दिख सकती हैं आप, रोजाना सिर्फ 10 मिनट करें

करें थोड़ी स्ट्रेचिंग

natraj aasan benefits for women

अगर आप नटराजासन का अभ्यास करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको पहले थोड़ी स्ट्रेचिंग करनी चाहिए। अगर आप चाहें तो नटराजासन के अभ्यास से पहले उष्ट्रासन, वृक्षासन, धनुरासन, हनुमानासन और वीरभद्रासन (वीरभद्रासन के फायदे ) जैसे कुछ आसनों का अभ्यास कर सकते हैं। इससे आपके लिए नटराजासन का अभ्यास करना काफी आसान हो जाएगा। साथ ही, बेहतर रिजल्ट भी मिलेंगे।

खाली पेट करें अभ्यास

यूं तो ऐसे कई आसन होते हैं, जिन्हें खाना खाने के बाद भी किया जा सकता है। मसलन, आप वज्रासन और शवासन को खाना खाने के बाद किया जा सकता है। लेकिन जब बात नटराजासन की होती है तो इसे खाली पेट ही करना चाहिए। अगर आप खाना खाने के बाद इसका अभ्यास करते हैं तो इससे आपको परेशानी हो सकती है।

तो अब आप भी नटराजासन से जुड़ी इन छोटी-छोटी सावधानियों को बरतें और योगाभ्यास का पूरा लाभ उठाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।