बाजार में लहरिया प्रिंट वाली साड़ियां 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं। हालांकि, इस कीमत में आने वाली लहरिया साड़ियां सामान्य होती हैं और इन पर कोई डिजाइनर वर्क नहीं होता है, लेकिन यदि आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक खूबसूरत साड़ी लुक चाहती हैं, तो इस बार केसरिया रंग की लहरिया साड़ी को ट्राई करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस साड़ी को स्टाइल करने के लिए आप कई तरीके अपनाकर अपने लुक को खास बना सकती हैं। सबसे पहले, इस साड़ी के साथ आप मैचिंग ब्लाउज का चयन करें और साड़ी को खूबसूरती से ड्रेप करें। इसके अलावा, आप इस साड़ी को स्टाइलिश बैंगल्स, झुमके और चूड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं। अपनी हेयरस्टाइल को भी ध्यान में रखें और एक आकर्षक हेयरडू चुनें, जो आपकी साड़ी के साथ मेल खाता हो। एक हल्का मेकअप और नैचुरल लुक भी इस साड़ी के साथ बहुत अच्छा लगेगा। इस तरह से आप अपनी लहरिया साड़ी के लुक को और भी आकर्षक और विशिष्ट बना सकती हैं। इसके अलावा भी कुछ स्टाइल टिप्स हैं, जिन्हें अपनाकर आप इंडिपेंडेंस डे पर केसरिया रंग की लहरिया साड़ी में विशेष लुक पा सकती हैं।
लहरिया साड़ी को व्हाइट शर्ट के साथ करें पेयरअप
लहरिया साड़ी को व्हाइट शर्ट के साथ पेयर करना एक शानदार फैशन चॉइस हो सकती है। व्हाइट शर्ट इस साड़ी के रंग और डिजाइन दोनों को बैलेंस कर देती है, जिससे आपका लुक और भी स्टाइलिश और आकर्षक बनता है। आप अपनी साड़ी के साथ एक स्लीवलेस या फुल स्लीव्स वाली व्हाइट शर्ट पहन सकती हैं, जो साड़ी की खूबसूरती को उभार देगी। इसके साथ आप सिंपल और एलिगेंट ज्वैलरी का चयन करें, जैसे छोटे झुमके या पतली चूड़ियां, ताकि ध्यान साड़ी पर केंद्रित रहे। इसके अलावा, एक हल्का मेकअप और सुलझे हुए हेयरस्टाइल के साथ आपका लुक पूरी तरह से तैयार होगा। इस संयोजन से आप किसी भी अवसर पर बेहतरीन और क्लासी लग सकती हैं।
लहरिया साड़ी के साथ डिजाइनर बेल्ट करें क्लब
लहरिया साड़ी के साथ डिजाइनर बेल्ट पहनना आपके लुक को एक नया और स्टाइलिश टर्न दे सकता है। एक खूबसूरत डिजाइनर बेल्ट साड़ी के रंग और डिजाइन को और भी आकर्षक बना सकती है, साथ ही यह आपकी कमर को शेप में लाने में मदद करेगी। आप इसके लिए एक शानदार एम्बेलिश्ड बेल्ट चुन सकती हैं जो साड़ी के रंग और पैटर्न के साथ मैच करती हो। इस बेल्ट को अपनी कमर पर सही से फिट करें, ताकि साड़ी का लुक अच्छा नजर आए। बेल्ट के साथ सिंपल ज्वैलरी और हल्का मेकअप आपके लुक को पूरी तरह से आकर्षक बना देंगे। इस तरह से आप लहरिया साड़ी को एक खास और आधुनिक ट्विस्ट के साथ पहन सकती हैं।
साड़ी के पल्लू पर तिरंगे के रंग की टैसल्स लगाएं
साड़ी के पल्लू पर तिरंगे के रंग की टैसल्स लगाना आपके लुक को एक खास और राष्ट्रीय स्पर्श दे सकता है। तिरंगे के रंग की टैसल्स (केसरिया, सफेद और हरे) पल्लू पर लगाकर आप स्वतंत्रता दिवस या अन्य विशेष अवसरों पर एक यूनिक और पारंपरिक लुक पा सकती हैं। ये टैसल्स साड़ी के पल्लू को सजाते हैं और इसे एक आधुनिक लेकिन पारंपरिक आकर्षण देते हैं। आप टैसल्स को पल्लू की किनारों पर या बीच में सजाकर अपनी साड़ी को एक खास लुक दे सकती हैं। इसके साथ साधारण ज्वैलरी और हल्के मेकअप का चयन करें ताकि टैसल्स का ध्यान पूरी तरह से आकर्षित हो सके और आपका लुक पूर्ण रूप से मनमोहक हो।
लहरिया साड़ी पर गोटा-पट्टी वर्क कराएं
लहरिया साड़ी पर गोटा-पट्टी वर्क करवाना आपकी साड़ी को एक शानदार और भव्य लुक दे सकता है। गोटा-पट्टी वर्क साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाता है और इसमें एक पारंपरिक लेकिन आधुनिक आकर्षण जोड़ता है। आप साड़ी के किनारों, पल्लू या बॉर्डर पर गोटा-पट्टी वर्क करा सकती हैं, जो साड़ी को और भी खास बना देगा। यह वर्क साड़ी की रंगत को और भी उभारता है और इसे किसी भी खास अवसर के लिए उपयुक्त बनाता है। इसके साथ में आपको साधारण ज्वैलरी और हल्का मेकअप रखना चाहिए, ताकि गोटा-पट्टी वर्क पूरी तरह से उभर सके और आपका लुक पूरी तरह से आकर्षक और सुरुचिपूर्ण हो।
सस्ती लहरिया साड़ी के साथ डिजाइनर ज्वेलरी पहनकर पाएं डिजाइनर लुक
सस्ती लहरिया साड़ी के साथ डिजाइनर ज्वेलरी पहनकर आप एक शानदार डिजाइनर लुक प्राप्त कर सकती हैं। कम कीमत वाली लहरिया साड़ी को डिजाइनर ज्वेलरी के साथ पेयर करके आप इसे नया लुक दे सकती हैं। आकर्षक और स्टाइलिश ज्वेलरी जैसे कि झुमके, चूड़ियां या एक खूबसूरत हार साड़ी के साधारण लुक को भी खास बना देती हैं। इस संयोजन से आप एक बेजोड़ और रॉयल लुक पा सकती हैं, जो किसी भी खास अवसर पर सभी का ध्यान आपकी ओर आकर्षित करेगा। ध्यान रखें कि ज्वेलरी के चयन में साड़ी के रंग और डिजाइन के साथ तालमेल रखें, ताकि आपका लुक पूरी तरह से संतुलित और आकर्षक नजर आए। हल्के मेकअप और सुलझे हुए हेयरस्टाइल के साथ यह लुक और भी बेहतर लगेगा।
अगर आपको ऊपर बताए गए स्टाइल टिप्स पसंद आए हों तो आपको एक बार इन्हें जरूर ट्राई करना चाहिए। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों