बिग बॉस सीजन 13 को खत्म हुए लगभग 2 महीने हो चुके हैं। इन दो महीनों में बिग बॉस के लगभग सारे कंटेस्टेन्ट अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो चुके हैं। बिग बॉस के छठी फाइनलिस्ट आरती सिंह भी अपनी लाइफ में काफी बिजी हो गई हैं। जब से आरती सिंह बिग बॉस हाउस से बाहर आई हैं वह अपनी फैमिली के साथ हैं। आरती सिंह फैमिली जे साथ एन्जॉय करने के साथ ही अपनी सेहत पर भी ध्यान दे रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि जैसे 28 दिनों में उन्होंने अपना 5 किलो वजन कम कर लिया है।
आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तसवीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में उन्होंने एक पुरानी और एक नई तस्वीर को मर्ज किया है। एक में before एक में after लिखा है। आरती ने इस तस्वीर के जरिये ये बताने की कोशिश की है कि कैसे मात्र 28 दिनों में उन्होंने अपना 5 किलो वजन कम कर लिया है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 कंटेस्टेंट आरती सिंह ने कहा, 'रेप की कोशिश की बात बताने पर तीन दिन तक मेरी मां ने नहीं खाया था खाना'
आरती ने तस्वीर के साथ एक बड़ा सा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है, ' 15 मार्च से मैंने वेट लॉस ट्रेनिंग शुरू की थी। आज 12 अप्रैल हुई है। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा 5 किलो वजन कम हो गया है। इसके लिए मैन पत्थर नही तोड़े बल्कि 50 मिनट योग और 40 मिनट वॉक करके अपना वजन कम किया है। '
इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस-13 की आरती सिंह के अलावा गोविंदा के परिवार ने बॉलीवुड को दिए हैं ये 8 बेहतरीन एक्टर
आरती ने आगे लिखा, ' उस दौरान मुझे सब से ज्यादा late night craving से जूझना पड़ा। मैं खाने को लेकर बहुत ही इमोशनल हूँ। जो मुझे पसंद है उससे समझौता नहीं कर सकती। कुछ लोग वजन कम करने के लिए ऐसा कर लेते हैं। मैं उन्हें एप्रिशिएट करना चाहूंगी। हो सकता है कि वह ज्यादा तेजी से वजन घटा पाने में कामयाब भी हो जाते होंगे मगर, में धीरे से ही सही खुद को मेंटेन रख लूंगी। हो सकता है, मुझे एक महीना ज्यादा लगे मगर, अपनी पसंद की चीजों से समझौता नहीं करना पड़ेगा।'समीर सोनी ने आरती सिंह को किया सपोर्ट, सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ कही ये बड़ी बात
गौरतलब है, आरती सिंह बिग बॉस 13 में ज्यादा खाने और बिल्कुल वर्कआउट न करने के लिए फेमस थीं। कि बार पारस छाबड़ा ने उन्हें एक्सरसाइज करने की कोशिश भी की मगर आरती ने कभी इसमें इंटरेस्ट नहीं दिखाया। आरती सिंह ने बिग बॉस हाउस के अंदर 8 किलो वजन बढ़ाया था।
आरती जब से बिग बॉस हाउस के बाहर निकली हैं तब से उन्होंने वजन कम करने की ठान ली है। आरती ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिनमें वह जिम में वर्कआउट करते दिख रही हैं।क्या आरती सिंह को है सिद्धार्थ शुक्ला से One Sided Love
आरती को इतना मेहनत करते देख कहा जा सकता है कि वह जल्द ही अपना बढ़ा हुआ वजन कम करने में सफल हो जाएंगी। इतना ही नहीं वह पहले से और भी खूबसूरत दिखने लगेंगी।
आपको बतादें की आरती जब बिग बॉस हाउस में थी तो उनकी शादी को लेकर बहुत चर्चा थी। यहां तक कि जब आरती सिंह की भाभी कश्मीर शाह बिग बॉस हाउस के अंदर आईं तो उन्होंने आरती से बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला से उनकी शादी की बात चलाई थी। मगर, आरती ने यह कह कर की सिद्धार्थ केवल उनके अच्छे दोस्त हैं। शादी से इनकार कर दिया था।ननद आरती सिंह की शादी के दावे को भाभी कश्मीरा शाह ने नकारा, बताई सच्चाई
हो सकता है कि वजन कम कर आरती अपनी शादी की तैयारी कर रही हों। हम तो आरती को इस ट्रेनिंग के लिए all the best ही कहेंगे।
बिग बॉस सीजन 13 को खत्म हुए लगभग 2 महीने हो चुके हैं। इन दो महीनों में बिग बॉस के लगभग सारे कंटेस्टेन्ट अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो चुके हैं। बिग बॉस के छठी फाइनलिस्ट आरती सिंह भी अपनी लाइफ में काफी बिजी हो गई हैं। जब से आरती सिंह बिग बॉस हाउस से बाहर आई हैं वह अपनी फैमिली के साथ हैं। आरती सिंह फैमिली जे साथ एन्जॉय करने के साथ ही अपनी सेहत पर भी ध्यान दे रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि जैसे 28 दिनों में उन्होंने अपना 5 किलो वजन कम कर लिया है।
आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तसवीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में उन्होंने एक पुरानी और एक नई तस्वीर को मर्ज किया है। एक में before एक में after लिखा है। आरती ने इस तस्वीर के जरिये ये बताने की कोशिश की है कि कैसे मात्र 28 दिनों में उन्होंने अपना 5 किलो वजन कम कर लिया है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 कंटेस्टेंट आरती सिंह ने कहा, 'रेप की कोशिश की बात बताने पर तीन दिन तक मेरी मां ने नहीं खाया था खाना'
आरती ने तस्वीर के साथ एक बड़ा सा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है, ' 15 मार्च से मैंने वेट लॉस ट्रेनिंग शुरू की थी। आज 12 अप्रैल हुई है। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा 5 किलो वजन कम हो गया है। इसके लिए मैन पत्थर नही तोड़े बल्कि 50 मिनट योग और 40 मिनट वॉक करके अपना वजन कम किया है। '
इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस-13 की आरती सिंह के अलावा गोविंदा के परिवार ने बॉलीवुड को दिए हैं ये 8 बेहतरीन एक्टर
आरती ने आगे लिखा, ' उस दौरान मुझे सब से ज्यादा late night craving से जूझना पड़ा। मैं खाने को लेकर बहुत ही इमोशनल हूँ। जो मुझे पसंद है उससे समझौता नहीं कर सकती। कुछ लोग वजन कम करने के लिए ऐसा कर लेते हैं। मैं उन्हें एप्रिशिएट करना चाहूंगी। हो सकता है कि वह ज्यादा तेजी से वजन घटा पाने में कामयाब भी हो जाते होंगे मगर, में धीरे से ही सही खुद को मेंटेन रख लूंगी। हो सकता है, मुझे एक महीना ज्यादा लगे मगर, अपनी पसंद की चीजों से समझौता नहीं करना पड़ेगा।'समीर सोनी ने आरती सिंह को किया सपोर्ट, सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ कही ये बड़ी बात
गौरतलब है, आरती सिंह बिग बॉस 13 में ज्यादा खाने और बिल्कुल वर्कआउट न करने के लिए फेमस थीं। कि बार पारस छाबड़ा ने उन्हें एक्सरसाइज करने की कोशिश भी की मगर आरती ने कभी इसमें इंटरेस्ट नहीं दिखाया। आरती सिंह ने बिग बॉस हाउस के अंदर 8 किलो वजन बढ़ाया था।
आरती जब से बिग बॉस हाउस के बाहर निकली हैं तब से उन्होंने वजन कम करने की ठान ली है। आरती ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिनमें वह जिम में वर्कआउट करते दिख रही हैं।क्या आरती सिंह को है सिद्धार्थ शुक्ला से One Sided Love
आरती को इतना मेहनत करते देख कहा जा सकता है कि वह जल्द ही अपना बढ़ा हुआ वजन कम करने में सफल हो जाएंगी। इतना ही नहीं वह पहले से और भी खूबसूरत दिखने लगेंगी।
आपको बतादें की आरती जब बिग बॉस हाउस में थी तो उनकी शादी को लेकर बहुत चर्चा थी। यहां तक कि जब आरती सिंह की भाभी कश्मीर शाह बिग बॉस हाउस के अंदर आईं तो उन्होंने आरती से बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला से उनकी शादी की बात चलाई थी। मगर, आरती ने यह कह कर की सिद्धार्थ केवल उनके अच्छे दोस्त हैं। शादी से इनकार कर दिया था।ननद आरती सिंह की शादी के दावे को भाभी कश्मीरा शाह ने नकारा, बताई सच्चाई
हो सकता है कि वजन कम कर आरती अपनी शादी की तैयारी कर रही हों। हम तो आरती को इस ट्रेनिंग के लिए all the best ही कहेंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों