26 जनवरी पर पहनना है व्हाइट ट्रेडिशनल ड्रेस, तो इन बॉलीवुड हसीनाओं से लें स्टाइलिंग टिप्स

Outfit Ideas For Republic Day: अगर आप भी रिपब्लिक डे के मौके पर दिखना चाहती हैं बेहद खूबसूरत तो बॉलीवुड हसीनाओं की ये स्टाइलिंग टिप्स फॉलो कर सकती हैं।

Republic day  outfit ideas

Republic Day Outfit Ideas: भारत में 26 जनवरी को रिपब्लिक डे के मौके पर हर स्कूल, कोचिंग, कॉलेज और संस्थान में बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। हर जगह बड़े स्तर पर प्रोग्राम आदि का आयोजन होता है। लेकिन, इनसब के बीच महिलाओं की चिंता खास आउटफिट को लेकर होती है। महिलाएं अपने फैशन को फ्लॉन्ट करने का एक भी मौका छोड़ना नहीं चाहती हैं। ऐसे में अगर आप ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हैं और थोड़ा हटके दिखना चाहती हैं तो आप बॉलीवुड सितारों के आउटफिट से आइडियाज ले सकती हैं। तो चलिए जानते हैं गणतंत्र दिवस पर किस तरह के ट्रेडिशनल ड्रेस वियर करने से एलिगेंट लुक आएगा।

व्हाइट स्लीवलेस सूट में लगेंगी एलिगेंट

Madhuri Dixit sleeveless suit designs

गणतंत्र दिवस पर सबसे अलग दिखने के लिए आप चाहें तो माधुरी दीक्षित के स्टाइल में स्लीवलेस सूट कैरी कर सकती हैं। नेशनल फेस्टिवल के लिए ये ड्रेस काफी एक्साइटिंग और ट्रेडिशनल है। आप सोच रही होंगी इस ठंड के मौसम में भला स्लीवलेस सूट कौन पहनें। लेकिन, आप घर से तो जैकेट पहनकर जा सकती हैं। ऑफिस पहुंचते ही इसे उतार सकती हैं।

जेनेलिया की ये सूट भी रहेगी परफेक्ट

Genelia ethnic wear suit

जेनेलिया ने अनारकली सूट के साथ खुद को काफी अट्रैक्टिव फ्लॉन्ट कर रही हैं। ऐसे में अगर आप रिपब्लिक डे पर लाइट या व्हाइट कलर की कोई यूनिक ड्रेस सर्च कर रही हैं तो यहां से आइडिया ले सकती हैं। फंक्शन वाले दिन सबसे अलग और परफेक्ट लुक क्रिएट करने में आपके लिए बेस्ट रहेगा।

माधुरी दीक्षित से लें आइडिया

Madhuri Dixit style suit ideas

माधुरी दीक्षित आए दिन सोशल मीडिया पर पारंपरिक ड्रेस में अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। ऐसे में, रिपब्लिक डे पर रेडी होने के लिए आप उनके स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। यहां माधूरी ने थ्रेड वर्क किया हुआ सूट वियर किया है, जिसमें उन्होंने झुमके भी कैरी की हुई हैं। आप चाहें तो ऐसे सूट(आलिया कट कुर्ती डिजाइंस) के साथ झुमके या इयरिंग्स भी पेयर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंः दिखना है सबसे अलग तो इन टिप्स की मदद से कॉम्बिनेशन कर कुर्ती के साथ दुपट्टा करें वियर

आलिया की ये लुक भी रहेगी जबरदस्त

Alia bhatt in white elegant saree look

आलिया भट्ट की खूबसूरती हर किसी को इंप्रेस करती है। उनका वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक तक सबकुछ फैंस को काफी अट्रैक्ट करता है। ऐसे में अगर आप इस रिपब्लिक डे पर कुछ पारंपरिक ड्रेस पहनने की सोंच रही हैं तो आलिया स्टाइल ये व्हाइट साड़ी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Republic Day 2024: व्हाइट कुर्ती को इन तरीकों से भी किया जा सकता है स्टाइल, मिलेगा बेहतरीन लुक

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP