Womens Day पार्टी में स्टाइल करें टीना दत्ता की ये अट्रैक्टिव ड्रेसेस, दिखेगा बस आपका जलवा

Tina Datta Dresses: बहुत जल्द वीमेन डे सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे में यदि आप इस खास मौके पर ऑफिस या दोस्तों के साथ कहीं पार्टी में शामिल होने जा रही हैं तो आज हम आपको टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता की अट्रैक्टिव ड्रेसेस का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप इंस्पिरेशन लेकर जलवा दिखा सकती हैं।
Tina Datta fashion

टीना दत्ता टीवी की हिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे पर कई हिट सीरियल्स के जरिए फैंस का दिल जीता है। इसके अलावा टीना कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं। टीना दत्ता ऑनस्क्रीन अपनी एक्टिंग और सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक्स से तहलका मचाए रहती हैं। अपने हर आउटफिट में टीना के परफेक्ट फैशन स्टेटमेंट सेट करती हैं। यंग गर्ल्स उनकी ड्रेसेस को लाइक करने के साथ उनको काफी रीक्रिएट भी करती हैं। टीना दत्ता इंडियन और वेस्टर्न हर लुक को काफी यूनिक तरीके से स्टाइल करती हैं। उनकी फैशन चॉइसेस हमेशा ट्रेंडी, एलिगेंट और ग्लैमरस होती हैं, जो किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट साबित हो सकती हैं।

यदि आपको भी टीना दत्ता के वेस्टर्न लुक्स पसंद आते हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में उनकी अट्रैक्टिव ड्रेसेस दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप वीमेन डे (Womens Day) की पार्टी में कैरी कर सकती हैं। यकीनन आप इन ड्रेसेस को क्रिएट करके एक्ट्रेस की तरह ग्लैमरस नजर आ सकती हैं। साथ ही, पार्टी में बस आपका ही जलवा देखने को मिलेगा।

शार्ट बॉडीकॉन ड्रेस

tina dutta dresses

वीमेन डे पार्टी में स्मार्ट दिखने के लिए टीना की शार्ट बॉडीकॉन ड्रेस परफेक्ट ऑप्शन है। इस स्काई ब्लू ड्रेस को पहनकर आप पार्टी में सबसे डिफरेंट नजर आएंगी। इसके संग लांग बूट और स्ट्रेट हेयर आपको फैशनेबल बना देंगे। इस ड्रेस के संग आप मेकअप को ग्लॉसी रख सकती हैं। साथ में गोल्डन इयररिंग्स बेस्ट लुक देंगे।

फिश कट गाउन

tina dutta gown

यदि आपने टीना दत्ता के जैसा गाउन पार्टी में पहन लिया तो सबकी नजरें आपके ऊपर टिक जाएंगी। गोल्डन कलर के फिश कट गाउन स्लिम गर्ल्स का परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करते हैं। इसके संग आप स्टाइलिश हील्स और स्टेटमेंट ज्वेलरी पेयर अप करें। हेयर स्टाइल को आप फंकी बन में रखकर मेकअप को बोल्ड टच दे सकते हैं। इस ड्रेस के संग रेड लिपस्टिक परफेक्ट मैच रहेगी।

फ्रॉक स्टाइल ड्रेस स्ट्रैपी ड्रेस

tina dutta tv shows

यदि आप रेड लवर हैं तो एक्ट्रेस की कॉटन फ्रॉक स्टाइल रेड ड्रेस आपले लिए बेस्ट रहेगी। रेड कलर की यह शार्ट ड्रेस आपको सेंशुअस लुक देगी। इसके संग स्मोकी आई मेकअप और फंकी इयररिंग्स स्टाइल किए जा सकते हैं। साथ में, सिल्वर चेन विद स्टोन पेंडेंट कैरी कर सकती हैं। इस ड्रेस के संग पोनी हेयर स्टाइल आपको स्टाइलिश लुक देगी। आप चाहे तो इस ड्रेस के संग व्हाइट कलर की शार्ट जैकेट या श्रग भी पहन सकती हैं। इस ड्रेस के संग रेड कलर की वेलवेट हील्स आपको कंप्लीट लुक देंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/Tinaa Dattaa

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP