herzindagi
shehnaaz gill inspired suit design

Happy Birthday Shenaaz Gill: सूट में दिखना सेलेब्रिटी के जैसा स्टाइलिश? शहनाज गिल के इन बेहतरीन लुक्स को करें री-क्रिएट

Suit Styling Tips: स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप सेलेब्रिटी के स्टाइलिश ट्रेडिशनल लुक्स को अपनी बॉडी शेप के अनुसार स्टाइल कर सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-27, 11:38 IST

Fancy Suit Designs: किसी फंक्शन से लेकर रोजाना के लिए हम तरह-तरह के डिजाइन वाले सूट पहनते हैं। बदलते दौर में आए दिन इसके नए डिजाइंस आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन स्टोर्स पर आसानी से मिल जाएंगे। वहीं आजकल हम सेलेब्रिटी के स्टाइलिश ट्रेडिशनल सूट लुक्स से काफी प्रभावित हो जाते हैं। 

सेलेब्रिटी लुक में शहनाज गिल के सूट लुक्स को काफी पसंद किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं शहनाज गिल के स्टाइलिश सूट लुक्स और बताएंगे इन डिजाइनर सूट लुक्स को री-क्रिएट करने के आसान टिप्स।

वेलवेट सूट डिजाइन 

kalidar velvet suit

सर्दी के मौसम में ठंड से बचाव करने और स्टाइलिश लुक पाने के लिए वेलवेट फैब्रिक से बने सूट काफी पसंद किए जाते हैं। वहीं इस स्टाइलिश सूट को डिजाइनर सूरीना चौधरी द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह के मिलते-जुलते वी-नेकलाइन सूट आपको मार्केट में लगभग 1800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरीके के लुक के साथ आप गले में चोकर और मैचिंग स्टड्स को स्टाइल कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें : सूट के ये खूबसूरत डिजाइंस आपको देंगे सेलिब्रिटीज जैसे स्टाइलिश लुक

पंजाबी स्टाइल सलवार-सूट 

punjabi style salwar suit

आजकल फैंसी डिजाइन के पंजाबी सलवार-कमीज को काफी पसंद किया जा रहा है। इस स्टाइलिश सूट को डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके के मिलते-जुलते हैवी सूट आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के लुक में आप बालों की चोटी बनाकर इसपर परांदी लगा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें : Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

यह विडियो भी देखें

जैकेट स्टाइल सलवार-सूट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

सूट को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो इस तरह का डोरी वाला सूट पहन सकती हैं। इसे डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का कलीदार सूट आपको मार्केट में रेडीमेड लगभग 1,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप स्लीक बन हेयर स्टाइल बनाकर बालों में गजरे को स्टाइल कर सकती हैं।

 

 

अगर आपको शहनाज गिल के सूट लुक्स और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।