भारत डायबिटीज बीमारी की राजधानी बन चुका है। डायबिटीज एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है। इसे दवाओं के साथ लाइफस्टाइल में बदलाव करके सिर्फ मैनेज किया जा सकता है। यानी आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा, लेकिन आपने जैसे ही खराब लाइफस्टाइल अपनाया वैसे ही आपका शुगर बढ़ने लगेगा। अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन के मुताबिक डायबिटीज के मरीजों के लिए फिजिकल एक्टिविटी खासकर चलना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। संगठन ने यह भी बताया है कि कितने कदम चलना फायदेमंद हो सकता है। हम आपको इस आर्टिकल में इस बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।
डायबिटीज के मरीजों को कितने कदम चलना चाहिए
जानकारी के मुताबिक जो लोग ज्यादा एक्टिव रहते है, उनमें डायबिटीज होने का खतरा काफी हद तक काम हो जाता है। एक्टिव रहने का सबसे असरदार तरीका है चलना। खासकर आप तेज या नियमित गति से चलते हैं, तो डायबिटीज का खतरा कम हो जाता है।
रोजाना 10,000 कदम चलना फायदेमंद साबित हो सकता है। लेकिन यह व्यक्ति की स्थिति और फिटनेस लेवल पर निर्भर करता है। अगर 10,000 कदम चलना मुश्किल लगता है तो कम से कम 30 मिनट की तेज गति वाली वॉक जरूर करना चाहिए।
अगर एक साथ 30 मिनट चलना कठिन लगता है, तो वॉक को तीन हिस्सों में बांटकर सुबह 10 मिनट, दोपहर 10 मिनट और शाम को 10 मिनट चलना चाहिए।
यह भी पढ़ें-बदलते मौसम में डायबिटीज पेशेंट्स इस तरह रखें खुद का ख्याल, कंट्रोल में रहेगी शुगर
रोजाना वॉकिंग करने के फायदे
- रोजाना वॉकिंग करने से शरीर की ग्लूकोस मेटाबॉलिज्म बेहतर होती है।
- इंसुलिन की कार्यक्षमता बढ़ती है जिससे शुगर लेवल को नियंत्रित करना आसान हो जाता है।
- वहीं जवाब चलते हैं तो वजन घटाने में मदद मिलती है इससे भी डायबिटीज मैनेजमेंट होता है।
- मानसिक तनाव कम होता है, जो डायबिटीज को बढ़ाने वाला एक अहम कारण है।
वाकिंग को अपनी डेली लाइफ का हिस्सा कैसे बनाएं?
- दिन की शुरुआत हल्की वॉक से करें।
- लिफ्ट की जगह सीढ़ीओं का चुनाव करें।
- लंच के बाद कम से कम 10 मिनट टहलने की आदत डालें।
- हर घंटे दो से तीन मिनट खड़े होकर टहलें।
- घर में पालतू कुत्ता है, तो उसे रोजाना टहलाने को ले जाएं।
यह भी पढ़ें-थायराइड में भी वजन कम करना नहीं होगा मुश्किल, बस इन टिप्स को जरूर करें फॉलो
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों