विंटर में वेलवेट ब्लेजर को इन स्टनिंग तरीकों से करें स्टाइल

विंटर में वेलवेट ब्लेजर को अगर आप स्टनिंग तरीकों से स्टाइल करना चाहती हैं तो इस लेख को पढ़कर आइडियाज ले सकती हैं। 

ways to style velvet blazer in winter in hindi

विंटर का मौसम आते ही हमारी स्टाइलिंग का तरीका बदल जाता है। इस मौसम में हम ना केवल अपने सर्द हवाओं से बचना चाहते हैं, बल्कि खुद को इस तरह लेयर करना चाहते हैं कि पूरा लुक ही बेहद स्टाइलिश लगे। इस लिहाज से वेलवेट ब्लेजर पहनना एक अच्छा विचार हो सकता है। दरअसल, यह आपको एक रॉयल लुक देता है। इतना ही नहीं, विंटर में आप इसे केजुअल्स से लेकर पार्टीज में बेहद आसानी से पहन सकती हैं।

अब सवाल यह उठता है कि वेलवेट ब्लेजर को स्टाइल किस तरह किया जाए। इसे स्टाइल करने के कई तरीके हैं। बस आपको इसकी स्टाइलिंग से पहले ओकेजन पर ध्यान देना होगा। मसलन, आप केजुअल्स में इसे जींस के साथ पेयर कर सकती हैं। वहीं, ऑफिशियल लुक में मोनोक्रोमेटिक लुक सबसे अच्छा माना जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको वेलवेट ब्लेजर को स्टाइल करने के कुछ बेहतरीन आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी बेहद पसंद आएंगे-

जींस के साथ करें पेयर

jeans with velvet in hindi

अगर आप केजुअल्स या वीकेंड पार्टी में वेलवेट ब्लेजर को पहनना चाहती हैं, तो ऐसे में उसे जींस के साथ पहनना एक अच्छा विचार हो सकता है। इसके लिए, आप केजुअल्स या सीक्वेंस टॉप के साथ जींस को स्टाइल करें। इसके बाद, आप इसके उपर रेड, ब्लू या ब्लैक वेलवेट ब्लेजर को स्टाइल करें। पार्टी लुक में आप मेकअप में लिपस्टिक को बोल्ड लुक दे सकती हैं।

वेलवेट स्कर्ट के साथ क्रिएट करें मोनोक्रोमेटिक लुक

velvet scurt

अगर आप डे टाइम में कहीं बाहर जा रही हैं या फिर आपकी ऑफिशियल या केजुअल्स मीटिंग है और आप वेलवेट जैकेट को एक एलीगेंस के साथ पहनना चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ मैचिंग वेलवेट स्कर्ट पहना जा सकता है। वेलवेट जैकेट विद मैचिंग स्कर्ट लुक देखने में बेहद ही स्टनिंग लगता है। आप इस लुक में मिनिमल एक्सेसरीज और बूट्स के साथ अपने लुक को और भी अधिक स्टाइलिश बना सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-सर्दियों में परफेक्ट लेयरिंग करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

वेलवेट लेगिंग्स को करें स्टाइल

velvet legins

अगर आप वेलवेट ब्लेजर को ना केवल एक स्टाइलिश तरीके से कैरी करना चाहती हैं, बल्कि उसे कुछ इस तरह पहनना चाहती हैं कि वह बेहद कंफर्टेबल भी हो तो ऐसे में वेलवेट लेगिंग्स को इसके साथ पहना जा सकता है। आप हाई नेक या टर्टलनेक टॉप के साथ ब्लैक लेगिंग्स पहनें। इसके साथ आप एक कॉन्ट्रास्टिंग कलर में वेलवेट जैकेट या ब्लेजर को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप किसी पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं तो टॉप में सीक्वेंस लुक को चुन सकती हैं।

रिप्ड जींस के साथ पाएं स्ट्रीट लुक

reppid jeans

अगर आप वेलवेट ब्लेजर को कुछ इस तरह स्टाइल करना चाहती हैं कि आपको एक स्ट्रीट लुक मिले तो ऐसे में आप टैंक टॉप के साथ रिप्ड जींस पहनें। इसके साथ वेलवेट ब्लेजर की स्टाइलिंग करने से आप एक स्टनिंग लुक क्रिएट कर सकती हैं। वहीं, इस लुक में आप अपने फुटवियरपर भी फोकस करें। सैंडल्स की जगह बूट्स या स्नीकर्स ही पेयर करें। यह काफी अच्छे लगेंगे।

मैचिंग पैंट से मिलेगा परफेक्ट लुक

matching velvet

अगर आप एक वेलवेट ब्लेजर को इस तरह स्टाइल करना चाहती हैं कि आपका लुक कभी फेल ना हो तो ऐसे में आप उसके साथ मैचिंग पैंट को पेयर कर सकती हैं। (फ्लेयर्ड पैंट कैरी करने की टिप्स) यह एक ऐसा स्टाइल है, जो कभी भी फेल नहीं होता है। इस लुक में आप डिफरेंट कलर्स को चुन सकती हैं और हर बार एक डिफरेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं। मसलन, इवनिंग में रेड, ब्लू या ब्लैक आदि कलर चुना जा सकता है, जबकि डे टाइम में आप येलो, लाइट ग्रीन आदि कलर को प्राथमिकता दे सकती हैं। इस मोनोक्रोमेटिक लुक को आप कभी भी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-विंटर में गिंगहम प्रिंट को कुछ इस तरह बनाए अपने स्टाइल का हिस्सा

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- fashiongum, puttingmetogether, fmag, shein, amazon, instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP