Blouse Ki Designs: लोकल शोरूम से खरीदा हुआ लहंगा भी लगेगा डिजाइनर, चोली की ये डिजाइंस आपको बना देंगी महफिल का सितारा

अपने लहंगे को और भी खूबसूरत बनाने के लिए ट्रेंडी चोली डिजाइंस देखें। नए और स्टाइलिश ब्‍लाउज डिजाइंस आपके एथनिक लुक को देंगे ग्लैमरस टच। देखें लेटेस्ट डिजाइंस। 
image

सेलिब्रिटी जैसा एक खूबसूरत लहंगा पहनना हर लड़की का सपना होता है, लेकिन कई बार हमें लगता है कि हमारा लहंगा उतना डिजाइनर नहीं दिख रहा, जितना कि हम चाहते हैं या फिर डिजाइनर लहंगा हमारे लिए ऑउट ऑफ पॉकेट हो जाता है। ऐसे में हम ब्‍लाउज, लहंगा या फिर दुपट्टे के साथ एक्‍सपेरिमेंट करके अपने आउटफिट को डिजाइनर बना सकते हैं। वैसे तो बहुत सारे और भी विकल्‍प हैं, मगर ब्‍लाउज के साथ नए-नए प्रयोग करे आप अपने सिंपल से दिखने वाले लहंगे को बहुत अच्‍छा और सेलिब्रिटी जैसा अंदाज दे सकती हैं।

आजकल ब्लाउज के कई स्टाइल ट्रेंड में हैं, जो आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देने के साथ-साथ आपकी पर्सनैलिटी को भी निखार सकते हैं। आपको महंगे डिजाइनर लहंगे खरीदने की जरूरत नहीं, बस सही ब्लाउज डिजाइन चुनें और आपका लुक ग्लैमरस बन जाएगा। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटीज के स्‍टाइलिश लहंगा लुक दिखाएंगे।

बटरफ्लाई कट चोली डिजाइन

461993184_895611485381850_7006038200317363735_n

चोली में बहुत सारे कट और डिजाइंस आते हैं, आजकल छोटी लेंथ वाली चोली ज्‍यादा फैशन में हैं। इस तस्‍वरी में एक्‍ट्रेस तिृप्ति डिमरी को भी आप एक ऐसे ही ब्‍लाउज डिजाइन में देख सकती हैं, जिसे उन्‍होंने हैवी सीक्‍वेंस वर्क वाले लहंगे के साथ कैरी किया है। इस तरह का ब्‍लाजउ आपके लहंगे को मॉडर्न टच देगा। आप इसे विदऑउट दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं और चाहें तो आप इस तरह के ब्‍लाउज को हाइलाइट करने के लिए हैवी चोकर पहन सकती हैं। आजकल बहुत सारे तरह-तरह के फैब्रिक ट्रेंड में हैं, आप इस तहर का ब्‍लाउज वेलवेट, साटन और रॉ सिल्‍क फैब्रिक से तैयार करा सकती हैं।

बस्‍टर ब्‍लाउज डिजाइन

buster

अगर आप फिश कट लहंगा पहन रही हैं, तेा बस्‍टर ब्‍लाउज उसके साथ बहुत ही हॉट नजर आते हैं। आजकल इन दोनों के कॉम्बिनेशन को बहुत ज्‍यादा पसंद भी किया जा रहा है। इस तस्‍वीर में आप देख भी सकती हैं कि प्रियंका चोपड़ा ने भी ऐसा ही एक ड्रेस कैरी किया है। आप इस तरह का ब्‍लाउज कम कलीदार लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं। इसके साथ स्‍लीक सी ज्‍वेलरी पहन कर आपने लुक को आप इंहैंस कर सकती हैं। आपको बता दें कि इससे आपको ट्रेडिशनल कम ग्‍लैमरस लुक मिलेगा। बेस्‍ट बात तो यह है कि इस ब्‍लाउज को 25 से 45 तक की उम्र वाली महिलाएं आराम से कैरी कर सकती हैं। यह आपको यंग लुक देता है।

ब्‍लाउज विद श्रग डिजाइन

आजकल इंडस्‍ट्री में न्‍यू कमर्स की एंट्री जोर-शोर से चल रही है और श्रीलीला का नाम इस वक्‍त की लेटेस्‍ट लिस्‍ट में शामिल है। श्रीलीला ने बहुत कम समय में ही फैशन की दुनिया में अपने जलवे बिखेर दिए हैं। महिलाएं उनके फैशन सेंस की दीवानी हो रही हैं। इस तस्‍वीर में भी टिपिकल ट्रेडिशनल लुक वाले लहंगे को श्रीलीला ने बहुत ही खूबसूरती से इंडो-वेस्‍टर्न लुक दिया है। श्रीलीला ने लहंगे के साथ स्‍लीवलेस चोलीकट ब्‍लाउज के साथ बहुत ही डिजाइनर और सुंदर मैचिंग श्रग कैरी किया है। आप भी इस तरह के कॉम्बिनेशन को ट्राई कर सकती हैं।

कॉरसेट ब्‍लाउज डिजाइन

helly

कॉरसेट वैसे तो वेस्‍टर्न पहनावे का हिस्‍सा है, मगर अब इसे भारतीय महिलाएं भी अपना रही हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि एथनिक आउटफिट्स को स्‍टाइलिश और इंडोवेस्‍टर्न अंदाज देने के लिए आप कॉरसेट कैरी कर सकती हैं। इस तस्‍वरी में हेली शाह ने लहंगे के साथ मैचिंग कॉरसेट कैरी किया है। इस तरह के कॉरसेट ब्‍लाउज आप भी रीक्रिए करा सकती हैं। फिशकट और स्लिट लहंगे के साथ भी इस तरह का ब्‍लाउज बहुत खूबसूरत लगता है। इसे स्‍टाइल करने के लिए आप लाइटवेट दुपट्टा भी साथ में कैरी कर सकती हैं। अगर आपके पास डायमंड से है, तो वह भी आपके इस लहंगा लुक के साथ परफेक्‍ट लगेगा।

ऑफ शोल्‍डर ब्‍लाउज डिजाइन

khushi

ऑफ शोल्‍डर ब्‍लाउज डिजाइन कर ट्रेंड नया नहीं है, मगर इसका एक बार फिर से कमबैक हुआ है। यह भी एक वेस्‍टर्न पैटर्न है लेकिन लहंगे के साथ इस तरह का ब्‍लाउज आपकी कॉलर बोन को उभारता है और आपको बहुत ही स्‍टाइलिश अंदाज देता है। इस तरह का ब्‍लाउज आप सिंपल सोबर भी बनवा सकती हैं, वहीं अगर आपका लहंगा लाइटवेट है तो इसे एम्‍ब्रॉयडरी यह हैवी वर्क से डेकोरेट भी करवा सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज के साथ स्‍लीक सी ज्‍वेलरी बहुत ही अच्‍छी लगती है। साथ ही आप अगर दुपट्टा कैरी कर रही हैं, तो आपको इसे आर्म्‍स में रैप करना चाहिए। हैवी और स्‍मॉल दोनों तरह के बस्‍ट साइज में इस तरह का ब्‍लाजउ अच्‍छा लगता है।

आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ

इसे जरूर पढ़ें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP