वेलेंटाइन डे पर ऑफिस में छा जाएगा आपका लुक, स्टाइल करें ऐसी शार्ट रेड ड्रेसेस

Valentine day Red dresses Idea: यदि आप भी वेलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर या हसबैंड के साथ कहीं डिनर डेट पर जा रही हैं, तो आज हम आपको कुछ शॉर्ट ड्रेसेस दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप कैरी करके ग्लैमरस लुक में नजर आ सकती हैं।
valentine's day date outfit

हर साल 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन वो अपने पार्टनर के कुछ स्पेशल करते हैं और साथ ही, एक-दूसरे को प्रपोज भी करते हैं। ऐसे में यह दिन प्यार और स्नेह का प्रतीक है। वैलेंटाइन के मौके पर कुछ लोग पार्टनर को गुलाब का फूल और चॉकलेट देने के अलावा डिनर डेट और घूमने का भी प्लान करते हैं। ताकि वो उसको स्पेशल फील करा सके। यदि आप भी इस बार अपने बॉयफ्रेंड या हस्बैंड को कुछ सरप्राइज देने जा रही हैं, तो आप रेड कलर की ड्रेस कैरी करके जाएं।

दरअसल, वैलेंटाइन के दिन अधिकतर लोग रेड कलर की ड्रेस पहनते हैं। लाल रंग प्यार का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में आप भी यदि इस खास दिन कहीं घूमने जा रही हैं, तो हम इस आर्टिकल में रेड कलर की कुछ अट्रैक्टिव शॉर्ट ड्रेस दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप पहनकर अपने पार्टनर को दीवाना बना सकती हैं। रेड कलर की इन ड्रेसेस में आपका लुक गॉर्जियस नजर आएगा।

रेड साटन ऑफ शोल्डर ड्रेस

off sholder red dress

वैलेंटाइन के मौके पर रेड कलर की साटन ऑफ शोल्डर ड्रेस को कैरी करके परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट दे सकती हैं। इसके साथ ग्लॉसी मेकअप बोल्ड लिपस्टिक शेड काफी जचेगा। साथ में कोई स्टोन वर्क चोकर नेकपीस और स्टड आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देगा। हेयर स्टाइल को आप स्ट्रेट रख सकती हैं। इस ड्रेस के साथ सिल्वर हील्स आपका लुक पार्टी परफेक्ट बना देगी।

पफ स्लीव्स ड्रेस

red short dress

वैलेंटाइन डे पर डिनर डेट के लिए जा रही हैं तो इस तरह की पफ स्लीव्स ड्रेस को भी स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी ड्रेसेस में स्लिम और चबी हर तरह की गर्ल्स के लिए बेस्ट रहती हैं। इसके साथ आप मिनिमल मेकअप करें। साथ में हूप्स इयररिंग्स और कर्ली ओपन हेयर आपके लुक को क्लासी लुक देंगे। इस ड्रेस के साथ आप रेड कलर की मैचिंग वेलवेट हील्स कैरी कर सकती हैं।

सिक्विन वर्क वेलवेट ड्रेस

velvet red dress

वैलेंटाइन डे पर हल्की सर्दी रहती हैं ऐसे में रात के समय आप फोटो में नजर आ रही सिक्विन वर्क वाली वेलवेट ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं। ड्रेस के स्क्वेयर या वी नेक पर आप कोई भी सिल्वर चेन पहन सकती हैं जो कि आपके लुक को स्टाइलिश बना देगी। इस ड्रेस के साथ वेलवेट इयररिंग्स काफी जचेंगे। साथ में पोनी हेयर स्टाइल विद फ्रंट फ्लिक्स आपको स्मार्ट टच देगी। मेकअप को आप न्यूड रख सकती हैं। फुटवियर में आप सिक्विन वर्क वाली हील्स कैरी कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें:श्वेता तिवारी के बेटी पलक तिवारी के वार्डरोब से लें शार्ट ड्रेस लुक आईडियाज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra/ADDYVERO/GOD BLESS/QUIERO/STREET 9/FREAKINS/Moda Rapid

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP