बेड हो या कमरा, खूबसूरत लुक देने के लिए बेड शीट्स का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, पहले बेड शीट्स सिर्फ गद्दे को छुपाने के लिए काम आती थीं, लेकिन वक्त से साथ-साथ यह डेकोरेशन का हिस्सा बन गईं। इसलिए अब खासतौर से बेड शीट्स और कुशन पर ध्यान दिया जाता है, हर हफ्ते बेड शीट्स को चेंज किया जाता है और नई-नई बेड शीट्स को बिछाया जाता है। मार्केट में भी हमें हर तरह की बेड शीट्स आसानी से मिल जाएंगी, जिसमें अपने बजट के हिसाब से खरीदा जा सकता है।
आपको प्रिंटेड बेड शीट्स से लेकर प्लेन बेड शीट्स तक आसानी से हर तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। यही वजह है कि कुछ लोग बेड शीट्स बहुत ही जल्दी-जल्दी खरीदना पसंद करते हैं और खरीदते-खरीदते पुरानी चादरों का कब ढेर लग जाता है पता ही नहीं चलता। हालांकि, चादर को एक लिमिट तक यूज किया जा सकता है, ऐसे में लोग कुछ समय के बाद सामान को फेंक देते हैं लेकिन ऐसा करना गलत है।
हालांकि, अब आपके मन में सवाल आ सकता है कि खराब चादर को कोई संभाल कर क्यों रखेगा? जवाब है अन्य कामों के लिए। जी हैं, चादर को बैड पर बिछाने के अलावा और भी कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आप खूबसूरत आउटफिट्स बना सकते हैं।
पुरानी चादर से स्कर्ट को डिजाइन किया जा सकता है। अगर आपकी चादर प्लेन है, तो स्कर्ट और ज्यादा खूबसूरत लगेगा। हालांकि, आपको आपको बेल्ट और बटन की जरूरत पड़ेगी। बता दें प्लेन प्लीट्स वाला स्कर्ट का चलन पिछले कुछ समय में काफी बढ़ा है। इस स्कर्ट की खासियत यह होती है कि इसमें आपको प्लीट्स नजर आती हैं।
आप सॉलिड सिंगल कलर प्लीटेड स्कर्ट से लेकर मल्टीकलर व प्रिंटेड स्कर्ट का ऑप्शन सलेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, यह बस आपकी चादर पर निर्भर करेगा। यूं तो प्लीटेड स्कर्टको कई तरह से कैरी किया जा सकता है, लेकिन शर्ट के साथ इस स्कर्ट का एक अलग ही लुक देखने को मिलता है। आप चाहें तो इस लुक में बेल्ट को भी एड कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
आप अपने पुरानी चादर से एक खूबसूरत पोटली बैगतैयार कर सकते हैं। अगर आपके घर में कोई छोटी बच्ची है, तो आप उसके लिए एक सुंदर बैग पैक बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप बस अपनी वॉर्डरोब से एक पुरानी चादर निकालें और उसकी बैग के हिसाब से कटिंग कर लें।
इसे जरूर पढ़ें- Footwear Shopping: रहना है कम्फर्टेबल तो दिल्ली एनसीआर की इन मार्केट से करें फुटवियर शॉपिंग
कटिंग करने के लिए सिंपल चौकोर साइज का कपड़ा काटना है और फिर ऊपर से डोरी डालने के लिए कपड़ा फोल्ड करना है। इसके बाद कपड़े को सिल लें। आपका दस मिनट में एक सुंदर बैग तैयार है। इसमें आप अलग से मोटी, चैन आदि भी लगा सकते हैं।
आप चादर से कुर्ती, स्टोल और घर के कई सामान बना सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि शॉर्ट कुर्ती बनाएं और साथ में कोई दूसरा कपड़ा इस्तेमाल करें। अगर आपकी चादर प्रिंटेड है, तो कुर्ती और ज्यादा प्यारी लगेगी। इसके लिए बस आपको डिजाइन सेलेक्ट करना होगा और देखना होगा कि आप किस तरह की कुर्ती चाहते हैं। हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से कुर्ती को बनाया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- सूट में दिखना सेलेब्रिटी के जैसा स्टाइलिश? शहनाज गिल के इन बेहतरीन लुक्स को करें री-क्रिएट
तो ये थे कुछ टिप्स पुराने चादर को इस्तेमाल करने के। इनके बारे में जानकर आपको कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Youtube and Google)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।