ब्राइडल हल्दी लुक के लिए साड़ी रहेगी परफेक्ट, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

साड़ी लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप सेलेब्रिटी लुक को फॉलो कर सकते हैं।

yellow colour saree designs for bridal haldi

साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है और इसके लिए आपको कई डिजाइंस भी देखने को मिल जाएंगे। वहीं शादी का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है और इससे जुड़े प्री-वेडिंग फंक्शन जैसे हल्दी सेरेमनी भी अहम दिन होता है।

इस दिन के लिए अक्सर येलो कलर के कपड़े पहने जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं हल्दी लुक में खास दिखने के लिए साड़ी के कुछ स्टाइलिश डिजाइंस। साथ ही बताएंगे इन ब्राइडल हल्दी लुक्स को स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स।

मिरर वर्क साड़ी डिजाइन

देखने में मिरर वर्क काफी फैंसी लुक देने में मदद करता है। इस तरह का डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस खूबसूरत साड़ी डिजाइनर अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप चांदबाली इयररिंग्स पहन सकती हैं।इसे भी पढ़ें:आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल

मल्टी शेड साड़ी डिजाइन

सिंपल हल्दी लुक में कलर्स को शामिल करना चाहती हैं तो इस तरीके के मल्टी-कलर लेस वर्क और हैवी मल्टी कलर ब्लाउज वर्क के साथ पीले रंग की प्लेन साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके की खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर पल्लवी जयपुर द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की शिफॉन साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरीके की साड़ी के साथ आप मेकअप को न्यूट्रल कलर कॉम्बिनेशन का चुनें।इसे भी पढ़ें:Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

रफल साड़ी डिजाइन

आजकल रफल साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में अपने हल्दी लुक को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीके के डिजाइन की साड़ी को पहन सकती हैं। इस तरह का साड़ी लुक आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के साड़ी लुक के साथ आप बालों के लिए मेसी लुक वाला हेयर स्टाइल या सिंपल स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें।

अगर आपको ब्राइडल हल्दी लुक एक लिए साड़ी के ये स्टाइलिश डिजाइंस और इनसे जुड़े कुछ खास स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP