भारतीय महिलाओं के फेवरेट आउटफिट की लिस्ट में आज भी साड़ी सबसे अव्वल नंबर पर आती है। इसकी कई वजह हैं। पहली तो यह कि साड़ी में आपको ढेरों वेराइटी मिल जाएंगी और दूसरी वजह यह है कि अब ब्लाउज डिजाइंस में भी आपको एक से बढ़कर एक लुक और स्टाइल मिलेंगी। मगर ब्लाउज डिजाइंस का चुनाव बहुत ही सावधानी के साथ करना चाहिए। खासतौर पर जिनकी पीठ पर चर्बी होती है, उनके लिए बहुत जरूरी है कि वो ब्लाउज की बैक डिजाइन ऐसी चुनें, जो पीठ को स्लिम दर्शाए। आज हम आपको कुछ ऐसी ही ब्लाउज बैक डिजाइंस दिखाने वाले हैं, जो बेहद क्लासी हैं और आपको साड़ी में बेस्ट लुक दे सकती हैं।
1. बैक कटआउट डिजाइन ब्लाउज
बैक कटआउट डिजाइन ब्लाउज उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो अपनी साड़ी के साथ थोड़ा बोल्ड और स्टाइलिश लुक चाहती हैं। इस डिजाइन में पीठ के बीच में एक कटआउट होता है, जो आकर्षक दिखने के साथ-साथ पीठ की चर्बी को भी छुपाने का काम करता है। इस तरह का ब्लाउज जॉर्जेट और शिफॉन साड़ियां या फ्लोरल प्रिंट और लाइटवेट साड़ियों के साथ अच्छा लगेगा। फॉर्मल इवेंट्स और पार्टीज के लिए भी यह ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है।
2. फुल बैक डोरी डिजाइन ब्लाउज
फुल बैक डोरी डिजाइन ब्लाउज पूरी पीठ को कवर करता है और इसमें 3 या 4 डोरी होती हैं, जो इसे स्टाइलिश बनाती हैं। यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए आदर्श है, जो अपनी पीठ को पूरी तरह से कवर करना चाहती हैं और साथ ही स्टाइल में भी कोई कमी नहीं चाहतीं। बनारसी सिल्क और भारी वर्क वाली ट्रेडिशनल साड़ियों के साथ यह ब्लाउज डिजाइन अच्छा लगेगा। आप किसी शादी या त्यौहार के मौकों पर इसे कैरी कर सकती हैं।
3. अपर साइड बैक डोरी डिजाइन ब्लाउज
इस ब्लाउज डिजाइन में पीठ के ऊपरी हिस्से पर डोरी होती है, जो एक आकर्षक लुक देती है। यह डिजाइन पीठ की चर्बी को छुपाने के साथ-साथ साड़ी में ग्रेसफुल लुक भी देता है। आप इस तरह के डोरी ब्लाउज में फैंसी लटकन भी लगवा सकती हैं। कॉटन और खादी साड़ियों के साथ यह ब्लाउज डिजाइन बहुत ही अच्छा लगता है। इसे सिंपल और सोबर लुक के लिए आदर्श माना जा सकता है। आप इसे किसी ऑफिस इवेंट्स में कैरी कर सकती हैं।
4. नेट वर्क बैक डिजाइन ब्लाउज
नेट वर्क बैक डिजाइन ब्लाउज उन महिलाओं के लिए एक शानदार विकल्प है, जो साड़ी में थोड़ी ग्लैमरस दिखना चाहती हैं। इस डिजाइन में बैक पर नेट फैब्रिक का इस्तेमाल होता है, जो देखने में बेहद आकर्षक लगता है। आप साटन या वेल्वेट फैब्रिक का ब्लाउज बनवा रही हैं, तो उसके साथ आप इस तरह का प्रयोग कर सकती हैं। आप लाइटवेट शिफॉन और जॉर्जेट साड़ियां इस तरह के ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी कर सकती हैं। पार्टी और कॉकटेल इवेंट्स के लिए यह ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है और मॉडर्न एंव ट्रेडिशनल लुक के लिए एक बढ़िया विकल्प है।
5. लोअर साइड बैक डोरी डिजाइन ब्लाउज
लोअर साइड बैक डोरी डिजाइन ब्लाउज उन महिलाओं के लिए एकदम सही है, जो अपनी पीठ के निचले हिस्से को कवर करना चाहती हैं। अगर आपकी पीठ में नीचे की ओर टायर्स बनते हैं, तो ब्लाउज में बैक के निचले हिस्से पर डोरी या लेस का इस्तेमाल करवाएं, जो आपके ब्लाउज को बेहद क्लासी लुक देगा। कांजीवरम और पटोला साड़ियों के साथ इस तरह का ब्लाउज डिजाइन बहुत ही अच्छा लगता है। आप इसे हैवी वर्क वाली ब्राइडल साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। पारंपरिक और शादी के मौके के लिए यह परफेक्ट च्वाइस है।
ब्लाउज डिजाइन चुनते समय ध्यान रखने योग्य बातें
- हमेशा ऐसे फैब्रिक का चुनाव करें, जो आरामदायक हो और आपकी बॉडी को सूट करे।
- सही फिटिंग वाला ब्लाउज न केवल आपके लुक को निखारेगा, बल्कि आपको आत्मविश्वास भी देगा।
- ब्लाउज का डिजाइन हमेशा साड़ी के पैटर्न और अवसर के हिसाब से चुनें।
- बैक डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ सही एक्सेसरीज पहनना आपके लुक को और भी खास बना सकता है।

साड़ी के साथ सही ब्लाउज डिजाइन का चुनाव आपके पूरे लुक को निखार सकता है। यदि आपकी पीठ पर चर्बी है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऊपर बताए गए ब्लाउज बैक डिजाइंस न केवल आपकी इस समस्या का समाधान करेंगे, बल्कि आपको एक ट्रेंडी और क्लासी लुक भी देंगे। तो अगली बार जब आप ब्लाउज बनवाने जाएं, तो इन डिजइंस में से एक का चुनाव जरूर करें और साड़ी में अपने लुक को निखारें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
इसे जरूर पढ़ें-
Image Credit- blouse_woman/instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों