वैलेंटाइन डे पर दिखना चाहती हैं बोल्ड और स्टाइलिश तो सुहाना खान के लेटेस्ट लुक्स से लें इंस्पिरेशन

स्टाइलिश दिखने के लिए हमें सबसे पहले अपनी बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है और उसी के हिसाब से ही स्टाइल करना चाहिए ताकि आपका लुक अप-टू-डेट नजर आए।

valentine day outfit inspired by suhana khan in hindi
valentine day outfit inspired by suhana khan in hindi

वैलेंटाइन डे आने वाला है और इस दिन हम और आप अपने पार्टनर के साथ डेट नाईट पर जाना भी काफी पसंद करते हैं। वहीं डेट पर जाने के लिए हम अपने लुक को तरह-तरह से स्टाइल भी करना पसंद करते हैं।स्टाइलिश दिखने की बात करें तो शाहरुख़ और गौरी खान की बेटी सुहाना खान आजकल आए दिन अपने स्टाइलिश अंदाज के लुक्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं।

अगर आप भी इस वैलेंटाइन स्टाइलिश और बोल्ड लुक को कैरी करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं सुहाना खान के कुछ स्टाइलिश और बोल्ड लुक्स जिसे आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट और दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत।

ऐसे करें साड़ी को स्टाइल

suhana khan wearing saree

वैलेंटाइन डे के दिन खासकर रेड कलर को पसंद किया जाता है और अगर आप वेस्टर्न से हटकर कुछ युनिक आउटफिट पहनना चाहती हैं तो साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी। बता दें कि इसे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (यामी गौतम के पॉवर लुक्स)

HZ Tip : बोल्ड लुक पाने के लिए आप ब्लाउज को बैकलेस बनवा सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो कानों के लिए डायमंड इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें : वेलवेट ड्रेस के ये डिजाइंस आप भी कर सकती हैं ट्राई

शॉर्ट ड्रेस को ऐसे दें स्टाइलिश लुक

suhana khan wearing short dress

बता दें कि इस ब्लश पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस को डिजाइनर इरेना सोप्रनो ने डिजाइन किया है। इस तरह की मिलती-जुलती ड्रेस आपको करीब 700 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : ऐसी शॉर्ट ड्रेस के साथ आप बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर या वेवी ओपन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो साइड ब्रैड ओपन हेयर स्टाइल को भी चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :वैलेंटाइन डे पर दिखना चाहती हैं स्पेशल तो चुनें ऐसी वेस्टर्न ड्रेसेस

गाउन को स्टाइल करने के लिए

suhana khan wearing black gown

इस गाउन को Antonia Bronze नाम की ब्रांड और डिजाइनर निकिता करिज्मा द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता लुक आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।(वेस्टर्न ड्रेस के डिजाइंस)

HZ Tip : इस तरह के हॉल्टर नेक लाइन वाले गाउन के साथ आप बालों के लिए मेसी बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो ज्वेलरी को स्किप भी कर सकती हैं।\

इसी के साथ अगर आपको दिखाए गए ये वैलेंटाइन डे के दिन डेट के लिए सुहाना खान के स्टाइलिश लुक को अपने लिए स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Instagram

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP