सावन में स्टाइल करें Tie & Dye Print साड़ी, देखें डिजाइंस

सावन के महीने में साड़ी के डिजाइन को नहीं प्रिंट को चेंज करें। इस बार आप टाई ऐड डाई प्रिंट वाली साड़ियों को स्टाइल करें। इससे लुक अच्छा लगेगा।
image

सावन की शुरूआत होने वाली है। ऐसे में इस महीने में कई सारे तीज-त्योहार पड़ेंगे। जिसमें हमें अच्छे-अच्छे कपड़े पहनने को मिलेंगे। लेकिन इस बार आप सावन में पहनने के लिए टाई ऐड डाई प्रिंट वाली साड़ियों को स्टाइल करना है। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह की साड़ियों को आप वियर कर सकती हैं।

टाई ऐड डाई प्रिंट वाली साड़ियां

इस तरह की साड़ियां पहनने के बाद काफी अच्छी लगती है। साथ ही, इसे अक्सर लाइट फैब्रिक में साड़ी का पैटर्न मिलता है। इसे पहनने के बाद आपको ज्यादा एक्सेसरीज भी ऐड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

टाई ऐड डाई प्रिंट वाली साड़ी करें वियर

आप फोटो में नजर आने वाली टाई ऐड डाई प्रिंट वाली साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ियां बंधने के बाद अच्छी लगेगी। इसे आप कलर कॉन्ट्रास्ट का ध्यान रखकर इसे वियर करें। साथ में सिंपल डिजाइन वाली एक्सेसरीज को वियर करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी।

Tye and dye print saree

डबल शेड वाली टाई ऐड डाई प्रिंट

आप अगर डबल शेड पहनना पसंद है, तो ऐसे में आप टाई ऐड डाई प्रिंट वाली इस साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। साड़ी पहनने के बाद काफी अच्छी लगेगी। इसमें आपको डार्क शेड वाला ब्लाउज पहनने को मिलेगा। साथ में आपको ज्यादा हैवी एक्सेसरीज स्टाइल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपका लुक इस साड़ी को स्टाइल करने के बाद ही अच्छा लगेगा।

saree look (11)

इसे भी पढ़ें: छोटे कद की लड़कियां पहनें इस तरह की प्रिंटेड साड़ी डिजाइन, दिखेंगी लंबी और खूबसूरत

लहरिया डिजाइन वाली टाई ऐड डाई प्रिंट साड़ी

सुंदर नजर आने के लिए आप इस फोटो में नजर आने वाली लहरिया डिजाइन वाली टाई ऐड डाई प्रिंट साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ियां पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साड़ियों में आपको अलग-अलग कलर के साथ डिजाइन मिलेगा। इसके साथ आप मैचिंग ब्लाउज को वियर करें।

leheriya saree (4)

इसे भी पढ़ें: ये 3 कॉटन साड़ी के खूबसूरत डिजाइंस, जो आपके लुक को देंगे क्लासी और ब्यूटीफुल टच

इस बार सावन में इन साड़ी डिजाइंस को ट्राई करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी। मार्केट में आपको इस तरह की साड़ियां आसानी से मिल जाएगी। जिसे वियर करके आप अच्छी लगेंगी। आपको ज्यादा ऑप्शन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra, JAIPURI BLOCK PRINT

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP