Nita Ambani To Alia Bhatt: आलिया भट्ट से लेकर नीता अंबानी तक, सेलिब्रिटीज से सीखें अपने पुराने आउटफिट को नए अंदाज में स्‍टाइल करने का हुनर

Nita Ambani से Alia Bhatt तक, जानें कैसे ये सेलिब्रिटीज अपने पुराने आउटफिट को नए अंदाज में स्टाइल करती हैं। इनकी तरह आप भी सस्टेनेबिलिटी को अपनाते हुए फैशन में बदलाव लाएं और अपने लुक को हर बार खास बनाएं।
image

आलिया भट्ट ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा की दिवाली पार्टी में अपने वेडिंग ट्रूजो से एक लहंगा निकाल कर क्‍या पहन लिया, फैशन वर्ल्‍ड में सस्‍टेनेबिलिटी को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। मगर अपने आउटफिट्स को रिपीट करने, रीक्रिएट करने या रीस्‍ट्रक्‍चर करने में कई और सेलिब्रिटीज भी आगे हैं। चलिए आज हम आपको इन सेलिब्रिटीज का उदाहरण देते हुए फैशन सस्‍टे‍नेबिलिटी का महत्‍व बताते हैं।

नीता अंबानी

af3885f10dece8cde9a0737faf4f5cd2

देश के सबसे अमीर परिवार में से एक अंबानी फैमिली के बारे में कौन नहीं जानता। खासतौर पर जब देश की खूबसूरत महिलाओं की बात की जाती है, तो मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी का नाम भी उस लिस्‍ट में अव्‍वल नामों में से एक होता है। इतना पैसा होन के बाद भी नीता अंबानी सस्‍टेनेबिलिटी पर विश्‍वास रखती हैं।

नीता अंबानी के पास एक से बढ़कर एक डिजाइनर आउटफिट्स हैं। जब कभी किसी इवेंट में उनकी परेजेंस होती है, तो लोगों की नजर हमेशा उनके लुक पर होती है। मगर कई बार देखा गया है कि नीता अंबानी अपने लुक को रिपीट करती हैं। हां, उनका आउटफिट को कैरी करने का अंदाज हमेशा ही अलग होता है । कुछ वक्‍त पहले ही उन्‍होंने सब्‍यसाची मुखर्जी की डिजाइनर साड़ी को रिपीट किया था और दोनों ही बार जब उन्‍हें इस साड़ी में देखा गया तो उनका अंदाज अलग था।

नीता अंबानी की ही तरह आप भी अपनी एक साड़ी को अलग-अलग अंदाज में कैरी करके हर बार नया लुक पा सकती हैं। इसके लिए आप मेकअप से लेकर हेयरस्‍टाइल तक और ब्‍लाउज से लेकर ज्‍वेलरी तक बदल कर अपने लुक को तरोताजा बना सकती हैं।

आलिया भट्टा

Alia-Bhatt-wedding-sari-repeat

अगर बात की जाए कि बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में वो कौन सी एक्‍ट्रेस है, जो सबसे ज्‍यादा सस्‍टेनेबिलिटी को सपोर्ट करती है, तो आलिया भट्टा का नाम सबसे पहले लिया जा सकता है। आलिया भट्ट को जब नेशनल अवॉर्ड मिला था, तब उन्‍होंने अपनी वो साड़ी रिपीट की थी, जो उन्‍होंने अपनी खुद की शादी में पहनी थी। वहीं फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा की दिवाली पार्टी में आलिया ने अपना मेहंदी वाला लेहंगा कैरी किया, मगर दोनों ही आउटफिट को उन्‍होंने अलग अंदाज में कैरी किया ।

लहंगे के साथ एक्‍सपेरिमेंट और लुक को रीक्रिएट करने के विकल्‍प आपको बहुत सारे मिल जाएंगे। आप एक ही लहंगे के साथ कई तरह के लुक क्रिएट कर सकती हैं। आप इससे एथनिक और इंडोवेस्‍टर्न दोनों तरह के लुक पा सकती हैं। आप चोली के अंदाज को बदल कर या उसके साथ डिजाइनर ज्‍वेलरी पहन कर बहुत अच्‍छा लहंगा लुक पा सकती हैं।

जानह्वी कपूर

सस्‍टेनेबिलिटी का मतलब यह नहीं है कि अपने ही आउटफिट के साथ आप लुक को रीक्रिए कर लें। आप कुछ अलग भी कर सकती हैं। आप किसी विंटेज साड़ी, लहंगे या आउटफिट को रीक्रिए या रीस्‍ट्रक्‍चर करा सकती हैं। यह काम जान्‍हवी कपूर कई बार कर चुकी हैं। जानह्वी कपूर को कई बार उनकी मां श्रीदेवी की साड़ी को अलग-अलग अंदाज में कैरी किया है। यह काम सोनम कपूर भी हालही में कर चुकी हैं, जब उन्‍होंने अपनी मां सुनीता कपूर की शादी की घारचोला साड़ी पहनी थी।

ईशा अंबानी

article-20181234614251251912000

इस फहरिस्‍त में ईशा अंबानी का नाम भी शामिल है। पुराने कपड़ों में यादें छुपी होती हैं, इस बात से हम सभी सहम होंगे। इन यादों के लिए आप अपने नए और सबसे यादगर आउटफिट में अटैच करा सकती हैं। ईशा अंबानी ने भी अपनी मां नीता अंबानी की शादी के पल्‍लू को अपने ब्राइडल लहंगे दुपट्टे में अटैच कराया था। ऐसा आप भी कर सकती हैं। यामी गौतम, राधिका आपटे कुछ ऐसी एक्‍ट्रेसेस भी हैं, जिन्‍होंने अपने वेडिंग आउटफिट के लिए विंटेज साड़ी का चुनाव किया, जो उनकी दादी या नानी की थी।

सस्‍टेनेबिलिटी का महत्‍व

Wearing my mom’s 35 year old gharchola.. Thanks mama for lending me this sari and blouse, love raiding your closet..Do you know what a gharchola is and the significance of it Would love to know your an (1)

सेलिब्रिटी का सस्‍टे‍नेबिलिटी के लिहाज से अपनाए गए इस दृष्टिकोण से हम सीख सकते हैं कि कैसे अपने पुराने कपड़ों में नयापन जोड़कर आप नई यादें बना सकती है। चाहे वह किसी इवेंट में जाने का मौका हो या शादी का समारोह, हम अपने पुराने कपड़ों को न केवल दोहराकर, बल्कि उन्हें एक नए लुक में प्रस्तुत करके अपनी व्यक्तिगत शैली को विकसित कर सकते हैं।

इन सभी सेलिब्रिटीज के उदाहरण से यह स्पष्ट होता है कि फैशन सिर्फ दिखावे का नहीं होता, बल्कि यह एक सोच और दृष्टिकोण भी है। नीता अंबानी, आलिया भट्टा, जान्हवी कपूर, और अन्य सेलिब्रिटीज हमें यह सिखाती हैं कि सस्टेनेबिलिटी को अपनाना एक खूबसूरत तरीका है अपनी पहचान बनाने का।

हम भी अपनी शैली को नए रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं, पुराने कपड़ों को नया जीवन दे सकते हैं, साथ ही सस्टेनेबिलिटी की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। इस तरह, हम अपने फैशन को न केवल अपने लिए, बल्कि समाज और पर्यावरण के लिए भी बेहतर बना सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP