trendy saree blouse ideas

Sleevless Blouse Designs: सहेली की शादी में सिंपल साड़ी के साथ स्‍लीवलेस ब्‍लाउज के ये डिजाइंस कैरी कर, सभी का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं आप

सहेली की शादी में सिंपल साड़ी के साथ पाएं स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक। जानिए लेटेस्ट स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइंस जैसे डीप नेक, हाल्टर नेक, बोट नेक, मिरर वर्क और बैकलेस स्टाइल, जो आपको देंगे मॉडर्न और एलीगेंट लुक। शादी या पार्टी में सबका ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए जरूर ट्राई करें ये ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइंस।
Editorial
Updated:- 2025-12-27, 10:00 IST

शादी का सीजन हो और आपकी सबसे करीबी सहेली की शादी आने वाली हो, तो तैयारियों का जोश अलग ही होता है। हर लड़की चाहती है कि वह अपनी फ्रेंड की शादी में सबसे खूबसूरत और फैशनेबल नजर आए। अगर आप साड़ी पहनने की सोच रही हैं, लेकिन अपने साड़ी लुक को कुछ मॉडर्न ट्विस्ट देना  चाहती हैं, तो आपके लिए स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइंस बेस्ट ऑप्शन हैं। साड़ी अपने आप में एक ग्रेसफुल आउटफिट है, और जब इसके साथ ट्रेंडी ब्लाउज पहना जाए, तो साड़ी  लुक और भी ज्यादा क्लासी व आकर्षक लगने लगता है।

आजकल स्लीवलेस ब्लाउज का फैशन फिर से ट्रेंड में है। बॉलीवुड से लेकर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स तक, हर कोई साड़ी सांग स्‍लीवलेस ब्‍लाउज पहना दिख जाएगा। आप स्‍लीवलेस ब्‍लाउज किसी भी तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। फिर चाहे साड़ी सिल्क हो, जॉर्जेट, शिफॉन या ऑर्गेंजा हो,  हर फैब्रिक की साड़ी के साथ स्‍लीवलेस ब्‍लाउज स्टाइलिश और एलीगेंट दिखता है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे शानदार और लेटेस्ट स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइंस के बारे में, जो आप अपनी फ्रेंड की शादी में कैरी कर सकती हैं।

1. डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज (Deep Neck Sleeveless Blouse)

अगर आप बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट रहेगा। यह ब्लाउज डिजाइन फ्रंट और बैक दोनों से डीप होता है। जिससे आपके लुक में सेंसुअलिटी और एलीगेंस दोनों ही झलकता है। आप इसे शिफॉन या नेट साड़ी के साथ पहनती हैं, तो शादी में सभी का ध्‍यान आपकी ओर आकर्षित हो सकता है। 

स्टाइल टिप: इसके साथ हल्के डायमंड या पर्ल इयररिंग्स पहनें और बालों को बन या सॉफ्ट वेव्स में रखें।

deep neck blouse

2. हाल्टर नेक ब्लाउज (Halter Neck Blouse)

हाल्टर नेक ब्लाउज उन महिलाओं के लिए है जो अपने कंधों को हाइलाइट करना चाहती हैं। यह डिजाइन सिंपलसिटी और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। अगर आप किसी दिन के फंक्शन में शामिल हो रही हैं, जैसे मेहंदी या हल्दी सेरेमनी, तो यह ब्लाउज बेहद सुंदर लगेगा।

स्टाइल टिप: हल्के मेकअप और फूलों के गजरे के साथ यह लुक आपको देसी और मॉडर्न दोनों ही वाइब देगा।

यह भी पढ़ें- Off Shoulder Blouse Trend: ट्रेंड में हैं इस तरह के ऑफ शोल्डर ब्लाउज, हर तरह की साड़ी को देंगे परफेक्ट लुक

Halter Neck Blouse

3. बोट नेक स्लीवलेस ब्लाउज (Boat Neck Sleeveless Blouse)

अगर आप एलीगेंट और क्लासी लुक चाहती हैं, तो बोट नेक ब्लाउज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह डिजाइन खासतौर पर उन महिलाओं पर बहुत अच्छा लगता है जिनका फेस स्ट्रक्चर थोड़ा लंबा या ओवल शेप में है। बोट नेक ब्लाउज जॉर्जेट या सिल्क साड़ी के साथ पहनें और एक मिनिमलिस्टिक ज्वेलरी के साथ अपने लुक को कंप्‍लीट करें। 

स्टाइल टिप: इसके साथ स्लीक बन या लो पोनीटेल स्टाइल करें ताकि नेकलाइन उभरकर दिखे।

Boat Neck Sleeveless Blouse

4. बैकलेस स्लीवलेस ब्लाउज (Backless Sleeveless Blouse)

अगर आप अपने लुक में थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो बैकलेस ब्लाउज आजमाएं। यह डिजाइन पार्टी या रिसेप्शन के लिए एकदम परफेक्ट है। इसमें डोरी या हुक्स के साथ ट्रेंडी बैक पैटर्न होते हैं जो पूरे आउटफिट को ग्लैमरस टच देते हैं।

स्टाइल टिप: इसके साथ हाइलाइटर और बैक पर थोड़ा शिमर लगाएं ताकि जब आप मुड़कर देखें, तो सबकी निगाहें आप पर टिक जाएं।

Backless Sleeveless Blouse

5. कॉलर स्टाइल स्लीवलेस ब्लाउज (Collar Style Blouse)

अगर आप अपने लुक में थोड़ा फ्यूजन स्टाइल लाना चाहती हैं, तो कॉलर नेक ब्लाउज को ट्राई करें। यह डिजाइन पारंपरिक साड़ी को भी मॉडर्न टच दे सकता है। खासकर ऑफिस वेडिंग या फ्रेंड की एलीगेंट फंक्शन पार्टी के लिए यह लुक बेहतरीन है।

स्टाइल टिप: स्लीक हेयरस्टाइल और बोल्ड लिपस्टिक के साथ यह ब्लाउज आपको एक बॉस लेडी की तरह कॉन्फिडेंट लुक देगा।

यह भी पढ़ें- Blouse बनवाते वक्त ट्राई करें इस तरह के Sleeves डिजाइन, देंगे डिफरेंट लुक

Collar Style Blouse

अगर आपकी फ्रेंड की शादी आने वाली है, तो अब आपको आउटफिट को लेकर उलझने की जरूरत नहीं। सिंपल साड़ी के साथ इन स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइंस में से कोई भी ट्राई करें। आखिरकार, जब बात सहेली की शादी की हो, तो आपका लुक भी तो सबका ध्यान खींचने वाला होना चाहिए। यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।