herzindagi
stylish look in your loose clothes

लूज कपड़ो को दें इन टिप्स से नया लुक

अगर आप भी अपने लूज़ कपड़ों को देना चाहती हैं एक नया लुक तो जरूर आजमाएं इन टिप्स को। इन बेहद ही आसान तरीकों से बनाएं अपने कपड़ों को और स्टाइलिश। 
Editorial
Updated:- 2022-01-21, 15:56 IST

अक्सर हमें कुछ ऐसे कपड़े पसंद आते हैं जो दिखने में बेहद ही खूबसूरत होते हैं पर हमें वह बहुत ढीले होते हैं पर इसके बावजूद हम उसे ले लेते हैं। लेकिन जब घर आते हैं तो पता चलता है कि यह तो हम पर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। तो ऐसे में या तो हम उसे अलमारी में रख देते हैं या तो किसी को दे देते हैं। अगर आपके पास भी हैं ऐसे ही कपड़े तो चिंता मत कीजिए अब किसी को देने या अलमारी में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि अब आप उसे कुछ नए तरीके से पहन सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ टिप्स जिससे लूज कपड़े को भी दे सकते हैं बेहद ही आकर्षक लुक।

लूज स्वेटर

stylish sweater

अगर आपके पास भी एक पसंदीदा ढीला स्वेटर है जिसे आप हल्की ठंड में पहनना चाहती हैं तो उसे एक नए तरीके से पहनकर देखें। अगर आपने जीन्स के साथ लूज स्वेटर पहना है, तो उसे एक तरफ से जीन्स के अंदर दबा दें। वहीं अगर स्वेटर का गला बड़ा है, तो कंधे सेबाजू को नीचे की ओर रखें। आप पेंडेट चेन के साथ अपने लुक को थोड़ा और स्टाइलिश बना सकती हैं। इसके साथ हाई बूट्स बेहद खूबसूरत लगेंगे (विंटर में लॉन्ग बूट्स को स्टाइल करने के आइडियाज)। दोस्तों के साथ बाहर जाने के लिए आपका क्लासी लुक तैयार है।

ध्यान रखें-स्वेटर को जीन्स में इस तरह से डालें कि वह ऊपर की तरफ उभरा हुआ दिखाई ना दे। इससे आप का लुक खराब हो सकता है।

बड़ी और ढीली शर्ट

stylish shirt

कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई शर्ट हमें बेहद पसंद होती है लेकिन ढीली और बड़ी होने के कारण उसे हम कभी पहनते नहीं हैं। तो आज चलिए जानते हैं उसे पहनने का नया तरीका। जीन्स के ऊपर अपनी बड़ी और ढीली शर्ट पहन लें। शर्ट के नीचे के कुछ बटन आप को खोलकर रखने हैं। शर्ट का एक भाग जीन्स के अंदर रख लें और एक भाग बाहर ही रखना है। आप चाहें तो शर्ट के गले के बटन को बंद कर सकते हैं या फिर उसके दो बटन खोलकर भी पहन सकती हैं। गले में एक पतली चेन (पेंडेंट के साथ इस्तेमाल की जा सकती हैं यह पांच तरह की चेन्स) कैरी कर सकते हैं साथ ही पैरों में शॉर्ट बूट यालॉन्ग बूटपहन कर अपना नया लुक फ्लॉन्ट करें।

यह विडियो भी देखें

बड़ा और लूज टैंक टॉप

stylish tank top

क्या आपके पास भी कोई बड़ा टैंक टॉप काफी समय से रखा हुआ है? कोई बात नहीं चलिए उसे भी एक नए तरीके से ट्राई हैं। पहले आप टैंक टॉप को सीधा ना पहनकर ऐसे पहने की उसकी स्लीव्स नीचे की तरफ आ जाएं और नीचे बॉर्ड वाला हिस्सा ऊपर हो ( up side down )। फिर उसके ऊपर अपनी स्पोर्ट्स या पैडेड ब्रा पहन लें। उसके बाद नीचे से अपने टैंक टॉप को ऊपर तक लाएं और ब्रा में छुपाते हुए एडजस्ट कर लें। यह एकक्रॉप टॉपकी तरह हो जाएगा जिसे आप जैकेट के साथ पहन सकती हैं। यह स्टाइल बहुत ही यूनिक और फैशनेबल लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें:विंटर में लॉन्ग बूट्स को स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडिया

लूज कुर्ती

stylish kurti

अक्सर हम अपनी लूज कुर्तियों को किनारे कर देते हैं चाहे वह हमें कितनी ही पसंद क्यों ना हो। इसलिए आज हम आपको उसे पहनने के कुछ नए तरीके बताते हैं। लूज कुर्ती को पहन लें उसके बाद उसके ऊपर लॉन्ग श्रग पहनें। दोनों के ऊपर एक बेल्ट लगाएं। यह दिखने में सिंपल और बहुत ही अच्छा लगता है।

एक और तरीके से आप अपनी ढीली कुर्ती को पहन सकते हैं। सबसे पहले आप अपनी कुर्ती को उल्टा पहन लें और कंधे से नीचे और कमर से ऊपर तक सेफ्टी पिन को दोनों तरफ लगा दें और सीधा करके वापस पहन लें। कम समय में अपनी ढीली कुर्ती को टाइट करने का यह एक बहुत आसान तरीका है।

ध्यान रखें:सेफ्टी पिन को लगाते समय यह ध्यान रखें कि यह खुली ना रहे। क्योंकि यह आपको चुभ भी सकती है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसे ही और आसान टिप्स को जानने के लिए जुड़े रहे हरजिंदगी से।

Image credit - freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।