Sleeves Designs For Fat Arms: मोटे और छोटे हाथों के लिए 5 कुर्ती स्‍लीव्‍ज डिजाइंस देखें

कुर्ती में स्‍टाइलिश और बिंदास लुक पाने के लिए आपको अपनी स्‍लीव्‍ज डिजाइंस पर फोकस करना चाहिए। खासतौर पर अगर आपकी बाजुएं बहुत मोटी हैं, तो उन्‍हें पतला दिखाने वाली स्‍लीव्‍ज का चुनाव करना चाहिए। 
image

कई बार हमारे शरीर के बनावट हमारे फैशन में बाधा बन जाती है। अब मोटी बाजुओं को ही ले लीजिए। बाजुओं के फैट को छुपाने के लिए हमें एक सही स्‍लीव्‍ज का चुनाव करने में बहुत दिक्‍कत आती है। खासतौर पर अगर हम कुर्ती के लिए स्‍लीव्‍ज डिजाइंस ढूंढ रहे होते हैं, तो यह दिक्‍कते और भी ज्‍यादा बढ़ जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी लेटेस्‍ट स्‍लीव्‍ज डिजाइंस दिखाएंगे, जो आपकी मोटी बाजुओं को पतला और लंबा दिखा सकती हैं।

मोटी बाजू के लिए 5 Latest Sleeves Designs

सबकी शारीरिक संरचना अलग-अलग होती है। किसी के हाथ पतले होते हैं, तो किसी के मोटे। मोटे हाथों के साथ सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत आती है कि उसकी चर्बी को स्‍लीव्‍ज के जरिए कैसे छुपाया जाए। ऐसे में अगर आप कुर्ती के लिए स्‍टाइलिश स्‍लीव्‍ज डिजाइंस की तलाश में हैं, तो आपको एक बार इन 5 लेटेस्‍ट स्‍लीव्‍ज डिजाइंस पर जरूर गौरफरमाना चाहिए।

kurti sleeves options

लेस वर्क बेल स्‍लीव्‍ज

लेस का काम आजकल बहुत ज्‍यादा पॉपुलर हो रहा है और इस तरह का वर्क यदि स्‍लीव्‍ज में हो तो किसी का भी फोकस पूरी तहर से स्‍लीव्‍ज की डिजाइन पर चला जाता है। इससे हाथों की चर्बी और साजइज, दोनों कवर हो जाते हैं। जहां एक तरफ हाथ पतले लगते हैं, वहीं उसकी लंबाई भी जादा लगने लगती हैं।

top 5 sleeves designs for fat arms

कटवर्क विद रिबन स्‍लीव्‍ज

कटवर्क स्‍लीव्‍ज का ट्रेंड काफी पुराना है, मगर इसमें आपको लगातार नई-नई डिजाइंस और पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। आप इसमें लेस वर्क और रिबन भी एड करा सकती हैं, आपको बता दें कि जितना क्रिएटिव आप स्‍लीव्‍ज को बनाएंगे, उतने ही आपके हाथ पतले नजर आएंगे। इतना ही नहीं, इससे आपकी कुर्ती को भी स्‍टाइलिश लुक मिल जाएगा। खासतौर पर अगर आप शॉर्ट कुर्ती में इस तरह की स्‍लीव्‍ज बनवाएंगी, तो वह बेहद फैंसी और कूल नजर आएगी।

latest sleeves designs pictures

एम्‍ब्रॉयडरी वाली स्‍लीव्‍ज

आजकल पूरी कुर्ती प्‍लेन होती है और बस स्‍लीव्‍ज में हैवी एम्‍ब्रॉयडरी वर्क होता है। ऐसी स्‍लीव्‍ज भी उन महिलाओं के लिए अच्‍छी होती है, जिने आर्म्‍स में फैट होता है। इसलिए आपको अपनी कुर्ती के लिए स्‍लीव्‍ज डिजाइंस की तलाश है तो एक बार इस तरह की स्‍लीव्‍ज को ट्राई करके देखें। आपको अपने आप ही महसूस होगा कि आपके हाथ पतले लग रहे हैं।

fat arms sleeves designs

डिजाइनर नेट वाली स्‍लीव्‍ज

डिजाइनर नेट वाले फैब्रिक्‍स आपको बाजार में खूब मिल जाएंगे। आप अगर अपने लिए कोई कुर्ती बनवा रही हैं, तो आपको अपने फैब्रिक से मैच करते हुए एक डिजाइनर नेट फैब्रिक खरीदना चाहिए। इसे आप हाफ स्‍लीव्‍ज में लगवा सकती हैं। इस तरह की स्‍लीव्‍ज में आप स्‍ट्रेट और फैंसी कटवर्क स्‍लीव्‍ज बनवा सकती हैं। ऐसी कुर्तियों में भी केवल नेकलाइन, स्‍लीव्‍ज और हेम लाइन पर वर्क होता है, जो कुर्ती को एलिगेंट लुक देता है।

sleeves designs for short hands

थ्रेड वर्क स्‍लीव्‍ज

थ्रेड वर्क का फैशन 90 के दशक से है और आज भी उतना ही पसंद किया जा रहा है, जितना कि पहले किया जाता था। अगर आप चाहती हैं कि कुर्ती की स्‍लीव्‍ज में आपको सिंपल सोबर काम चाहिए है, तो आपको थ्रेड वर्क करवाना चाहिए। इसमें आपको एक नहीं कई विकल्‍प और डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी। इससे भी आपके हाथों की मोटाई छुपती है और हाथ लंबे भी लगते हैं।

तो अगली बार जब भी आप कुर्ती डिजाइन करवाने का सोच रही हों और अपनी मोटी-छोटी बाजुओं को फिट दिखाने के लिए लेटेस्‍ट स्‍लीव्‍ज डिजाइंस की तलाश कर रही हों, तो आपको एक बार ऊपर दिखाए गए विकल्‍पों के बारे सोचना चाहिए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP