मौसम बदलते ही हम अपने वार्डरोब में बदलाव करने लगते हैं। ताकि लुक को उस अकॉर्डिंग अपडेट किया जा सके। वहीं लड़कियां फैशन ट्रेंड को काफी फॉलो करती हैं। उनको खुद को अपडेट रखना और स्मार्ट बनाना काफी पसंद होता है। ऐसे में यदि आपको भी अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो आप डेनिम स्कर्ट के संग कुछ स्टाइलिश क्रॉप टॉप को पेयर कर सकती हैं। इस ऑउटफिट को आप वेकेशन से लेकर पार्टी हर जगह स्टाइल कर सकती हैं। आप डेनिम स्कर्ट के संग किस तरह के ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। इन क्रॉप टॉप को आप डेनिम स्कर्ट के संग पहनने के बाद खुद को मॉडर्न टच दे पाएंगी। आइए के नजर डालते हैं अट्रैक्टिव क्रॉप टॉप डिजाइन्स पर जिनको आप पहनकर खुद को गर्ल गैंग में स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
डेनिम स्लीवलेस क्रॉप टॉप
डेनिम स्कर्ट के संग आप डेनिम फैब्रिक वाला स्लीवलेस क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। यह आपके लुक को क्लासी टच देगा। इस तरह के डीपनैक क्रॉप टॉप पहनने के बाद काफी स्मार्ट लगते हैं। इसको आप मैचिंग डार्क कलर की डेनिम स्कर्ट के संग पेयर करें। साथ में बालों को हाफ कर्ल करके ओपन करें और नेक में कोई फंकी चेन और इयररिंग्स कैरी करें। दोस्तों के संग यदि वेकेशन पर जा रही हैं तो यह लुक परफेक्ट रहेगा।
इस ऑउटफिट के संग आप व्हाइट कलर के स्नीकर शूज कैरी कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Indo western Outfits : न्यू लुक के लिए स्टाइल करें ये क्रॉप टॉप और प्लाजो सेट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
क्रिस क्रॉस हाल्टर नेक क्रॉप टॉप
अगर आप चाहती हैं कि गर्ल गैंग में आप एकदम अलग नजर आएं तो उसके लिए आप फोटो में नजर आ रहा क्रिस क्रॉस डिजाइन वाला हाल्टर नेक क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। यह काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। इनको आप वेकेशन से लेकर पार्टीज हर जगह पहन सकती हैं। इसके संग आप लाइट कलर की डेनिम स्कर्ट पहनें। साथ में पर्ल स्टड इयररिंग्स पेयर करें। साथ में हाई पोनी फ्रंट फ्लिक्स के साथ काफी क्यूट लुक देंगी।
इस ऑउटफिट के संग आप टॉप के मैचिंग कलर की हील्स कैरी करें।
प्रिंटेड फ्लोरल प्रिंट टॉप
गर्ल गैंग में लुक को फैशनेबल बनाने के लिए इस तरह का प्रिंटेड फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप स्टाइल करने। इस स्कर्ट के संग स्लिट वाली डार्क कलर की डेनिम स्कर्ट काफी गॉर्जियस नजर आएगी। इसके संग आप सिल्वर या गोल्डन कलर के हूप्स पहनें और हेयर स्टाइल को कर्ल करके हाफ टक करें। यह ऑउटफिट नाइट पार्टीज के लिए बेस्ट रहेगा। इसके संग आप ग्लॉसी मेकअप टच दें।
इस ऑउटफिट के संग वेजिस हील्स काफी अच्छा पेयर लगेगा।
ये भी पढ़ें: क्रॉप टॉप पहनने की हैं शौकीन, तो इन डिजाइन को जरूर करें ट्राई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit: myntra/Belliskey/FREAKINS/BAESD/DressBerry/Tokyo Talkies
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों