चैन स्टाइल इयररिंग्स लगते हैं बेहद लाजवाब, देखें डिजाइंस

खूबसूरत दिखने के लिए आपको अपने चेहरे के शेप के हिसाब से ही ज्वेलरी स्टाइल करनी चाहिए। ऐसा करने से आपका लुक बेहद यूनीक नजर आएगा।

latest chain earrings designs hindi

स्टाइलिश और मॉडर्न दिखने के लिए हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड और नए पैटर्न्स को फॉलो करना पसंद करते हैं। वहीं इसके लिए आपको सही ऑउटफिट चुनने के बाद बारी आती है परफेक्ट स्टाइलिंग की। स्टाइलिंग की बात करें तो ज्वेलरी का अहम रोल होता है और इसके लिए आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट तक में काफी ऑप्शन भी मिल जाएंगे।

आए दिन अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए हम और आप तरह-तरह की ज्वेलरी खरीदते हैं, लेकिन क्या अप जानती हैं कि आजकल चैन स्टाइल इयररिंग्स को काफी पसंद किया जा रहा है। तो आइये देखते हैं चैन स्टाइल इयररिंग्स के नए डिजाइन और जानेंगे किस तरह की ऑउटफिट के साथ ऐसे इयररिंग्स लगते हैं बेहद लाजवाब।

चैन स्टाइल इयररिंग्स डिजाइन 1

chain earrings designs

इस तरह के इयररिंग्स आपको करीब 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इसे आप गाउन, प्लेन साड़ी, वेस्टर्न ड्रेस और इंडो-वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।(लेटेस्ट नोज पिन डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें : कुंदन वर्क वाले इयररिंग्स के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, देखें तस्वीरें

चैन स्टाइल इयररिंग्स डिजाइन 2

chain earrings designs

अगर आपने अपने कानों में एक से ज्यादा पियरसिंग कराई हुई है तो इस तरह का डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। बता दें कि ऐसे डिजाइन वाले इयररिंग्स आप वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं। ऐसे मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको करीब 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

चैन स्टाइल इयररिंग्स डिजाइन 3

chain earrings designs

आजकल इस तरह की चैन वाली झुमकी को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आपको करीब 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में अलग-अलग साइज में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के इयररिंग्स आप किसी भी तरह के ट्रेडिशनल ऑउटफिट जैसे साड़ी, सूट, लहंगे तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं।(लेटेस्ट ब्रेसलेट डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें : दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये पायल डिजाइंंस

चैन स्टाइल इयररिंग्स डिजाइन 4

chain earrings designs

ऐसे इयररिंग्स आप केवल किसी तरह के फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको करीब 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि ऐसे इयररिंग्स आप हेवी साड़ी, सूट और किसी भी तरह के ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको दिखाए गए ये चैन स्टाइल इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : trinkwinkjewels, myntra, ajio,nyka,

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP