क्यों सिकुड़ने लगता है ब्रा का कप? जानें इससे बचने का तरीका

कई महिलाओं की ये समस्या होती है कि उनकी ब्रा सामने की तरफ से मुड़ने लगती है और फिर उसकी लाइनिंग कपड़ों के ऊपर से झलकती है।

WHY do My Bra cup roll from front
WHY do My Bra cup roll from front

ब्रा का इस्तेमाल तो लगभग सभी महिलाएं करती हैं और इसे एक बहुत ही जरूरी चीज़ माना जाता है, लेकिन कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिनसे सभी महिलाएं परेशान भी रहती हैं। उदाहरण के तौर पर ब्रा के कप का सिकुड़ना या फिर उसकी लाइनिंग का आगे की तरफ रोल हो जाना। ऐसे में होता ये है कि अधिकतर महिलाएं अपनी महंगी से महंगी ब्रा को भी पहनना बंद कर देती हैं। कई बार तो इसकी लाइनिंग टीशर्ट या टॉप के ऊपर से झलकने लगती है।

इसके पीछे एक बहुत ही नेचुरल कारण होता है कि आपने सही तरह से ब्रा की देखभाल नहीं की है।

ब्रा के कप का फोल्ड होना उसके यूज होने की निशानी भी है, लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं कि आप उसका बिल्कुल ख्याल नहीं रखती हैं। कई बार कुछ अन्य कारणों से भी ऐसा होता है। तो चलिए आपको आज इसी समस्या के बारे में बताते हैं और ये जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर ब्रा कप्स क्यों सिकुड़ने और आगे की तरफ मुड़ने लगते हैं।

आखिर क्यों सामने आती है ये समस्या?

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर इस समस्या का कारण क्या है और क्यों इसकी कप लाइनिंग आगे से इतनी फोल्ड होने लगती है।

ज्यादा वॉशिंग मशीन में धोने के कारण:

ब्रा को हैंड वॉश करना ही सबसे अच्छा ऑप्शन होता है, लेकिन अगर आप वॉशिंग मशीन में वॉश कर रही हैं तो भी थोड़ा ध्यान देना चाहिए। इसे बहुत ज्यादा करने से आपकी ब्रा जल्दी खराब होगी। वॉश साइकिल और पानी के तापमान का भी ख्याल रखना ऐसे में जरूरी हो जाता है।

bra cup folding and issues

ब्रा बहुत पुरानी हो रही है और स्ट्रेच हो गई है:

इसका दूसरा कारण है कि ब्रा को आपने उसकी लाइफ से ज्यादा पहन लिया है। अगर ये पुरानी होने लगती है तो ब्रा के दोनों कप्स सामने से मुड़ने लगते हैं और ऐसे में ब्रा की कप लाइनिंग सबसे पहले खराब होती है।

ब्रा को सुखाने के लिए वॉशिंग मशीन ड्रायर का इस्तेमाल करना:

सबसे ज्यादा ब्रा खराब होने का कारण यही है। एक बार मशीन वॉश को फिर भी आपकी ब्रा झेल जाएगी, लेकिन वॉशिंग मशीन ड्रायर को इस्तेमाल करना उसे और ज्यादा स्ट्रेच कर देगा। इसे हमेशा ही तार पर नेचुरली सुखाना चाहिए और मिड पार्ट से ही टांगना चाहिए ना कि इसके स्ट्रैप्स से। वॉशिंग मशीन ड्रायर का इस्तेमाल इसके कप और स्ट्रैप्स के साथ-साथ इसके पीछे की ओर हुक्स में लगी इलास्टिक को भी स्ट्रेच कर देता है।

Bra cup lining and folding

ब्रा को स्टोर सही से नहीं किया जा रहा:

कई बार आपकी ब्रा इस तरह से स्टोर होती है कि वो सिकुड़ी हुई रखी रहती है। ये तरीका सही नहीं है।

ब्रा की क्वालिटी ठीक नहीं है:

bra cup curl issue

ब्रा के कप के सिकुड़ने का एक कारण ये भी हो सकता है कि उसकी क्वालिटी ठीक नहीं है और इसका फैब्रिक ऐसा नहीं है कि इसे ज्यादा दिन पहना जा सके। कई बार ब्रा की स्टिचिंग में गलती होती है जिसकी वजह से वो मुड़ने लगती है। ऐसे में आपको ये ध्यान रखना है कि हमेशा ब्रा का प्राइज देखकर नहीं बल्कि फैब्रिक और क्वालिटी देखकर उसे खरीदें।

इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों महिलाओं की ब्रा में बना होता है Bow? जानें इससे जुड़े कई फैक्ट्स

सही कप साइज ना पता होना:

ब्रा के रोल होने का ये कारण भी हो सकता है कि आपको अपना कप साइज नहीं पता है और आप जरूरत से ज्यादा बड़ा या छोटा साइज पहन रही हैं। A कप सबसे छोटा होता है और D,E,F आदि बड़े साइज होते हैं। अपनी ब्रा का कप साइज कैसे पता करें ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

ब्रा को सामने से मुड़ने से कैसे बचाएं?

पहले बात करते हैं कुछ ऐसे तरीकों की जिनकी मदद से आप ब्रा को सामने की ओर से रोल होने से बचा सकते हैं। ये टिप्स ऐसे में आपके बहुत काम आएंगे।

  • सबसे जरूरी है सही फिटिंग की ब्रा। अगर आपकी ब्रा हमेशा सामने से फोल्ड हो जाती है तो एक साइज छोटा लेकर ट्राई करें ताकी ये सही से फिट हो।
  • अगर कोई एक स्टाइल हमेशा रोल हो जाता है तो अलग-अलग स्टाइल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें।
  • ऐसी ब्रा चुनें जिसमें कप सपोर्ट ज्यादा अच्छा हो।
  • इसे बार-बार वॉशिंग मशीन में ना धोएं और नेचुरली ड्राई करें।
  • इसे स्टोर करते समय ध्यान रखें कि ये बहुत सिकुड़ी हुई जगह पर ना रखी हो।

ब्रा अगर सामने से फोल्ड हो ही गई है तो क्या करें?

अगर आपकी ब्रा सामने से फोल्ड हो ही गई है तो उसे पहनने से पहले प्रेस कर लें जो इस समस्या को काफी हद तक दूर कर सकता है। प्रेस करने के लिए ब्रा के कप के ऊपर कोई कपड़ा रखें और उसकी मदद से इसे सीधा करने की कोशिश करें। अगर आप सीधे प्रेस करेंगी तो आपकी ब्रा जल जाएगी।

इसके अलावा, जब ऐसी स्थिति आने लगे तो समझ जाएं कि आपकी ब्रा पुरानी हो गई है और इसे बदलने का समय आ गया है। इसके अलावा, ब्रा से जुड़ी अगर आपकी कोई समस्या है तो उसे जरूर हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Heathered Stitches/ Reddit/ Quora

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP