आलिया भट्ट से लेकर कृति सेनन तक, वैलेंटाइन्स डे पर इन एक्ट्रेसेस से लें ब्लैक आउटफिट आइडिया...डेट नाइट पर दिखेंगी क्लासी

क्या आप वैलेंटाइन्स की डेट नाइट पर क्लासी और एलिगेंट दिखना चाहती हैं? तो आलिया भट्ट से लेकर कृति सेनन के ब्लैक आउटफिट्स से आइडिया ले सकती हैं।
Valentines day outfit ideas

फरवरी का महीना प्यार का माना जाता है, क्योंकि इसकी शुरुआत के साथ ही वैलेंटाइन्स डे की वाइब्स भी आनी शुरू हो जाती हैं। ऐसे तो वैलेंटाइन्स डे में अब कुछ ही दिन बचे हैं और लोगों ने पार्टनर के साथ डेट नाइट की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। अगर आप भी इस बार पार्टनर के साथ डेट नाइट पर जा रही हैं, तो एकदम क्लासी और एलीगेंट दिखना तो बनता है। वैलेंटाइन्स डे पर प्यार का रंग रेड कलर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। लेकिन, अगर आप रेड कलर नहीं पहनना चाहती हैं, तो ब्लैक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

ब्लैक कलर के ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न आउटफिट आपको क्लासी, एलिगेंट और ग्रेसफुल दिखा सकते हैं। वैलेंटाइन डे की डेट नाइट के लिए अगर आप ब्लैक कलर के स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देने वाले आउटफिट खोज रही हैं, तो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जी हां, आज हम यहां बॉलीवुड एक्ट्रेसेस आलिया भट्ट से लेकर जाह्नवी कपूर तक के ब्लैक आउटफिट आइडिया आपके लिए लेकर आए हैं।

वैलेंटाइन्स डे की डेट नाइट के लिए एक्ट्रेसेस लें आउटफिट आइडिया

आलिया भट्ट

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt (@aliaabhatt)

अगर आप इस वैलेंटाइन्स डे पर कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक को कैरी करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। आप भी एक्ट्रेस की तरह एक ब्लैक पैंट और लेदर ऑफ शोल्डर टॉप कैरी कर सकती हैं। अगर आप ऑफ शोल्डर टॉप नहीं कैरी करना चाहती हैं, तो इसकी जगह क्लासी लुक का शर्ट स्टाइल टॉप भी कैरी कर सकती हैं। इस लुक के साथ आपको ज्यादा ज्वेलरी कैरी करने की भी जरूरत नहीं है।

इसे भी पढे़ं: Valentine Day पर पार्टनर के साथ जा रही हैं डेट पर तो स्टाइल करें ये मैक्सी ड्रेसेस, दिखेंगी खूबसूरत

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को आपने कई बार ब्लैक आउटफिट्स में देखा होगा। लेकिन, एक्ट्रेस का यह लुक वैलेंटाइन्स डेट नाइट के लिए परफेक्ट हो सकता है। दीपिका पादुकोण की तरह ही वेलवेट प्लेन ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में आप क्लासी के साथ एलिगेंट दिख सकती हैं। इस लुक की ब्लैक ड्रेस आपको आसानी से किसी भी मार्केट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगी। ब्लैक आउटफिट के साथ आप चाहें तो एक क्यूट और छोटा-सा नेकलेस भी कैरी कर सकती हैं, यह आपके लुक में चार-चांद लगाने में मदद करेगा।

जाह्नवी कपूर

वैलेंटाइन्स डेट नाइट के लिए जाह्नवी कपूर के इस लुक से भी इंस्पिरेशन लिया जा सकता है। एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की स्ट्रैपी बॉडीकॉन ड्रेस कैरी की है। जिसका नेक स्टाइल डीप के साथ कट वाला है। अगर आप स्ट्रैपी ड्रेस में डेट पर जाने में कंफर्टेबल हैं, तो वैलेंटाइन के लिए यह परफेक्ट और क्लासी लुक हो सकता है। ड्रेस के साथ आप चाहें तो ब्लैक या फिर सिल्वर हील्स कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढे़ं: वेलेंटाइन डे पर ब्यूटीफुल लुक के लिए स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले नेक पीस और इयररिंग्स

कृति सेनन

View this post on Instagram

A post shared by Kriti Sanon (@kritisanon)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी अक्सर ब्लैक कलर के आउटफिट में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं। अगर आप भी कृति सेनन की तरह ब्लैक आउटफिट में स्टनिंग दिखना चाहती हैं, तो इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेसेस कृति सेनन ने ब्रालेट टॉप के साथ बॉडीकॉन स्कर्ट कैरी की है और अपने लुक को शॉर्ट जैकेट से साथ पूरा किया है। कृति सेनन ने अपने लुक को सिंपल रखा है और किसी तरह की ज्वेलरी कैरी नहीं की है। लेकिन, एक्ट्रेसेस ने अपना आई मेकअप डार्क रखा है।

वैलेंटाइन्स डे पर अगर आप ब्लैक कलर की ड्रेस कैरी कर रही हैं, तो इसके साथ लाइट या रेड लिपस्टिक का कॉम्बिनेशन आपकी खूबसूरती को निखार सकता है। वहीं, मिनिमल एक्ससरीज का ऑप्शन कैरी करके आप क्लासी और एलीगेंट दिख सकती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Instagram/Alia Bhatt, Deepika Padukone, Janhvi Kapoor and Kriti Sanon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP