इन दिनों हेयर स्ट्रेटनिंग काफी ट्रेंड में है और ज्यादातर महिलाए रूखे और बेजान बालों की समस्या से निजात पाने के लिए इसका सहारा लेती हैं। लेकिन, कई बार ऐसा होता है जब इस हेयर स्ट्रेटनिंग करवाने के बाद ये समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको कुछ चीजों के बारे बता रहे हैं और अगर आपहेयर स्ट्रेटनिंग करवाते समयइन बातों का ध्यान रखती हैं तो इसके बाद बालों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।
बाल ड्राई होने पर न करवाएं हेयर स्ट्रेटनिंग
हेयर स्ट्रेटनिंग के दौरान इस बात का खास ध्यान रखें कि अगर आपके बाल ज्यादा ड्राई है तो आप हेयर स्ट्रेटनिंग न करें। ऐसा करने से बालों को अधिक नुकसान हो सकता है और टूटने और झड़ने की समस्या पैदा हो सकती है।
वहीं ज्यादा ड्राई बालों को स्ट्रेटनिंग करवाने से पहले स्पेशलिस्ट से सलाह लें
बालों का रखें इस तरह ध्यान
हेयर स्ट्रेटनिंग के लिए केमिकल्स के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता है और इसके लिए आप बालों को स्ट्रेट करवाने से पहले बालों को मॉइस्चराइज और कंडीशन्ड करेंताकि बालो को किसी तरह का नुकसान न हो।
इसे भी पढ़ें :ड्राई बालों पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से बालों को हो सकता है ये बड़ा नुकसान
क्वालिटी का रखें ध्यान
हेयर स्ट्रेटनिंग के दौरान केमिकल्स के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है और इस दौरान इस बात का खास ध्यान रखें। सस्ते और कम गुणवत्ता वाले केमिकल्स
प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। इसके लिए बेस्ट सैलून का चुनाव करें जहां आप आचे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता हो।
स्ट्रेटनिंग के बाद करें बालों की केयर
जहां हेयर स्ट्रेटनिंग करने से पहले बालों की अच्छी तरह से केयर करना जरुरी हैं तो हेयर स्ट्रेटनिंग करवाने के बाद भी बालों की अच्छी तरह से केयर करें। वहीं इसके लिए हेयर मास्क, सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने की कोशिश करें।
- बाल डैमेज होने से बचाने के लिए सही हेयर केयर रूटीन फॉलो करें।
- बालों पर नेचुरल चीजों का उपयोग करें, ताकि बाल हमेशा अच्छे रहें।
इसे भी पढ़ें :जानिए चेहरे को स्क्रब इस्तेमाल करने का सही तरीका
अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों