स्टाइल करेंगी इस तरह की स्टाइलिश ज्वेलरी तो शादी के हर फंक्शन में दिखेंगी लाजवाब

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको सबसे पहले अपनी आउटफिट को चुनना चाहिए और उससे मिलते-जुलते पैटर्न में ही ज्वेलरी को स्टाइल करना चाहिए। ऐसा करने से आपका लुक आकर्षक नजर आएगा।

Samridhi Breja
jewellery designs you can style for wedding function hindi

स्टाइलिश दिखने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। वहीं बात अगर किसी शादी जैसे फंक्शन में जाने की हो तो ये तैयारी काफी बढ़ जाती है। वहीं किसी भी लुक में चार चांद लगाने के लिए उसकी स्टाइलिंग का खास ध्यान देना जरूरी होता है।

मार्केट में आपको कई तरह की ज्वेलरी के डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन शादी में जाने के लिए ज्वेलरी ढूंढते समय हम कंफ्यूज हो जाते हैं। अगर आप भी अपने लुक को आकर्षक बनाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं ज्वेलरी के कुछ ऐसे ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइंस, जिसे आप शादी के हर फंक्शन के लिए पहन सकती हैं और अपने लुक को अपग्रेड कर सकती हैं।

हैवी झुमकी

आजकल गले को खाली रखा जाना काफी पसंद किया जा रहा है और केवल बड़े साइज के झुमके को कैरी किया जा रहा है। वहीं इस तरह का लुक आप साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 300 रुपये से लेकर 800 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के लुक में आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल चुनें।

इसे भी पढ़ें :सिंपल कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए इस तरह पहनें सिल्वर ज्वेलरी

ज्वेलरी सेट

इस तरह का ज्वेलरी सेट आप शादी के दिन के लिए पहन सकती हैं। बता दें इस तरह के हैवी डिजाइन खासकर करीबी रिश्तेदार की शादी में ही पहनना हम पसंद करते हैं। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता हार और मैचिंग इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। साड़ी या लहंगे के साथ इस तरह की ज्वेलरी बेहद खूबसूरत नजर आएगी। (सिल्वर इयररिंग्स के नए डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें :गोल चेहरे पर खूब खिलेंगे इयररिंग्स के ये लेटेस्ट डिजाइंस

पहनें डायमंड

हालांकि डायमंड ज्वेलरी हर कोई नहीं खरीद सकता है, लेकिन अगर आप स्टोन डिजाइन की शौकीन हैं तो आप इस तरह के हैवी इयररिंग्स को अमेरिकन डायमंड मटेरियल में बनवा सकती हैं। बता दें कि इस तरह की ज्वेलरी को आप कॉकटेल नाइट के लिए ट्राई कर सकती हैं। लुक को कम्प्लीट करने के लिए आप साथ में मैचिंग ब्रेसलेट या कड़े को कैरी कर सकती हैं। सीक्वेन साड़ी के साथ इस तरह की ज्वेलरी काफी स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगी।

अगर आपको शादी से जुड़े फंक्शन के लिए ज्वेलरी के लेटेस्ट डिजाइंस और उनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer