बबल ब्रेड हेयर स्टाइल के ये लेटेस्ट डिजाइंस वेडिंग के लिए कर सकती हैं ट्राई

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए चेहरे और ऑउटफिट के हिसाब से ही हेयर स्टाइल को चुनना चाहिए। 

bubble braid hairstyles for wedding function hindi

स्टाइलिश और मॉडर्न स्टाइलिंग करना किसे पसंद नहीं होता है? इसके लिए हम आए दिन नए से नए लुक्स को ट्राई करना भी पसंद करते हैं। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड्स बदल रहे हैं और फैशन की बात करें तो ऑउटफिट चुनने के बाद बारी आती है परफेक्ट स्टाइलिंग की।

आजकल बबल हेयर स्टाइल काफी चलन में नजर आ रहे हैं।इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं बबल हेयर स्टाइल के कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइंस जिसे आप किसी भी शादी या फंक्शन के लिए कर सकती हैं ट्राई और दिख सकती हैं लाजवाब।

डबल स्टाइल बबल ब्रेड हेयर स्टाइल

double bubble braid hair style

इस तरह का हेयर स्टाइल भारी और लंबे बालों के लिए परफेक्ट रहेगा। इस तरह के हेयर स्टाइल खासकर लहंगे के साथ आकर्षक नजर आते हैं। बता दें कि इस तरह के हेयर स्टाइल को आप चैन स्टाइल हेयर स्टाइल एक्सेसरीज की मदद से सजा सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो आगे की ओर फ्रंट फिशटेल बना सकती हैं। (बन हेयर स्टाइल के लुक्स)

इसे भी पढ़ें :दिखना चाहती हैं अपनी कॉकटेल नाइट में अप-टू-डेट तो ऐसे चुनें हेयर स्टाइल

ओपन बबल ब्रेड हेयर स्टाइल

open bubble braid hair style

ऐसा हेयर स्टाइल खासकर हल्दी व मेहंदी फंक्शन के लिए बेस्ट रहता है। बता दें कि इस तरह के हेयर स्टाइल को सजाने के लिए आप रिबन या डोरी वाले हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही बची हुई लेंथ के बालों को आप वेवी कर्ल्स करवा सकती हैं।

मल्टी-लेयर ब्रेड हेयर स्टाइल

multi layer bubble braid hair style

वहीं अगर आप स्टाइलिश और हैवी हेयर स्टाइल कैरी करना पसंद करती हैं तो इस तरह का बबल हेयर स्टाइल आपके लुक को खूबसूरत बनाने का काम करेगा। बता दें कि इसे सजाने के लिए आप फ्लोरल बीड्स या रियल फ्लोरल एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। (ब्रेड हेयर स्टाइल के लुक्स)

इसे भी पढ़ें :टर्टल नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ ऐसे हेयर स्टाइल को चुनें, दिखेंगी एलिगेंट

ट्विस्टिंग बबल ब्रेड हेयर स्टाइल

twisting bubble braid hair style

इस तरह का हेयर स्टाइल हर तरह के बालों के लिए परफेक्ट रहता है। बता दें कि इस तरह का हेयर स्टाइल को सजाने के लिए आप स्टोन वाली हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर आपके बाल पतले हैं तो आप बैक कॉम्ब करके बालों को बाउंसी लुक दे सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए शादी के फंक्शन के लिए बबल हेयर स्टाइल्स के ये लेटेस्ट लुक्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।Image Courtesy : pinterest, instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP