Kurti Designs : कैजुअल लुक के लिए स्टाइल करें ये स्लिट कुर्ती, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

कैजुअल लुक के लिए आप इस तरह की स्लिट कुर्ती स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह की कुर्ती में आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।  

slit kurti designs for casual

कुर्ती कई सारे मौकों पर पहन सकती हैं। इस तरह के आउटफिट में जहां आप खूबसूरत नजर आती हैं तो वहीं आपका लुक स्टाइलिश नजर आता है। वहीं अगर आप कैजुअल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की स्लिट कुर्ती स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती कैजुअल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं और इस तरह की कुर्ती में आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।

जॉर्जेट फ्रंट स्लिट कुर्ती

Georgette Front Slit Kurti

इस तरह की जॉर्जेट फ्रंट स्लिट कुर्ती कैजुअल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इस तरह जॉर्जेट फ्रंट स्लिट कुर्ती आप जींस के साथ वियर कर सकती हैं। यह कुर्ती आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकती हैं।

इस तरह की जॉर्जेट फ्रंट स्लिट कुर्ती के साथ डेनिम की जींस साथ ही फुटवियर में मोजरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

साइड स्लिट डिजाइनर कुर्ती

side slit designer kurti

न्यू लुक के लिए आप इस तरह की साइड स्लिट डिज़ाइनर कुर्ती वियर कर सकती हैं। यह कुर्ती रेयान फैब्रिक और फ़ॉइल फ्रंट डिजाइन में है। वहीं इस तरह की कुर्ती न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस तरह की कुर्ती को आप बाजार या फिर ऑनलाइन प्लेटफार्म से 1500 रुपये में खरीद सकती हैं।

इस कुर्ती में अपना लुक कंप्लीट करने के लिए आप फुटवियर में हील्स या जूती वियर कर सकती हैं साथ ही ज्वेलरी में आप झुमके इस आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

स्लीवलेस कुर्ती

sleevless kurti

इस तरह की स्लीवलेस कुर्ती भी आप कैजुअल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इस कुर्ती में एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है साथ ही रेयान फैब्रिक में है

इस कुर्ती के साथ आप फुटवियर में मोजरी वियर कर सकती हैं साथ ही चूड़ी आप इस आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Kalidaar Salwar Suit Designs: कलीदार सलवार-सूट के ये डिजाइंस हैं नए, देखें तस्वीरें

अगर आपको ये स्लिट कुर्ती के डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit-fcity, treevesto, flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP