विंटर का मौसम आते ही हमारी स्टाइलिंग का तरीका बदल जाता है। इस मौसम में हम ना केवल अपने सर्द हवाओं से बचना चाहते हैं, बल्कि खुद को इस तरह लेयर करना चाहते हैं कि पूरा लुक ही बेहद स्टाइलिश लगे। इस लिहाज से वेलवेट ब्लेजर पहनना एक अच्छा विचार हो सकता है। दरअसल, यह आपको एक रॉयल लुक देता है। इतना ही नहीं, विंटर में आप इसे केजुअल्स से लेकर पार्टीज में बेहद आसानी से पहन सकती हैं।
अब सवाल यह उठता है कि वेलवेट ब्लेजर को स्टाइल किस तरह किया जाए। इसे स्टाइल करने के कई तरीके हैं। बस आपको इसकी स्टाइलिंग से पहले ओकेजन पर ध्यान देना होगा। मसलन, आप केजुअल्स में इसे जींस के साथ पेयर कर सकती हैं। वहीं, ऑफिशियल लुक में मोनोक्रोमेटिक लुक सबसे अच्छा माना जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको वेलवेट ब्लेजर को स्टाइल करने के कुछ बेहतरीन आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी बेहद पसंद आएंगे-
जींस के साथ करें पेयर
अगर आप केजुअल्स या वीकेंड पार्टी में वेलवेट ब्लेजर को पहनना चाहती हैं, तो ऐसे में उसे जींस के साथ पहनना एक अच्छा विचार हो सकता है। इसके लिए, आप केजुअल्स या सीक्वेंस टॉप के साथ जींस को स्टाइल करें। इसके बाद, आप इसके उपर रेड, ब्लू या ब्लैक वेलवेट ब्लेजर को स्टाइल करें। पार्टी लुक में आप मेकअप में लिपस्टिक को बोल्ड लुक दे सकती हैं।
वेलवेट स्कर्ट के साथ क्रिएट करें मोनोक्रोमेटिक लुक
अगर आप डे टाइम में कहीं बाहर जा रही हैं या फिर आपकी ऑफिशियल या केजुअल्स मीटिंग है और आप वेलवेट जैकेट को एक एलीगेंस के साथ पहनना चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ मैचिंग वेलवेट स्कर्ट पहना जा सकता है। वेलवेट जैकेट विद मैचिंग स्कर्ट लुक देखने में बेहद ही स्टनिंग लगता है। आप इस लुक में मिनिमल एक्सेसरीज और बूट्स के साथ अपने लुक को और भी अधिक स्टाइलिश बना सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-सर्दियों में परफेक्ट लेयरिंग करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
वेलवेट लेगिंग्स को करें स्टाइल
अगर आप वेलवेट ब्लेजर को ना केवल एक स्टाइलिश तरीके से कैरी करना चाहती हैं, बल्कि उसे कुछ इस तरह पहनना चाहती हैं कि वह बेहद कंफर्टेबल भी हो तो ऐसे में वेलवेट लेगिंग्स को इसके साथ पहना जा सकता है। आप हाई नेक या टर्टलनेक टॉप के साथ ब्लैक लेगिंग्स पहनें। इसके साथ आप एक कॉन्ट्रास्टिंग कलर में वेलवेट जैकेट या ब्लेजर को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप किसी पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं तो टॉप में सीक्वेंस लुक को चुन सकती हैं।
रिप्ड जींस के साथ पाएं स्ट्रीट लुक
अगर आप वेलवेट ब्लेजर को कुछ इस तरह स्टाइल करना चाहती हैं कि आपको एक स्ट्रीट लुक मिले तो ऐसे में आप टैंक टॉप के साथ रिप्ड जींस पहनें। इसके साथ वेलवेट ब्लेजर की स्टाइलिंग करने से आप एक स्टनिंग लुक क्रिएट कर सकती हैं। वहीं, इस लुक में आप अपने फुटवियरपर भी फोकस करें। सैंडल्स की जगह बूट्स या स्नीकर्स ही पेयर करें। यह काफी अच्छे लगेंगे।
मैचिंग पैंट से मिलेगा परफेक्ट लुक
अगर आप एक वेलवेट ब्लेजर को इस तरह स्टाइल करना चाहती हैं कि आपका लुक कभी फेल ना हो तो ऐसे में आप उसके साथ मैचिंग पैंट को पेयर कर सकती हैं। (फ्लेयर्ड पैंट कैरी करने की टिप्स) यह एक ऐसा स्टाइल है, जो कभी भी फेल नहीं होता है। इस लुक में आप डिफरेंट कलर्स को चुन सकती हैं और हर बार एक डिफरेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं। मसलन, इवनिंग में रेड, ब्लू या ब्लैक आदि कलर चुना जा सकता है, जबकि डे टाइम में आप येलो, लाइट ग्रीन आदि कलर को प्राथमिकता दे सकती हैं। इस मोनोक्रोमेटिक लुक को आप कभी भी स्टाइल कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-विंटर में गिंगहम प्रिंट को कुछ इस तरह बनाए अपने स्टाइल का हिस्सा
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- fashiongum, puttingmetogether, fmag, shein, amazon, instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों