वाटरफॉल साड़ी के साथ स्टाइल करें ये एक्सेसरीज, दिखेंगी सबसे अलग

वाटरफॉल साड़ी को स्टाइल करना है, तो इसके लिए जरूरी है कि आप सही टिप्स को फॉलो करें, ताकि आपका लुक परफेक्ट लगे। साथ ही, आप सुंदर नजर आएं।
image

साड़ी स्टाइल करना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन अक्सर हम स्टाइलिंग पर ध्यान नहीं देते हैं। इसकी वजह से हर बार लुक परफेक्ट दिखाई नहीं देता है। ऐसे में अगर आप वाटरफॉल स्टाइल में साड़ी को स्टाइल कर रही हैं, तो इसके साथ पहनने के लिए फैशन एक्सेसरीज को ऐड करें। इसमें आपका लुक परफेक्ट लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की एक्सेसरीज को आप अपने लुक के साथ ऐड कर सकती हैं।

वाटरफॉल साड़ी के साथ पेयर करें बेल्ट

Saree with belt

वाटरफॉल साड़ी बंधने के बाद अच्छी लगती है। इसमें लुक भी परफेक्ट लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कमर की सही शेप नजर आती है। आपको भी इसे ट्राई करना चाहिए। इसके लिए आप कमर को हाइलाइट और पतला नजर आने के लिए साड़ी के साथ बेल्ट को पेयर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, इसमें लुक भी परफेक्ट लगता है। आप साड़ी के कलर कॉन्ट्रास्ट के हिसाब से बेल्ट को खरीदें। फिर इसे वियर करें इससे आप सुंदर लगेंगी।

साड़ी के साथ पहनें स्टाइलिश इयररिंग्स

Saree style with earrings

अगर आपको लुक परफेक्ट बनाना है, तो साड़ी के साथ पूरा सेट नहीं बल्कि इयररिंग्स को वियर करें। इसके लिए आप फैंसी और लेटेस्ट डिजाइन वाले स्टोन वर्क इयररिंग्स को खरीदें। इसे स्टाइल करें। साथ में पहनने के लिए सिंपल चेन को खरीदें। इससे आपका साड़ी लुक सिंपल के साथ-साथ स्टाइलिश नजर आएगा। साथ ही, आप सुंदर लगेंगी। इस तरह की साड़ी को पहनने के बाद आप सबसे अलग नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें: पुरानी साड़ियों से बना सकती हैं रंग-बिरंगे खूबसूरत पोटली बैग, पार्टी में रिश्तेदार भी करेंगे तारीफ

साड़ी के साथ पेयर करें पोटली बैग

Saree with potli bag

आप साड़ी लुक को कम्फर्टेबल बनाना चाहती हैं, तो साथ में पोटली बैग को कैरी करें। इस तरह के बैग स्टाइल करने के बाद आपका लुक परफेक्ट लगेगा। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी। इस तरह के बैग में आपको हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क मिलेगा। साथ इसमें आपको टेस्ल डिजाइन भी मिलेगा। इससे आप सुंदर लगेंगी। साथ ही,आपका साड़ी लुक अच्छा लगेगा।

वाटरफॉल साड़ी में आपका लुक अच्छा लगेग। इसमें आप सुंदर नजर आएंगी। साथ ही, आपको एक्सेसरीज स्टाइल करने का आइडिया मिल जाएगा। इसके लिए आप साड़ी को सही तरीके से स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें: Saree Fashion: साड़ी लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ


Image Credit-Instagram/ Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP