herzindagi
tips to make tight dress loose in hindi  

Fashion Hacks: बिना टेलर के अपनी टाइट ड्रेस को ऐसे करें ढीला  

अगर आपकी नई और फेवरेट ड्रेस टाइट हो गई है, तो यकीनन इस लेख में बताए गए टिप्स आपके काम आ सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-10-03, 14:47 IST

महिलाओं को कपड़े बनाने का बहुत शौक होता है। इसलिए आपको महिलाओं के वार्डरोब में ड्रेसेस से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स मिल जाएंगे, खासतौर पर वेस्टर्न ड्रेसेस। वेस्टर्न ड्रेस में महिलाएं न सिर्फ अच्छी लगती हैं बल्कि ड्रेस कंफर्टेबल भी होती है। इसलिए जब भी फैशन इंडस्ट्री में ड्रेस का कोई भी ट्रेंड आता है, तो महिलाएं सबसे पहले खरीदने जाती हैं।

मगर कई बार ऐसा होता कि महिलाओं के फेवरेट कपड़े या फिर महंगी ड्रेस टाइट हो जाती है। टाइट कपड़े पहनना न सिर्फ फिगर को प्रभावित करते हैं बल्कि कंफर्टेबल भी नहीं होते हैं। महिलाओं को उठने-बैठने में दिक्कत होती है और ड्रेस फटने का भी डर रहता है। टाइट ड्रेस की होने के कारण महिलाएं इसे किसी को दे देती हैं या ये ड्रेसेस वार्डरोब में ऐसी रखी रहती हैं।

मगर क्या आपको पता है कि आप अपनी टाइट ड्रेस को ढीला करके दोबारा पहन सकती हैं। जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स साझा कर रहे हैं, जिसकी सहायता से आप अपने ड्रेसेस को दोबारा वियर कर सकते हैं। कैसे? आइए जानते हैं।

चैन आएगी काम

How to loose tight dress with chain

आप अपनी ड्रेस को छोटा करने के लिए चैन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, यह ट्रिक हल्के टाइट ड्रेस पर काम आएगी, जिससे आप खोलकर आसानी से फिट कर सकती हैं। आप ड्रेस के साइड या बीच में चैन लगाना बेस्ट ऑप्शन है। इससे आपकी ड्रेस न सिर्फ स्टाइलिश लगेगी बल्कि ये आपको आसानी से फिट भी हो जाएगी। आपको बाजार में कई तरह की चैन भी मिल जाएंगी, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं। (बॉडी टाइप के अनुसार सलेक्ट करें नेकलाइन)

ड्रेस को आगे से करें स्ट्रेच

आप अपनी ड्रेस को ढीला करने के लिए आगे के हिस्से को स्ट्रेच या खोल कर सकती हैं। आप ड्रेस के नेक पर काम कर सकती हैं जैसे- अगर आपकी ड्रेस का नेक सिंपल है तो आप डोरी से डिजाइन जाली डिजाइन बनवा सकती हैं। साथ ही आपको कई तरह के डिजाइन इंटरनेट पर मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

अगर आप अपने गले के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती तो बैक पर बटन या डोरी लगाकर ड्रेस को ढीला कर सकती हैं। (नई पैंट को ढीला करने के हैक्स)

यह विडियो भी देखें

इसे ज़रूर पढ़ें-लूज कपड़ो को दें इन टिप्स से नया लुक

साइड में कपड़ा लगाएं

How to tight dress with patti

आप अपनी ड्रेस को छोटा करने के लिए साइड में स्टाइलिश कपड़ा लगा सकती हैं। इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी और ड्रेस के मैचिंग का कपड़ा लगाना होगा। हालांकि, आप अपनी पसंद के हिसाब से साइड में या फिर फ्रंट में कपड़ा लगा सकती हैं। साथ ही आप कपड़े का चुनाव दो तरह से कर सकती हैं जैसे- आप सिंपल या फिर मैचिंग के कपड़े की पट्टी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-टी-शर्ट ड्रेस को इस तरह करें स्टाइल, मिलेगा फ्लॉलेस लुक

दें सकती हैं जैकेट लुक

How to tight dress loose

आपको ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकती है मगर आपके ये ट्रिक बहुत काम आएगी। आप अपनी टाइट ड्रेस को ढीला करने के लिए फ्रंट से ड्रेस को काट लें और इसे अपने हिसाब से स्टाइलिश लुक दें। आप ड्रेस पर चैन, डोरी, बटन आदि लगा सकती हैं मगर बेहतर होगा कि आप ऊपर तस्वीर में दिखाए गए डिजाइन को फॉलो करें यकीनन आप अच्छी लगेंगी। (ड्रेस में पतला दिखने के टिप्स)

उम्मीद है कि आपको ड्रेस को ढीला करने के ये हैक्स पसंद आए होंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।