साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम इसे स्टाइल करने के लिए हर नया मौका सर्च करते हैं। टीचर्स डे भी बेहद खास दिन होता है उन महिलाओं के लिए जो स्कूल में शिक्षक के तौर पर काम करती हैं। टीचर्स डे उनके लिए सबसे खास होता है। इस दिन वो अच्छे से तैयार होकर स्कूल जाती हैं। आप भी अगर टीचर हैं और 5 सितंबर को पहनने के लिए लाइटवेट वाली साड़ी को सर्च कर रही हैं, तो इसके लिए आप आर्टिकल में बताई गई साड़ी आइडियाज पर नजर डाल सकती हैं। इससे आप अच्छी नजर आएंगी।
सिंपल प्रिंट वाली साड़ी टीचर्स डे पर करें स्टाइल
सुंदर नजर आएंगी जब आप सिंपल प्रिंट वाली साड़ी को स्टाइल करेंगी। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी और कम्फर्टेबल रहती हैं। इसमें आपको किसी तरह के स्टोन वर्क या गोटा वर्क डिजाइन नहीं मिलता है। साड़ी दिखने के साथ-साथ पहनने के बाद भी अच्छी लगती है। इसलिए आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी को पहनकर आप आसानी से पूरे दिन स्कूल में बच्चों के साथ एन्जॉय कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह की साड़ियां आपको 600 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।
मल्टी कलर डिजाइन वाली साड़ी टीचर्स डे पर करें वियर
आप टीचर्स डे पर लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इस फोटो में नजर आने वाली साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद काफी अच्छी लगेगी। इसमें आपको लाइट कलर के बेस के साथ मल्टी कलर डिजाइन में प्रिंटेड पैटर्न मिलेगा। ब्लाउज भी आपको इसके साथ डार्क कलर का मिलेगा। इससे साड़ी पहनने के बाद काफी अच्छी लगेगी। साथ ही, स्कूल के हिसाब से परफेक्ट रहेगी। इस तरह की साड़ी डिजाइंस को आपको ट्राई करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Shweta Tiwari ke Saree Look: श्वेता तिवारी के ये 5 साड़ी लुक्स देखते ही आएंगे पसंद
ऑम्ब्रे शेड वाली साड़ी को टीचर्स डे पर करें वियर
आप ऑम्ब्रे शेड वाली साड़ी को टीचर्स डे पर वियर कर सकती हैं। साड़ी दिखने के साथ-साथ पहनने के बाद भी आपको कम्फर्टेबल लगेगी। इस तरह की साड़ी को पहनकर आपका लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा। इसके साथ आपको ब्लाउज डिजाइन भी सिंपल ही मिलेगा। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में रेडी टू वियर डिजाइन में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: ऑफिस इवेंट में स्टाइल करें ये साड़ी डिजाइंस, फोटो आएगी परफेक्ट
टीचर्स डे पर लाइटवेट डिजाइन की इन साड़ियों को ट्राई करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप कम्फर्टेबल रहेंगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ
Image Credit- myntra, HMP Fashion, RACHNA
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों