वेलवेट ड्रेस के ये डिजाइंस आप भी कर सकती हैं न्यू ईयर पार्टी के लिए ट्राई

सर्दियों में स्टाइलिश दिखना काफी मुश्किल टास्क बन गया है तो न्यू ईयर पार्टी के लिए वेलवेट ड्रेस को करें ट्राई ताकि आप ठंड से बच भी जाएं और अप-टू-डेट भी नजर आए।

velvet dress for new year party hindi

स्टाइलिश दिखना हम सभी पसंद करते हैं और इसके हम आए दिन तरह-तरह की मार्केट्स में जाकर शॉपिंग भी करते हैं। वहीं नया साल आने ही वाला है और इस दिन हम किसी न किसी पार्टी में जरूर जाते ही हैं। न्यू ईयर पार्टी के लिए खासकर वेस्टर्न ड्रेस पहनी जाती है, लेकिन सर्दियों के मौसम में कई बार हम स्टाइलिश दिखने के चक्कर में कुछ भी पहन लेते हैं और बीमार पड़ जाते हैं।

न्यू ईयर पार्टी के लिए ज्यादातर ड्रेसेस पहनना काफी पसंद किया जाता है और इसके लिए आप पहले अपने बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड कू जरूर समझें। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं न्यू ईयर पार्टी पर पहनने के लिए कुछ ऐसी वेलवेट ड्रेस के डिजाइंस, जो आपके लुक को बना देंगे बेहद स्टाइलिश। साथ ही बताएंगे उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।

लूज फिट ए-लाइन वेलवेट ड्रेस

A line velvet dress

इस तरह की ड्रेस आपको करीब 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी मिल जाएगी। ऐसी ड्रेस खासकर प्लस साइज बॉडी शेप के लिए परफेक्ट रहती है। बता दें कि आप इस तरह की ड्रेस के साथ व्हाइट कलर के स्नीकर शूज स्टाइल कर सकती हैं और बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल या पोनीटेल हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। इसके आलावा आप स्टाइलिंग के लिए स्लिंग बैग को कैरी कर सकती हैं।(शरारा सेट के नए डिजाइन)

इसे भी पढ़ें :न्यू इयर पार्टी के लिए परफेक्ट हैं ये आउटफिट्स, आप भी कर सकती हैं ट्राई

मिडी वेलवेट ड्रेस

midi velvet dress

ऐसी ड्रेस के साथ आप पंप्स हील्स को कैरी कर सकती हैं। बता दें कि इस तरीके की ड्रेस आपको करीब 600 रुपये से लेकर 900 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। साथ ही अगर आपके कंधे भारी है और आर्म्स भी थोड़ी हैवी है तो आप स्लीवलेस की जगह फुल स्लीव्स में भी इस तरह की ड्रेस को खुद कस्टमाइज करवा सकती हैं। मेकअप के लिए आप सटल कलर को चुनें ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए। (साड़ी स्टाइलिंग टिप्स)

इसे भी पढ़ें :वेलवेट के फ्लोरल लहंगे को ऐसे पहनेंगी तो दिखेंगी आकर्षक

चोकर नेकलाइन वेलवेट ड्रेस

choker velvet dress

इस तरह की वेलवेट ड्रेस आपको करीब 800 रुपये से लेकर 1100 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। साथ ही इस तरह की नेकलाइन देखने में काफी स्टाइलिश और क्लासी नजर आती हैं। ऐसी ड्रेस के साथ आप चाहे तो लॉन्ग लेदर बूट्स स्टाइल कर सकती हैं। मेकअप के लिए आप स्मोकी आई मेकअप को चुन सकती हैं। साथ ही लिप्स के लिए न्यूड कलर को चुनें।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये न्यू ईयर वेलवेट ड्रेस के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP