दिखना चाहती हैं ग्लैमरस तो साड़ी के साथ स्टाइल करें इस तरह के ट्रेंडी इयररिंग्स

किसी भी तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करने से पहले आपको अपने फेस शेप को समझना बेहद जरूरी होता है। साथ ही आपको आउटफिट के पैटर्न के हिसाब से ही ज्वेलरी चुन्नी चाहिए।

trendy earrings designs you can style with saree in hindi

स्टाइलिश दिखने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। लगभग सभी लेटेस्ट फैशन की चीजों को खरीदकर स्टाइल करते हैं। वहीं स्टाइलिंग में सबसे अहम रोल ज्वेलरी का होता है और यही हमारे लुक को पूरी तरह से बिगाड़ भी सकता है और बना भी सकता है।

खासकर साड़ी के साथ हम कई तरह के इयररिंग्स को पहनना पसंद करते हैं। हालांकि आपको इयररिंग्स के कई डिजाइन आसानी से ऑनलाइन व ऑफलाइन मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन जरूरी नहीं है कि वो आपके साड़ी लुक पर सूट करें। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं इयररिंग्स के कुछ ऐसे डिजाइंस, जो खासकर आप साड़ी के साथ पहन सकती हैं। साथ ही बताएंगे उनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप।

टैसल इयररिंग्स

tassel earring with saree

अगर आप इंडो-वेस्टर्न साड़ी पहन रही हैं तो इस तरह के इयररिंग्स आपके लुक को काफी मॉडर्न टच देने में मदद करेंगे। वहीं इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 100 रुपये से लेकर 350 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। टैसल स्टाइल में आपको स्टोन वर्क से लेकर पर्ल वर्क तक में काफी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :चांदबाली स्टाइल के ये इयररिंग्स आपके लुक में लगाएंगे चार चांद

पर्ल डिजाइन इयररिंग्स

pearl earrings with saree

पर्ल डिजाइन देखने में बेहद क्लासी और सोबर लुक देने में मदद करता है। वहीं इस तरह के इयररिंग्स को आप पेस्टल कलर की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। बता दें कि इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। अगर आप हैवी इयररिंग्स नहीं पहनना चाहती हैं तो केवल पर्ल स्टड इयररिंग्स को पहन सकती हैं।

ड्राप इयररिंग्स

drop earrings with saree

चैन स्टाइल या लॉन्ग इयररिंग्स पहनने पसंद हैं तो इस तरीके के ड्राप स्टोन वाले इयररिंग्स आप नेट की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। वहीं मार्केट में आपको इस तरह के इयररिंग्स लगभग 200 रुपये से लेकर 400 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के लॉन्ग चैन स्टाइल इयररिंग्स में आपको कई तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।इसे भी पढ़ें :सिंपल कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए इस तरह पहनें सिल्वर ज्वेलरी

डायमंड इयररिंग्स

diamond earrings with saree

आर्टिफिशियल डायमंड आजकल काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स को आप किसी भी फंक्शन के लिए साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस तरीके के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

अगर आपको साड़ी के साथ पहनने के लिए ये साड़ी डिजाइंस और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : myntra, nykaa, vibecity, kushals

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP