herzindagi
latest yami gautam power looks in hindi

ऑफिस से लेकर पार्टी तक के लिए यामी गौतम के ये लुक्स हैं काफी पावरफुल

वेस्टर्न लुक में स्टाइलिश दिखने के लिए आपको अपने बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही स्टाइलिंग करनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-01-12, 17:39 IST

वेस्टर्न लुक में स्टाइलिश दिखना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है और इसके लिए आपको इंटरनेट पर काफी तरह की स्टाइलिंग वीडियो भी आसानी से मिल जाएगी। वहीं स्टाइलिश दिखने की बात करें तो आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम आए दिन अपने वेस्टर्न लुक सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आ रही हैं और इनके ये सभी लुक्स काफी बॉस लेडी वाईब भी दे रहे हैं।

पॉवर लुक कैरी करना आजकल हम सभी बेहद पसंद करते हैं, लेकिन इसे स्टाइल और कैरी कर पाना इतना आसान नहीं होता है। अगर आप भी बॉस लेडी लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं यामी गौतम के पहने कुछ ऐसे आउटफिट जिसे आप ऑफिस से लेकर किसी पार्टी तक के लिए भी ट्राई कर सकती हैं और दिख सकती हैं बोल्ड और खूबसूरत।

शॉर्ट ड्रेस

yami gautam wearing short dress

यामी की पहनी यह मल्टी-कलर सीक्वेन ड्रेस डिजाइनर निकिता वाधवा महिसालकर द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन इस तरह मिलता-जुलता लुक आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (वेस्टर्न ड्रेस के डिजाइंस)

HZ Tip : इस तरह की शॉर्ट ड्रेस के साथ आप बालों के लिए वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुनें। साथ ही मेकअप के लिए आप न्यूड कलर को चुन सकती हैं और लिप्स के लिए ग्लॉस का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे पर दिखना चाहती हैं स्पेशल तो चुनें ऐसी वेस्टर्न ड्रेसेस

फॉर्मल ड्रेस

yami gautam wearing flaired dress

यह फॉर्मल ड्रेस वर्ल्ड ऑफ असरा द्वारा डिजाइन की गई है। वहीं इस तरह की फ्लेयर वाली ड्रेस आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के बीच आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : ऐसी ड्रेस के साथ आप लेदर बूट्स को स्टाइल कर सकती हैं और इयररिंग्स के लिए गोल्डन कलर के हुप्स डिजाइन के इयररिंग्स को चुनें। ऐसा करने से आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : वेलवेट ड्रेस के ये डिजाइंस आप भी कर सकती हैं ट्राई

को-ऑर्ड सेट

yami gautam wearing co ord set

यह रेड को-ऑर्ड सेट डिजाइनर दीपिका नागपाल द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती आउटफिट आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (साड़ी स्टाइलिंग टिप्स)

HZ Tip : ऐसे आउटफिट के साथ आप चाहे तो बालों के लिए मेसी पोनीटेल बना सकती हैं। साथ ही इस तरह के आउटफिट को आप ऑफिस वियर के लिए कैरी कर सकती हैं।

 

इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये यामी गौतम के ये पॉवर लुक्स और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

Image Credit : Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।