लहंगा बिना गहनों के अधूरा है। अगर आपने खुबसूरत लहंगे के साथ में लेटेस्ट डिज़ाइन की ज्वेलरी पहन ली तो आप सबसे सुंदर दिखेंगी। लहंगे के साथ ज्यादा गहने पहनने की जरुरत नहीं हैं अगर आपने स्टेटमेंट ईयररिंग पहन लिए तो बस फिर आपको कोई और गहना पहनने की जरुरत नहीं है। ईयररिंग के डिज़ाइन मार्केट में हर बार नए आते हैं लेकिन कुछ डिज़ाइन ऐसे होते हैं जो एवरग्रीन होते हैं और हर लहंगे के साथ मैच हो जाते हैं। तो आपको ऐसे ही ईयररिंग के लेटेस्ट डिज़ाइन दिखा रहे हैं जिन्हें आप एवरग्रीन तरीके से कभी भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
मोती के झालर वाले ईयररिंग के डिज़ाइन लहंगे केसाथ पहनने के लिए परफेक्ट हैं। अगर आपकी शादी हो रही हैं तो आप दुल्हन वाले लहंगे के साथ ऐसी ही ज्वेलरी पहनें और अगर आप सहेली की शादी में लहंगा पहनकर जा रही हैं तो आप लहंगे के साथ सिर्फ ये पर्ल डिज़ाइनर ईयररिंग पहनकर अपना लुक कम्पलीट कर सकती हैं।
मिरर ज्वेलरी का ट्रेंड भी एवरग्रीन है। इस डिज़ाइन के झुमके हों या बाली सब बेहद खुबसूरत लगते हैं। आप इस तरह के ईयररिंग लहंगे के साथ सिर्फ पहन लेंगी तो आपको कोई और गहना पहनने की जरुरत नहीं है।
Read more: बहू के साथ प्यार बढ़ाने के लिए सासू मां जरुर दें मुंह दिखाई पर ये '1 तोहफा'
झुमके का फैशन भी बहुत ही पॉपुलर है। लेकिन हर तरह के फेस पर झुमके जचें ये जरुरी नहीं है। अगर आप झुमके पहनना पसंद करती हैं तो अपने फेसकट के हिसाब से बड़े या छोटे एक या तीन-चार लेयर वाले ईयररिंग के डिज़ाइन ले सकती हैं। झुमके के साथ लहंगा पहनकर जब आप पार्टी में जाएंगी तो लोग आपकी और आपके झुमकों की तारीफें जरुर करेंगे।
Read more: डिजाइनर सब्यसाची के डिजाइन किए महंगे ब्राइडल लहंगे पहन कर की इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने शादी
चांद बाली वाले ये ईयररिंग का डिज़ाइन खासकर लहंगे के साथ बेहद खुबसूरत लगता है। कुंदन और मोती से बने ये गोल्डन ईयररिंग आप लहंगे के अलावा साड़ी या सूट के साथ भी पहन सकती हैं लेकिन खासकर ये ईयररिंग लहंगे के साथा ज्यादा खुबसूरत लगेंगें।
लाख से बनें ये ईयररिंग यूं तो इंडिया के हर राज्य में मिलते हैं लेकिन राजस्थान और गुजरान में इसके सबसे खुबसूरत डिजाइन आपको मिलेगें। अगर आप रजवाड़ा या रॉयल लुक चाहती हैं तो आप लहंगे के साथ ऐसे ईयररिंग पहन सकती हैं।