50 की उम्र के बाद भी नजर आएंगी ग्‍लैमरस, ब्‍लाउज की ये डिजाइंस करें ट्राई

उम्र के किसी भी पड़ाव पर आप साड़ी में ग्‍लैमरस नजर आ सकती हैं। इसके लिए आपको सही ब्‍लाउज डिजाइन का चुनाव करना होगा। चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ स्‍टाइलिश स्‍लीवलेस ब्‍लाउज डिजाइंस दिखाते हैं। 

sleevless blouse designs at age  new

गर्मियों का मौसम हो या फिर सर्दियों का साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जिसे हर मौसम में कैरी किया जा सकता है। हां, हर मौसम के हिसाब से साड़ी को कैरी करने का अंदाज जरूर बदल जाता है।

आजकल समर सीजन चल रहा है और इस मौसम में साड़ी में ग्‍लैमरस नजर आने के लिए आप केवल साड़ी के फैब्रिक पर ही नहीं बल्कि साड़ी के ब्‍लाउज पर भी फोकस कर सकती हैं।

इस मौसम के लिए स्‍लीवलेस ब्‍लाउज सबसे बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकते हैं। मगर उम्र बढ़ने के साथ ही महिलाओं में इस बात की हिचकिचाहट आ जाती है कि वे साड़ी के ब्‍लाउज को जितना सिंपल रखेंगी उतना ही उनके लुक्‍स के लिए बेहतर होगा। मगर ऐसा नहीं है।

आप 30 वर्ष की हों या फिर 50 वर्ष की स्‍लीवलेस ब्‍लाउज आप किसी भी उम्र में कैरी कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ 50 प्‍लस एक्‍ट्रेसेस के स्‍लीवलेस ब्‍लाउज लुक्‍स दिखाएंगे, जिन्‍हें आप भी स्‍टाइलिश अंदाज में कैरी करके ग्‍लैमरस लुक पा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

blouse designs for elder women

भाग्‍यश्री स्‍लीवलेस ब्‍लाउज डिजाइन

भाग्‍यश्री भी 50 की उम्र पार करने के बाद भी अपनी ऐज से कम नजर आती हैं और उनके फैशनेबल अंदज को महिलाओं के बीच में काफी पसंद किया जाता है।

भाग्‍यश्री के साड़ी लुक्‍स काफी पॉपुलर हैं। खासतौर पर उनके स्‍लीवलेस ब्‍लाउज डिजाइंस हर उम्र की महिला को भाते हैं। इस तस्‍वीर में भी उन्‍होंने हॉल्‍टर नेकलाइन वाला डिजाइनर स्‍लीवलेस ब्‍लाउज पहना है।

अगर आपके शोल्‍डर ज्‍यादा ब्रॉड नहीं हैं, तो आप भी इस तरह का ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं और साड़ी में यूथफुल लुक पा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-बैक ब्लाउज के ये डिजाइंस जो आपके लुक में लगा देंगे चार चांद

 plus women blouse designs

माधुरी दीक्षित स्‍लीवलेस ब्‍लाउज डिजाइन

माधुरी दीक्षित कल भी लोगों की दिलों की धड़कन में थीं और आज भी उनके नए-नए अंदाज देख कर लोगों का दिल तेजी से धड़कना शुरू हो जाता है।

माधुरी केवल वेस्‍टर्न ही नहीं बल्कि एथनिक लुक में भी कमाल की नजर आती हैं। खासतौर पर उनके साड़ी लुक्‍स बहुत ही कमाल के होते हैं। आप इस तस्‍वीर में ही देख सकती हैं कि कैसी माधुरी ने डिजाइनर साड़ी के साथ कोल्‍ड शोल्‍डर ब्‍लाउज कैरी किया हुआ है।

इस तरह के बलाउज आप भी अपनी किसी डिजाइनर साड़ी के साथ पहन सकती हैं। आपको बता दें कि इस तरह से अगर आप खुद को स्‍टाइल करती हैं तो अपनी उम्र से कम भी नजर आएंगी।

blouse design guide for ladies

तब्‍बू स्‍लीवलेस ब्‍लाउज डिजाइन

तब्‍बू बेशक उम्र के 50वें पड़ाव को पार कर चुकी हों, मगर जो चार्म पहले उनके चेहरे पर नजर आता था वही आज भी नजर आता है। तब्‍बू आज भी बेहद ग्‍लैमरस दिखती हैं और बेस्‍ट बात तो यह है कि उनका फैशन सेंस आज की जनरेशन की एक्‍ट्रेसेस को भी मात देता है।

तब्‍बू वेस्‍टर्न लुक में तो कमाल की नजर आती ही हैं, मगर साड़ी लुक में भी तब्‍बू को देखकर आपकी निगाहें उन पर टिक जाएंगी। इस तस्‍वीर में तब्‍बू ने साड़ी के साथ जो ब्‍लाउज डिजाइनर कैरी किया है वह स्‍लीवलेस होने के साथ ही बैकलेस भी है। अगर आप चाहें तो इस उम्र में भी खुद को फिट रख कर किस भी तरह की डिजाइन वाला ब्‍लाउज साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

blouse designs of  bollywood actress aged

नीलम कोठारी स्‍लीवलेस ब्‍लाउज डिजाइन

डिजाइनर क्रिस-क्रॉस नेकलाइन वाला ब्‍लाउज, जो आप इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस नीलम कोठारी को कैरी किए हुए देख रही हैं, वैसा ही ब्‍लाउज आप भी अपने लिए रीक्रिएट करा सकती हैं। आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइनर और स्‍टाइलिश पैटर्न वाली साड़ी आ रही हैं। ऐसी साडि़यों के साथ डिजाइनर ब्‍लाउज पहने जाएं तो उनका लुक और भी निखरकर सामने आता है।

आप इस तरह के ब्‍लाउज रेडीमेड भी खरीद सकती हैं और किसी अच्‍छे से टेलर से स्टिच भी करा सकती हैं।

older women blouse design ideas

नीना गुप्‍ता स्‍लीवलेस ब्‍लाउज डिजाइन

नीना गुप्‍ता उम्र के इस पड़ाव पर भी बेहद ग्‍लैमरस नजर आती हैं। उनके फैशनेबल लुक्‍स को देख कर कोई भी उनसे इंस्‍पायर हो सकता है। खासतौर पर उनका साड़ी कैरी करने का स्‍टाइलिश अंदाज हर किसी को भाता है। नीना गुप्‍ता की साड़ी ही नहीं बल्कि उनके ब्‍लाउज डिजाइंस भी आपका ध्‍यान आकर्षित कर सकते हैं।

इस तस्‍वीर में भी नीना ने शीर फेब्रिक लुक वाली साड़ी के साथ डीप वी-नेकलाइन और चौड़ी स्‍लीवलेस स्‍ट्रैप वाला ब्‍लाउज कैरी किया है। इस तरह के ब्‍लाउज डिजाइन को आप भी कैरी कर सकती हैं। आप सिल्‍क, कॉटन या जॉर्जेट किसी भी तरह की साड़ी के साथ इस तरह का ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP