herzindagi
Orange Blazer styling tips

ऑरेंज ब्लेजर में खुद को इन अलग-अलग तरीकों से करें स्टाइल

अगर आप ऑरेंज ब्लेजर को एक स्टनिंग तरीके से पहनना चाहती हैं तो इस लेख को पढ़कर कुछ आइडियाज ले सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-02-05, 12:00 IST

आमतौर पर, महिलाएं अपने लुक को अधिक ब्यूटीफुल व कलरफुल बनाने के लिए कुछ ब्राइट्स कलर को पहनना पसंद करती हैं। वैसे अगर अपने लुक को अधिक पॉप बनाने की बात हो तो उसमें ऑरेंज कलर को स्टाइल करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। आप ऑरेंज कलर को कई अलग-अलग तरीकों से पहन सकती हैं और अपने लुक को खास बना सकती हैं। आप ऑरेंज कलर के ब्लेजर को भी पहनकर कई अलग-अलग लुक्स क्रिएट कर सकती हैं।

ऑरेंज ब्लेजर देखने में काफी अच्छा लगता है। बस जरूरी है कि इसे सही तरह से स्टाइल किया जाए। ऑरेंज ब्लेजर को स्टाइल करने के लिए आप कई स्टाइलिंग ऑप्शन को चुन सकती हैं, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

पहनें मैचिंग बॉटम

blazer styling tips

अगर आप एक एलीगेंट और सेमी-प्रोफेशनल लुक में ऑरेंज ब्लेजर को पहनना चाहती हैं तो इसके लिए आप ऑरेंज ब्लेजर से मैचिंग पैंट को स्टाइल कर सकती हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप एक बेसिक व्हाइट शर्ट व हील्स को भी स्टाइल करें। वहीं, मेकअप को हल्का सटल ही रखें ताकि आपके आउटफिट का लुक निखरकर आ सके।

ब्लैक के साथ करें पेयर

blazer with black top

व्हाइट एंड ब्लैक दो ऐसे कलर्स हैं, जिन्हें अन्य किसी भी कलर के साथ आसानी से पेयर किया जा सकता है। अगर आप भी दोस्तों के साथ बाहर जा रही हैं तो ऐसे में आप ब्लैक टॉप विद शॉर्ट्स के साथ ऑरेंज ब्लेजर को स्टाइल कर सकती हैं। यह एक कूल लुक है जो देखने में काफी अच्छा लगता है। आप अपने लुक को स्पोर्टी टच देने के लिए साथ में स्नीकर्स भी पहन सकती हैं। वहीं फेमिनिन लुक के हील्स का ऑप्शन चुनें।

केजुअल लुक में करें कैरी

blazer tips

ऑरेंज ब्लेजर को केजुअल लुक में भी कैरी किया जा सकता है। इसके लिए आप टैंक टॉप विद जागर्स पैंट या कार्गो पैंट को पहनें। आप अपने लुक को स्टाइल करने के लिए ऑरेंज ब्लेजर व स्नीकर्स की मदद लें। साथ में आप एक हैंड बैग भी कैरी कर सकती हैं। इस लुक में कैप भी काफी अच्छी लगती है, हालांकि आप चाहें तो इसे अवॉयड भी कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-टर्टलनेक टॉप में खुद को कुछ इस तरह करें स्टाइल, दिखेंगी बेहद स्टनिंग

यह विडियो भी देखें

क्रिएट करें स्टाइल स्टेटमेंट

balzer new look

अगर आप एक स्टाइल स्टेटमेंट की तरह ऑरेंज ब्लेजर को पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप ब्लैक ट्यूब क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट या शॉर्ट्स को पहनें। अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप बूट्स को पेयर कर सकती हैं। साथ में ऑरेंज ब्लेजर पहनें। मेकअप को भी आप थोड़ा बोल्ड रखें। हेयरस्टाइल में ओपन हेयर्स व स्लीक लो पोनीटेल (पोनीटेल हेयरस्टाइल) लुक काफी अच्छा लगेगा।

जींस के साथ करें पेयर

jeans and blazer

यह भी एक तरीका है ऑरेंज ब्लेजर को स्टाइल करने का। इस लुक में आप प्लेन या प्रिंटेड टी-शर्ट के साथ जींस को पहनें। अब आप इसके साथ ऑरेंज ब्लेजर को पहनें। अपने लुक को अधिक आकर्षक बनाने के लिए आप लॉन्ग पेंडेंट (पेंडेंट के साथ इस्तेमाल करें यह पांच तरह की चेन्स ) पहन सकती हैं या फिर ब्रेसलेट की स्टैकिंग भी की जा सकती हैं। इस तरह एक्सेसरीज आपके लुक को और भी अधिक स्पाइसअप करेगी।

इसे ज़रूर पढ़ें-व्हाइट ही नहीं जॉब इंटरव्यू के दौरान पहने जा सकते हैं यह कलर्स भी

ब्लेजर ड्रेस के रूप में करें स्टाइल

blazer

इन दिनों ब्लेजर ड्रेस को काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी ऑरेंज ब्लेजर को एक स्टेटमेंट लुक में कैरी करना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप ब्लेजर ड्रेस को स्टाइल करें। ब्लेजर ड्रेस देखने में बेहद ही स्टनिंग लगती है। आप इसमें डिफरेंट स्टाइल को सलेक्ट कर सकती हैं और अपने लुक को खास बना सकती हैं। वहीं फुटवियर में आप हील्स को पेयर करें।

तो अब आप ऑरेंज ब्लेजर को किस तरह स्टाइल करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram, outfittrends, fmag , 21buttons

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।