
हमेशा अपनी हाइट और पर्सनॅलिटी के हिसाब से ऑउटफिट का चयन करना बेहतर होता है। इससे हमारा लुक काफी अट्रैक्टिव और स्मार्ट दिखता है। हालांकि बहुत लड़कियों को इसके बारे में नहीं पता होता है और वो किसी भी पैटर्न और कलर के ऑउटफिट पहन लेती हैं। खासकर छोटे हाइट वाली लड़कियों को ऑउटफिट सलेक्शन में ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। यदि आपकी हाइट भी शार्ट है और आप इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि आखिर किस पैटर्न और प्रिंट वाली साड़ियां उनपर जंचेंगी तो आज हम आपको इस आर्टिकल में इसके बारे में बताने जा रहे हैं। इन प्रिंट्स को कैरी करने के बाद कम हाइट वाली लड़कियां काफी खूबसूरत नजर आएंगी।
कम हाइट वाली लड़कियों को हमेशा पतले बॉर्डर वाली साड़ी का चुनाव करना चाहिए। इस तरह की साड़ी में उनकी हाइट थोड़ी ज्यादा नजर आती है। साथ ही पतले बॉर्डर वाली साड़ी में लुक काफी ग्रेसफुल भी नजर आता है। प्लेन साड़ी पर पतला बॉर्डर काफी स्मार्ट लुक देता है। इस तरह की साड़ी में आप हमेशा डार्क कलर का ही चुनाव करें। साथ में स्लीवलेस ब्लाउज बिग झुमके और स्ट्रेट ओपन हेयर आपके लुक को क्लासी टच देंगे।

हमेशा शार्ट हाइट वाली लड़कियों को छोटे फ्लावर प्रिंट वाली साड़ी को पहनना चाहिए। इस तरह की साड़ी आपकी पर्सनॅलिटी को ग्रेसफुल बनाती हैं। इनको पहनकर आपको कॉन्फिडेंस फील होता है। आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट साड़ी को हर तरह के फंक्शन में पहन सकती हैं। साथ में फुल स्लीव्स ब्लाउज झुमकी इयररिंग्स और बन हेयर स्टाइल आपके लुक को परफेक्ट बना देंगे।
ये भी पढ़ें: Floral Print Saree: फ्लोरल प्रिंट साड़ी के 5 लेटेस्ट डिजाइंस जो समर सीजन की वेडिंग के लिए हैं बेस्ट

यदि कम हाइट वाली लड़कियों को हर मौके पर यूनिक नजर आना है तो उसके लिए आप ज्योमेट्रिक प्रिंट साड़ी जरूर अपने वार्डरोब में शामिल करें। इनको पहनकर आप परफेक्ट अंदाज में नजर आएंगी और आपकी हाइट भी लंबी दिखेगी। इस तरह की साड़ियां काफी स्टाइलिश दिखती हैं। इनके संग आप कोई भी कंट्रास्ट कलर का वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज, लांग इयररिंग्स और कर्ली हेयर लुक से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: छोटे कद वाली लड़कियां कैसे पैटर्न और प्रिंट वाली ड्रेसेस पहनें? यहां से लें आइडिया

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Myntra/MIRCHI FASHION/Celeb Styles/RACHNA
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।