उमस वाली गर्मी में लूज फिटिंग जींस संग पहनें ये 3 टॉप, लुक दिखेगा कूल और स्मार्ट

Trendy tops for loose fitting jeans: उमस वाली गर्मी में यदि आप भी स्टाइलिश के साथ कंफर्ट की तलाश में हैं, तो आज हम आपको कुछ टॉप के डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप कैरी करके कूल और स्मार्ट नजर आएंगी।
Stylish monsoon outfits

मानसून सीजन में मौसम तो ठंडा हो जाता है, लेकिन उमस बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में कपड़े पहनने से पहले बहुत सोचना पड़ता है। दरअसल, चिपचिपी वाली गर्मी में हमें स्टाइल के साथ कंफर्ट भी देखना पड़ता है। ऐसे में हर कपड़े का चयन बड़ी समझदारी के साथ करना पड़ता है। वरना अगर गलती से भी कोई ऐसा कपड़ा पहन लिया तो पसीने और गर्मी की वजह से हमें पूरे दिन परेशान रहना पड़ता है। यदि आपको भी इस उमस वाली गर्मी में कपड़े पहनते वक्त बहुत दिक्कत महसूस होती है, तो आज हम आपके लिए कुछ डिफरेंट टॉप डिजाइंस लेकर आए हैं। जिनको आप अपनी लूज फिटिंग वाली जींस के संग पहनकर अपने लुक स्मार्ट बनाने के साथ कम्फर्टेबल भी बना सकती हैं।

यदि आपको वेस्टर्न ऑउटफिट पहनना बहुत पसंद है फिर तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेंगे। यंग गर्ल्स इस तरह के टॉप को खूब पसंद करेंगी। यह आपको बेहद आसानी से ऑनलाइन और ऑनलाइन मिल जाएंगे। जिनको आप अपनी बैगी स्टाइल जींस के संग पेयर करके वेकेशन से लेकर ऑफिस और किसी भी पार्टी में पहनकर जलवा दिखा सकती हैं। इन टॉप को कैरी करने के बाद आप गर्ल्स गैंग ग्रुप में एकदम हटके नजर आएंगी। आइए फिर नजर डाल लेते हैं कुछ ट्रेंडी टॉप डिजाइंस पर।

उमस वाली गर्मी में लूज फिटिंग जींस पर पहनें ये टॉप

यदि आप इस उमस वाली गर्मी में स्टाइल के साथ क्लासी टच देना चाहती हैं, तो इन टॉप डिजाइंस को वार्डरोब में शामिल करना बिल्कुल न भूलें।

प्रिंटेड क्रॉप टॉप

आप अपनी ब्लैक कलर की बैगी स्टाइल वाली जींस के संग इस तरह का प्रिंटेड टॉप खरीद सकती हैं। कॉटन रेयॉन फैब्रिक इस उमस वाली गर्मी के लिए बेस्ट रहता है। यह काफी लाइट रहता है ऐसे में यह आपकी बॉडी पर पसीने आने पर भी आपको दिक्कत नहीं होने देगा। इस टॉप की बाजू पफ स्लीव्स की है। साथ ही, इस टॉप में नीचे की साइड चुन्नट से डिजाइन बनाया गया है। ऐसे में टॉप का ऑल ओवर लुक काफी क्लासी लग रहा है। इसके संग आप सिल्वर कलर की चेन वाला स्लीक सा पेंडेंट नेकपीस पहन सकती हैं।

criss cross top

ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप

अगर आपको उमस वाली गर्मी में कंफर्ट के साथ स्टाइल का कॉम्बिनेशन चाहिए तो यह ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप परफेक्ट रहेगा। इसको कैरी करने के बाद आपकी बॉडी का लुक भी काफी स्लिम नजर आएगा। लाइट कलर की लूज फिटिंग जींस के संग ये ब्लैक ऑफ शोल्डर टॉप परफेक्ट रहेगा। ऐसे टॉप नाइट पार्टीज में आपको ग्लैमरस लुक देंगे। इनके संग ओपन कर्ली हेयर, डार्क लिपस्टिक शेड आपको अट्रैक्टिव लुक देगा। यंग गर्ल्स इस तरह के टॉप काफी पसंद करती हैं।

ये भी पढ़ें:स्टाइलिश लुक के लिए बैगी जींस के साथ पहनें फैंसी टॉप, देखें डिजाइंस

off shoulder top

क्रिस क्रॉस हाल्टर नेक क्रॉप टॉप

मानसून पार्टीज में कैरी करने के लिए इस तरह का क्रिस क्रॉस हाल्टर नेक टॉप भी बेस्ट चॉइस रहेगी। यह काफी मॉडर्न लुक देते हैं। यदि आपकी बॉडी स्लिम है फिर तो यह टॉप आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसको आप ब्लू कलर की जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ में ग्लॉसी मेकअप स्ट्रेट हेयर, स्टड इयररिंग्स आपके लुक को और भी ज्यादा ग्रेसफुल बना देंगे। इस तरह के टॉप वेकेशन से लेकर पार्टीज में पहने जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:क्रॉप टॉप पहनने की हैं शौकीन, तो इन डिजाइन को जरूर करें ट्राई

criss cross top

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/meesho/amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP