दीपिका पादुकोण एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फैशन आइकॉन भी हैं, यही कारण है जिससे महिलाएं इन्हें खूब फॉलो करती हैं। विंटर्स आते ही हम सभी सोचते हैं कि कैसे फैशनेबल दिखने के साथ-साथ ठंड से बचा जा सकता है। विंटर्स में हर लड़की कैप, मफलर और ग्लोव्स के साथ खुद को एक क्यूट लुक देना पसंद करती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि दीपिका पादुकोण के वॉरड्रोब में न सिर्फ समर के लिए ड्रेस हैं बल्कि विंटर ड्रेस भी शामिल हैं। इस साल खुद को एक नया और क्यूट लुक देने के लिए आप दीपिका पादुकोण से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
चेक ब्लेजर और पेंट
दीपिका पादुकोण ने इस फोटो में ग्रीन और ब्लैक चेक का ब्लेजर पहना है, जिसके साथ मैचिंग पेंट स्टाइल की है। इस तरह की ड्रेस आप न सिर्फ विंटर्स में अच्छे दिखने के लिए पहन सकती हैं, बल्कि इसे ऑफिस या पार्टी में भी ट्राई कर सकती हैं। अगर बात ज्वेलरी की तो, दीपिका विंटर्स में कम से कम ज्वेलरी कैरी करना पसंद करती हैं जो उन्हें सिंपल लुक देती है। दीपिका ने चैक ब्लेजर के साथ सिंपल गोल्डन इयरिंग और एक रिंग कैरी की है। इसके अलावा दीपिका ने ब्राउन लिपस्टिक और स्ट्रेट हेयरस्टाइल अपनाया है।
डेनिम है परफेक्ट
अगर आप कभी-भी विंटर में ड्रेस को लेकर कंफ्यूज होती हैं, तो आपको डेनिम जैकेट अपने वॉरड्रोब में जरूर शामिल करनी चाहिए। डेनिक जैकेट न सिर्फ दिखने में अच्छी लगती हैं, बल्कि इससे ठंड भी कम लगती है। दीपिका पादुकोण ने डार्क ब्लू डेनिम जैकेट के साथ लाइट ब्लू जीन्स कैरी की है। बन हेयरस्टाइल और स्टड इयरिंग के साथ दीपिका ने न्यूड मेकअप कैरी किया है। अगर आप डेनिम को अपने वॉरड्रोब में शामिल करने के बारे में सोच रही हैं, तो लाइट या डार्क कलर को चुन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कॉकटेल पार्टी हो या शादी, हर फंक्शन के लिए खुशी कपूर से लें ड्रेस स्टाइलिंग टिप्स
मोनोक्रोम लुक
मोनोक्रोम लुक विंटर्स में परफेक्ट रहते हैं, क्योंकि इससे ठंड भी नहीं लगती और आपको एक क्यूट लुक मिलता है। दीपिका पादुकोण ने इस फोटो में रेड कलर का मोनोक्रोम लुक कैरी किया है, जिसमें रेड ब्लेजर और पेंट दी गई है। अगर आप मोनोक्रोम लुक स्टाइल करना चाहती हैं, तो दीपिका की तरह हाफ अप एंड डाउन हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा दीपिका ने गोल्डन कलर के इयरिंग कैरी किए हैं, जिसके साथ ब्राउन स्मोकी आई लुक और ब्राउन लिपस्टिक ट्राई की है।
ट्राई करें डिफ्रेंट कलर
विंटर्स में जब भी आप कोई जैकेट या लॉन्ग कोट खरीदने जाती हैं, तो आपको सोचना चाहिए कि ऐसा कलर चुना जाए जो हर रंग के साथ परफेक्ट दिखे। दीपिका पादुकोण ने ब्लू डेनिम जीन्स के साथ व्हाइट टी-शर्ट पहनी है, जिसके साथ डार्क कलर का लॉन्ग कोट पहना है। अगर आप भी दीपिका का इस लुक को फॉलो करना चाहती हैं, तो डेनिम जीन्स के साथ व्हाइट शूज भी ट्राई कर सकती हैं। जब भी आप विंटर ड्रेस कैरी करती हैं, तो आपको न्यूड कलर की लिपस्टिक ट्राई करनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस के 2020 के बेस्ट एथनीक लुक्स
Recommended Video
पिंक कलर को एड करें
लाइट कलर अपने वॉरड्रोब में शामिल करना लड़कियों के लिए काफी जरूरी है, क्योंकि यह एक क्यूट लुक देने का काम करता है। दीपिका पादुकोण ने इस फोटो में पिंक कलर का हाईनेक स्वेटर पहना है, जिसके साथ मैचिंग पिंक पेंट कैरी की है। अगर आप अपने लुक को परफेक्ट दिखाना चाहती हैं, तो दीपिका की तरह मैचिंग हाई हील्स कैरी कर सकती हैं। इस तरह के फुटवीयर कैरी करने से आपको एक डिफ्रेंट लुक मिलेगा, जिसे आप ऑफिस में ट्राई कर सकती हैं। ध्यान रहे कि अगर आप मैचिंग हील्स पहन रही हैं, तो मैचिंग इयरिंग भी कैरी करें, जो आपको एक ब्यूटीफुल लुक देंगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram, pinterest