Farshi Salwar Suit Designs: ये 3 तरह के फर्शी सलवार सूट करें स्टाइल, देखें डिजाइंस

Farshi Salwar Suit Designs: स्टाइलिश लुक के लिए इस बार आप ट्राई करें फर्शी सलवार सूट। इसमें आपको अलग-अलग तरह के डिजाइंस मिल जाएंगे। 
image

Latest Farshi Salwar Suit Designs: सलवार सूट पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए तीज-त्योहारों पर पहनने के लिए हम अक्सर अलग-अलग तरह के सलवार सूट को स्टाइल करते हैं। सलवार सूट में डिजाइंस भी अलग-अलग मिल जाते हैं। ऐसे में सूट पहनने के बाद काफी अच्छे लगते हैं। इस बार आप फर्शी डिजाइन वाले सलवार सूट को स्टाइल करें। इससे लुक काफी अच्छा लगेगा। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह के सलवार सूट को वियर कर सकते हैं।

प्लेन डिजाइन वाले फर्शी सलवार सूट

आप सिंपल और अट्रैक्टिव लुक के लिए फोटो में नजर आने वाली फर्शी सलवार सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सलवार सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, इससे लुक भी अट्रैक्टिव नजर आता है। इसमें किसी तरह का कोई वर्क नहीं होता है। इसलिए इसे आप ऑफिस में भी स्टाइल कर सकती हैं। इससे लुक अच्छा लगेगा।

Simple suit (2)

एम्ब्राइडरी वर्क वाला फर्शी सलवार सूट

किसी फंक्शन के लिए अगर आप एम्ब्राइडरी वर्क वाले फर्शी सलवार सूट को स्टाइल करना चाहती हैं, तो इसके लिए फोटो में नजर आने वाले डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के फर्शी सलवार सूट पहनने के बाद लुक को क्रिएटिव बनाते हैं। इसके साथ आपको कुर्ता बॉर्डर वर्क वाला मिलता है। दुपट्टा भी हैवी वर्क वाला स्टाइल करना होता है। इससे लुक पहले से ज्यादा सुंदर नजर आता है।

Embrodery work suit (4)

इसे भी पढ़ें: Salwar Suit Designs: ऑफिस वियर के लिए बेस्ट हैं ये कॉटन सलवार सूट, देखें लेटेस्ट डिजाइं

लेस वर्क वाले फर्शी सलवार सूट

सुंदर नजर आने के लिए आप लेस वर्क वाले फर्शी सलवार सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सलवार सूट पहनने के बाद काफी अच्छे नजर आते हैं। इसमें आपको लेस वर्क कुर्ती, दुपट्टे और पैंट में मिलता है। इससे आप इसे किसी भी ओकेजन पर वियर कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह के सूट सेट 500 से 1,000 रुपये में मिल जाते हैं।

Lace work suit look

इसे भी पढ़ें: Banarasi Salwar Suit Designs: सबसे अलग दिखने के लिए पहनें बनारसी सलवार सूट, देखें डिजाइंस

इस बार स्टाइल करें ये 3 तरह के फर्शी सलवार सूट। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको कुछ अलग और ट्रेंडी ट्राई करने को मिल जाएगा। इन्हें आप सिंपल और हैवी दोनों तरह से सलवार सूट डिजाइन में खरीद सकती हैं। इससे आपको सूट डिजाइंस में किसी और ऑप्शन को सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra, Rangreza Ethnic

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP