आज के समय में लड़कियां जहां एक ओर फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, वहीं दूसरी ओर वह अपने कंफर्ट के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहतीं। इसलिए वह ऐसा आउटफिट पहनना पसंद करती हैं, जो कंफर्टेबल और स्टाइलिश हो। ऐसे में टैंक टॉप को पहनना एक अच्छा आईडिया है। आमतौर पर टैंक टॉप को एक केजुअल वियर माना जाता है और इसलिए लड़कियां इसे घर पर ही पहनती है। लेकिन अगर आप चाहें तो एक सिंपल टैंक टॉप को भी कई बेहतरीन तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं।
आपको शायद पता ना हो, लेकिन कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस टैंक टॉप पहनना पसंद करती हैं, हालांकि उनका लुक इसमें काफी अलग होता है। इसलिए अगर आप टैंक टॉप को कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक्स से आईडिया लेना चाहिए
तारा सुतारिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने इस लुक में ब्लैक क्रॉप टैंक टॉप के साथ ब्लू जींस को स्टाइल किया है। आप जिम से लेकर दोस्तों के साथ आउटिंग में तारा के इस लुक को कैरी कर सकती हैं। अगर आप अपने लुक को स्पोर्टी टच देने के लिए इसके साथ शूज पहनें। वहीं अगर आप एक फेमिनिन लुक चाहती हैं तो जैकेट की लेयरिंग करके पम्पस पहन सकती हैं।
करीना कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर कई मौकों पर टैंक टॉप में नजर आ चुकी हैं। इस लुक में करीना ने डीप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लैक टैंक टॉप के साथ हाई वेस्ट लूज ब्लू जींस को स्टाइल किया है। केजुअल आउटिंग में आप करीना के इस लुक को कैरी कर सकती हैं। हालांकि प्लंजिंग नेकलाइन टैंक टॉप के साथ पेंडेंट की लेयरिंग करना एक अच्छा आईडिया है। यह आपको एक फंकी टच देगा।
कियारा आडवाणी
अगर आप टैंक टॉप को पार्टी या किसी फंक्शन में पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आपको कियारा आडवाणी का यह लुक देखना चाहिए। इस लुक में कियारा ने नियॉन ग्रीन टैंक टॉप के साथ ब्राउन कलर पैंट को स्टाइल किया है। इसके साथ उन्होंने गोल्ड टोन्ड ईयररिंग्स को पेयर किया है। आप कियारा के इस लुक के साथ स्लीक हाई पोनीटेल लुक कैरी करती हैं तो आपका लुक और भी ज्यादा ग्रेसफुल लगेगा। साथ ही आपका टैंक टॉप लुक और भी ज्यादा एनहान्स होगा।
इसे भी पढ़ें: लहंगे और साड़ी में दिखता है लटकता हुआ पेट तो ऐसे करें स्टाइलिंग
दिशा पाटनी
अगर आप टैंक टॉप में एक यंग और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप दिशा पाटनी का यह लुक देखें। इस लुक में दिशा ने येलो कलर के टैंक टॉप के साथ शॉर्ट्स को स्टाइल किया है। वहीं शर्ट को दिशा ने कमर पर बांधा है। अगर आप दिशा के इस लुक को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप शॉर्ट्स की जगह रिप्ड जींस को भी कैरी कर सकती हैं। वहीं स्पोर्टी टच के लिए शूज को स्टाइल करना ना भूलें।
इसे भी पढ़ें: अपनी शादी की संगीत सेरेमनी में गॉर्जियस दिखने के लिए ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स
Recommended Video
परिणिति चोपड़ा
जरूरी नहीं है कि टैंक टॉप को सिर्फ केजुअल्स में ही पहना जाए। अगर आप ऑफिस में इसे पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणिति के इस लुक से आईडिया ले सकती हैं। इस लुक में परिणिति ने व्हाइट टैंक टॉप के साथ हाई वेस्ट ब्लू जींस को कैरी किया है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए परिणिति ने लॉन्ग स्काई ब्लू जैकेट और पम्पस को स्टाइल किया है। अगर आप ऑफिस में लेडी बॉस लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप परिणिति के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। प्रोफेशनल लुक के लिए आप एक लाइट पेंडेंट पहन सकती हैं। साथ ही बालों में पोनीटेल बनाया जा सकता है।
आपको इनमें से किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।