न्यू इयर पार्टी के लिए परफेक्ट हैं ये आउटफिट्स, आप भी कर सकती हैं ट्राई

ऑउटफिट को स्टाइल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है।

new year dress ideas in hindi
हम और आप सभी स्टाइलिश दिखने के लिए आए दिन अपने वॉर्डरोब में तरह तरह के बदलाव करते ही रहते हैं। बात अगर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की करें तो आजकल आपको फैशन कमबैक में भी काफी नए और पुराने स्टाइल और डिजाइंस देखने को आसानी से मिल जाएंगे।
वहीं नया साल आने ही वाला है और इसके लिए हम अभी से ही अपने लिए परफेक्ट आउटफिट इंटरनेट पर तलाश रहे हैं। अगर आप भी हमारी तरह न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट आउटफिट नहीं ढूंढ पा रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं न्यू ईयर पार्टी के लिए आप किस तरह के आउटफिट या ड्रेस को पहन सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

शर्ट के साथ स्कर्ट

Shirt with skirt dress

इस तरह का ऑउटफिट देखने में काफी क्लासी लुक दे रहा है। अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो ऐसा लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ऐसी मिलती-जुलती ऑउटफिट आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। ( फ्यूजन ऑउटफिट के लुक्स)
HZ Tip - ऐसी ऑउटफिट के साथ आप हाई हील्स या स्नीकरशूज भी कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आप बूट लवर हैं तो लेदर लॉन्ग बूट्स परफेक्ट रहेंगे।

सिंगल शोल्डर ड्रेस

single shoulder new year dress

इस तरह का ऑउटफिट हर तरह के बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट रहता है। बता दें कि ऐसी ऑउटफिट आप कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। साथ ही रेडीमेड में आपको ऐसी ऑउटफिट करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip - ऐसे ऑउटफिट के साथ आप हेयर स्टाइल के लिए लो पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही मेकअप के लिए न्यूड लुक को चुनें।

शिमर ड्रेस

shimmer dress

इस तरह की ड्रेस के आपको करीब 1500 रुपये तक में मिल जाएगी। साथ ही इस तरीके की साड़ी के साथ आप मेकअप को न्यूड कलर में ही रखें। आप चाहे तो ऐसे लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए आप बेल्ट स्टाइल कर सकती हैं। ( ऐसे करें सिंपल स्वेटर को स्टाइल)
HZ Tip - इस तरह की ड्रेस के साथ आप हाई हील्स कैरी करें। साथ ही बालों के लिए ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल चुनें।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए न्यू ईयर पार्टी के परफेक्ट आउटफिट आइडियाज पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।
Image Courtesy : Athena Lifestyle, flipkart, lovebohochic, nykaa fashion
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP