Strap Blouse Designs: परफेक्‍ट समर साड़ी लुक चाहिए तो आपको भी स्‍ट्रैप ब्‍लाउज के ये डिजाइंस ट्राई करने चाहिए

स्‍ट्रैप ब्‍लाउज के साथ आप साड़ी को किस तरह से स्‍टाइल कर सकती हैं, चलिए हम आपको इस आर्टिकल में कुछ स्‍टाइलिंग टिप्‍स बताते हैं। 

strap blouse designs for perfect summer saree look pics

साड़ी के साथ एक खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन का मिलना वास्तव में आपके लुक को बहुत खास बना सकता है। साड़ी के डिजाइन के साथ-साथ ब्लाउज का डिजाइन भी अब महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण हो चुका है। ब्लाउज के डिजाइन में वी, यू, स्लीवलेस और डोरी जैसे कई प्रकार के डिजाइन होते हैं। मगर जब बात ग्‍लैमरस ब्‍लाउज डिजाइन की आती है तो स्‍ट्रैप ब्‍लाउज का नाम जहन में सबसे पहले आता है। क्या आपको स्ट्रैप ब्लाउज पसंद हैं? यदि हां, तो आप भी यहां पर स्‍ट्रैप ब्‍लाउज के डिजाइंस और उन्‍हें साड़ी के साथ स्‍टाइल करने के टिप्‍स जान सकती हैं।

बेल्‍ट स्‍ट्रैप ब्रालेट ब्‍लाउज डिजाइन

साड़ी को मॉर्डन टच देने के लिए आप लेदर या फैब्रिक की बेल्‍ट वाले स्‍टैपी ब्‍लाउज पहन सकती हैं। आप इस तरह के ब्‍लाउज को पैडेड बनवाएं या फिर आप स्टिक ऑन्‍स के साथ इन्‍हें कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज के साथ ज्‍यादा हैवी साड़ी कैरी न करें। यह ब्‍लाउज डिजाइंस आमतौर पर शिफॉन, जॉर्जेट या फिर ऑर्गेंजा साड़ी के साथ अच्‍छे लगते हैं।

bralette blouse designs

नूडल्‍स स्‍ट्रैप ब्‍लाउज डिजाइन

जिस ब्‍लाउज में नूडल्‍स की तरह पतली स्‍ट्रैप हो उसे नूडल्‍स स्‍ट्रैप ब्‍लाउज कहा जाता है। आप इस तरह के ब्‍लाउज को किसी भी तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। बस इसे तरह के ब्‍लाउज में स्‍ट्रैप्‍स को मैनेज करना आसान नहीं होता है। इसलिए आपको इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि आपको इस तरह के ब्‍लाउज में स्‍ट्रैप्‍स को टेप या पिन से सिक्‍योर करें।

स्‍पैगिटी स्‍ट्रैप ब्‍लाउज डिजाइन

जिस ब्‍लाउज में नूडल्‍स से मोटी चौड़ाई की स्‍ट्रैप होती है तो इस तरह के ब्‍लाउज को स्‍पैगिटी कहते हैं। आप इस तरह के ब्‍लाउज के साथ हैवी और लाइट किसी भी वेट की साड़ी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज को कैरी करना आसान होता है और इसे आप किसी भी पार्टी में या अन्‍य अवसर पर पहन सकती हैं।

simple sequin blouse designs new

डबल स्‍ट्रैप ब्‍लाउज डिजाइन

डबल स्‍ट्रैप ब्‍लाउज डिजाइन भी बहुत लोकप्रिय हैं। इस तरह के ब्‍लाउज को कैरी करना आसान होता है और इन्‍हे आप सिंपल और डिजाइनर दोनों तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। आप इस तरह के ब्‍लाउज को किसी अच्‍छे टेलर से स्टिच भी करा सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP