herzindagi
Erica Fernandez  green colour style

ग्रीन कलर को बनाना है वार्डरोब का हिस्सा, एरिका फर्नांडिस के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप ग्रीन कलर को अपने वार्डरोब में शामिल करना चाहती हैं तो टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-06-10, 17:03 IST

पिछले कुछ समय से टीवी सीरियल्स आदि की शूटिंग बंद है, जिसके कारण दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए विभिन्न चैनलों पर पुराने शोज को एक बार फिर ऑन एयर किया जा रहा है। इसी कड़ी में टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस के शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी को भी सोनी टीवी पर दोबारा प्रसारित करने का फैसला लिया गया है। वैसे टीवी एक्ट्रेस एरिका अब तक कई पापुलर शो जैसे कसौटी जिन्दगी की 2 आदि में नजर आ चुकी हैं। स्टाइल के मामले में भी एरिका का कोई जवाब नहीं है। टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस इंडियन से लेकर वेस्टर्न यहां तक कि डिफरेंट कलर्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकतीं। यही कारण है कि एरिका के वार्डरोब में आपको कई बेहतरीन कलर्स मिलेंगे। वैसे ग्रीन एक ऐसा कलर है, जो आपके लुक में एक फ्रेशनेस एड करता है और अगर आप भी इस कलर को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो पहले आप एरिका के इन लुक्स को देखें। यह लुक्स आपको भी जरूर पसंद आएंगे-

पहला लुक

 

इस लुक में एरिका ने ग्रीन कलर को इंडियन वियर लहंगे के रूप में कैरी किया है। jiyabyveerdesign द्वारा डिजाइन किया गया यह लहंगा काफी स्टाइलिश लग रहा है। इस लहंगे में एरिका ने स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप किया है, जिसका स्टाइल भी काफी यूनिक है। इसके साथ एरिका ने aquamarine_jewellery ब्रांड की ज्वैलरी टीमअप की है। मांगटीका और झूमके एरिका के इस ग्रीन आउटफिट के साथ बेहद अच्छे लग रहे हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एरिका ने eridani.in ब्रांड के हील्स कैरी किए है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर में एरिका बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं।

इसे भी पढ़ें: ब्लैक कलर को बनाना है वार्डरोब का हिस्सा, एरिका फर्नांडिस के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशनErica Fernandez  green colour looks inside

दूसरा लुक

Erica Fernandez  green colour looks inside

ग्रीन कलर में एरिका का यह लुक सिंपल होने के बावजूद भी काफी स्टाइलिश है। इस लुक में एरिका ने सिंपल डार्क ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर के स्लीवलेस ब्लाउज को टीमअप किया है। ब्लाउज के बैक को डीप लुक दिया गया है। मेकअप में एरिका ने नेचुरल लुक रखा है और हेयर्स को ओपन लुक दिया है। साथ ही एरिका ने गॉगल्स भी कैरी किए है। एरिका का यह लुक आप केजुअल से लेकर ऑफिस तक आसानी से कैरी कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

 

तीसरा लुक

Erica Fernandez  green colour looks in

एरिका का यह ग्रीन कलर लुक बेहद ही रिफ्रेशिंग है। इस लुक में एरिका ने लाइट ग्रीन कलर की रफल्स प्रिंटेड साड़ी पहनी है। जिसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप किया है। वहीं एसेसरीज में एरिका ने ईयररिंग्स को जगह दी है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर में एरिका बेहद ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें: Kasautii Zindagii Kay 2 फेम एरिका फर्नांडिस के ये लहंगे वेडिंग फंक्शन में दिखेंगे खूबसूरत

 


चौथा लुक

Erica Fernandez  green colour looks inside one

इस लुक में एरिका ने ग्रीन कलर को वेस्टर्न लुक में कैरी किया है। srstore09 ब्रांड के ब्लैक टॉप के साथ एरिका ने koovsfashion ब्रांड के ग्रीन पैंट्स को टीमअप किया है। अपने इस लुक में एरिका ने luluandskyofficial के गॉगल्स और michaelkors ब्रांड का बैग भी कैरी किया है। वहीं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एरिका ने toryburch फुटवियर को टीमअप किया है। अगर आप समर्स में एक केजुअल लेकिन स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती हैं तो एरिका के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@iam_ejf, Insta)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।